Advertisement

प्रयागराज महाकुम्भ में संगम स्नान हेतु देशभर से भक्त एवं श्रद्धालु श्री जयराम आश्रम शिविर पहुँच ले रहे ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज का आशीर्वाद


प्रयागराज 26 जनवरी। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्री जयराम आश्रम का भी शिविर का आयोजन किया गया है। महाकुम्भ में संगम स्नान हेतु देशभर से आश्रमीय भक्त एवं श्रद्धालु शिविर पहुँच रहे हैं। 

षटतिला एकादशी पर श्री जयराम आश्रम शिविर प्रयागराज में विविध धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए । आश्रम के ब्रह्म स्वरूप ब्ह्मचारी महाराज के सान्निध्य में रोजाना प्रातः से ही हवन, पूजन के साथ शिविर में अनवरत चल रहे अन्नक्षेत्र की भी व्यवस्था की जा रही है। संस्था के सदस्य  राहुल गोयल (सपरिवार), बृजमोहन गर्ग आदि भक्तों ने इस सेवा कार्य में सहयाेग किया गया । 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध कथाव्यास पूज्य  रमेश भाई ओझा ने श्री जयराम आश्रम शिविर में p आश्रम के ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज  से मुलाकात की। राज्यसभा सदस्य  प्रमाेद तिवारी ने भी शिविर पहुँचकर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज से आशीर्वाद लिया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *