पेट्रोल से भरा टैंकर खाई में गिरा चालक की हुई मौत ,परिचालक हुआ घायल



ऋषिकेश, 25 मई । ऋषिकेश उत्तरकाशी राष्ट्रीय राज मार्ग पर थाना नरेंद्र नगर अंतर्गत एक पेट्रोल से भरे टैंकर के खाई में गिर जाने के बाद चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि परिचालक घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची और आपदा प्रबंधन की टीम ने अपना अभियान प्रारंभ कर दिया है। पुलिस चौकी प्रभारी प्लासडा उप निरीक्षक शिवराम ने बताया कि गुरुवार की तड़के 4:15 बजे राहगीरों ने सूचना दी कि गुज्जर डेरे के पास व्यूप्वाइंट हाईवे पर नरेंद्र नगर से ऋषिकेश की ओर एक पेट्रोल का टैंकर हाईवे पर सड़क किनारे खाई में गिर गया है, सूचना पर चौकी प्रभारी प्लासडा उप निरीक्षक शिवराम मौके पर पहुंचे ,और मौके से उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराते हुए तत्काल 108 एंबुलेंस व एसडीआरएफ टीम को कंट्रोल रूम के माध्यम से घटना से अवगत कराया , जिन्होंने घटनास्थल पर घायलवस्था में एक व्यक्ति सूरज कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम ढंगधार थाना यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल पौड़ी उम्र 26 वर्ष मिला, जिसने पूछताछ में बताया कि हम लोग पेट्रोल टैंकर नं UK08cB- 6300को लेकर टिहरी जा रहे थे। कि अचानक हमारे साथी टैंकर चालक भूपेंद्र शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी ग्राम जलाबपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी थाना गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष को नींद की झपकी आ जाने के कारण टैंकर डिसबैलेंस हो गया और वह किनारे लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में गिर गया। लेकिन उससे पहले ही मैं खिड़की खोल कर बाहर कूद गया।

घायल सूरज कुमार उपरोक्त को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को सरकारी अस्पताल नरेंद्र नगर भिजवाया गया, और मौके पर उपस्थित आई एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू कर टैंकर चालक भूपेंद्र शर्मा उपरोक्त को खाई से बाहर निकाला गया। जो लगभग मृत अवस्था में मिला उसे भी सरकारी हॉस्पिटल ऋषिकेश देहरादून मोर्चरी 108 एंबुलेंस के माध्यम से भिजवाया गया मृतक व घायल के परिवारजनों को सूचित किया गया है । व इस संबंध में उच्च अधिकारी गणों को अवगत कराया गया और मामले की जांच की जा रही है।

टिहरी मे पिकअप यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गिरी खाई में, 5 लोगों की मौके पर ही हुई मृत्यु , 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल



ऋषिकेश  9 जून।  टिहरी जिले के थाना घनसाली में घुत्तु रोड पर पोखर के पास एक पिक अप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार यात्रियों में से 5 यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई वह तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आज दोपहर थाना घनसाली द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि घुत्तु रोड पर पोखर के पास एक पिकअप वाहन (वाहन संख्या UK14TA- 0932)अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से करीबन 100 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम HC संजय नेगी रेस्क्यू उपकरणों के साथ  तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 08 लोग सवार थे जिनमे से 03 लोग 1. चालक बचन सिंह, निवासी बूटवा,2. विजय राम पुत्र केवल राम,
3. राजेन्द्र सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी सौड़ घायल हो गए

ओर 05 लोगों  1. प्रताप सिंह पुत्र भगवान सिंह, उम्र- 44 वर्ष, निवासी – सौड़ पट्टी,2. लक्ष्मी प्रसाद पुत्र ब्रह्मीदत्त, उम्र- 65 वर्ष,
3. गुणानंद पुत्र चिंतामणि, 65 वर्ष, 4. हेमा देवी पत्नी चंदर सिंह, 50 वर्ष, निवासी- सौड़,5. बिहारीलाल पुत्र शयोला लाल, 65 वर्ष,की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी ।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए तीनों घायलों को निकालकर उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया व 05 मृतकों के शव बॉडी बैग व स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किये।