भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में मनाया जन्मदिन, माँ गंगा में दुग्धाभिषेक कर उनके दीर्घायु जीवन की करी कामना



ऋषिकेश 02 दिसम्बर 2023। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी  अनिल बलूनी  का भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में जन्मदिन मनाया।

इस मौके पर माँ गंगा में दुग्धाभिषेक कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई। साथ ही मिष्ठान खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी गयी।

शनिवार को साईं घाट स्थित गंगा तट पर एकत्र कार्यकताओं को सम्बोधित कर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कुशल और प्रेरक नेतृत्व में पार्टी निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है। वह कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी राय लेते है, यही उनकी खासियत है।

डॉ अग्रवाल ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी  अनिल बलूनी को भी जन्मदिन पर बधाई दी। कहा कि अनिल बलूनी का मार्गदर्शन सदैव उत्तराखंड को मिलता है, उनका मार्गदर्शन से राज्य को अनेक सौगातें मिली हैं।

इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने माँ गंगा से श्री नड्डा और  बलूनी  के सदा स्वस्थ और दीर्घायु रहने की भी कामना की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, मडल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, मण्डल महामंत्री पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, जितेंद्र अग्रवाल, मनोज ध्यानी, चेतन शर्मा, राधे जाटव, अनिल ध्यानी, मेजर गोविंद सिंह रावत, रमेश अरोड़ा, राजपाल ठाकुर, पार्षद प्रदीप कोहली, पूर्व पालिका अध्यक्ष शम्भू पासवान, विनोद भट्ट, रूपेश गुप्ता, जिला कार्यालय प्रभारी देवदत्त शर्मा, भावना किशोर गौड़, सुरेंद्र कक्कड़, सुधा असवाल, रीता गुप्ता, राजबाला पाल, गुड्डी कालूड़ा, निवेदिता सरकार, आशा शुक्ला, रुचि जैन, संगीता, रेखा चौबे, अभिनव पाल, राकेश पाल, गोपाल सती, रंजन अंथवाल, शशि मिश्रा, अविनाश भारद्वाज, मोहित, रोशन, कृष्णा, रवि, माहिर रवि कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

होटल में ठहरे युवकों की रिजॉर्ट के मालिक और कर्मचारियों से हुई मारपीट के बाद मामला पहुंचा थाने



ऋषिकेश, 0 2 दिसम्बर। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत एक टूरिस्ट पैलेस में शुक्रवार की रात को श्यामपुर ऋषिकेश के ठहरे कुछ युवकों की मालिक और होटल कर्मचारियों से हुई मारपीट के बाद मामला थाने पहुंच गया है।

थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि मामला शुक्रवार की देर रात का है जहां श्यामपुर के कुछ युवक टूरिस्ट पैलेस में ठहरे थे ,जहां गेस्ट हाउस के मालिक, कर्मचारियों और युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और उस के  दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।

जिसके बाद मामला थाने में आ गया है। जहां कुछ लोगों ने तहरीर दी है,जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

एड्स जागरूकता में युवा वर्ग निभाये अहम भूमिका – कर्नल आलोक गुप्ता विश्व एड्स दिवस पर उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन, छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक, भ्रांतियों से दूर रहने की दी जानकारी,



देहरादून 1 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस पर उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति व स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक राज्य स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।

दून मेडिकल कॉलेज अस्तपाल ओ०पी०डी० बिल्डिंग सभागार में आयोजित गोष्ठी में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि एड्स संक्रमण के कई कारण हो सकते हैं। इसलिए एड्स संक्रमित व्यक्तियों को सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित करना चाहिए और उन्हें प्रेम व सम्मान देना चाहिए। इस साल विश्व एड्स दिवस की थीम ष्लैट कम्युनिटी लीडष् है। राज्य स्तरीय गोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्नल आलोक गुप्ता एस०एच०ओ० कैन्ट, देहरादून, थे।

उक्त कार्यक्रम में विषिष्ठ अतिथि के तौर पर डा० अनुराग अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, डा० नारायण जीत, एच०ओ०डी० मेडिसिन राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, पवन कुमार कोठारी जेलर, डिस्ट्रिक जेल देहरादून, डा० विशाल धीमान एडिशनल प्रोफेसर एम्स ऋषिकेश एवं डा० अजय कुमार, अपर परियोजना निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि कर्नल आलोक गुप्ता एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद मंच पर आसीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

अपर परियोजना निदेशक, यूसैक्स डॉ अजय कुमार द्वारा मुख्य अतिथि तथा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा संचालित गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी गयी। अपर परियोजना निदेशक द्वारा कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों की उपलब्धियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कर्नल आलोक गुप्ता ने कहा कि एड्स पीड़ितों को प्यार और सम्मान देना चाहिए, जिससे वह खुद को अलग-थलग न समझें। उन्होंने बताया कि किसी के साथ खाना खाने, छूने आदि से एड्स नहीं होता है। इसलिए इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए भी प्रेरित किया।

उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य अतिथि कर्नल आलोक गुप्ता एस०एच०ओ० कैन्ट, देहरादून, द्वारा एच०आई०वी०/एड्स पर उत्कृष्ठ कार्य कर रही संस्थाओं एवं टी०आई० संस्थाओं, को सम्मानित किया गया। डा० अनुराग अग्रवाल चिकित्सा अधीक्षक, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, डा० नारायणा एच०ओ०डी० मेडिसिन राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय,  पवन कुमार कोठारी जेलर, डिस्ट्रिक जेल देहरादून, डा० विशाल धीमान एडिशनल प्रोफेसर एम्स ऋषिकेश द्वारा सम्बोधन दिया गया।

इस मौके पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, के छात्र छात्राओं एवं हंसा नृत्य नाटक कला सोसाइटी के ग्रुप मैम्बर्स द्वारा एच०आई०यी०/एड्स विषय पर सांस्कृतिक प्रस्तुति की गयी, कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन अनिल वर्मा, चैयरमेन यूथ रेडक्रास सोसाईटी, उत्तराखण्ड शाखा द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मेजर प्रेमलता वर्मा यूथ रेडक्रास समिति विहान नेटवर्क से दो एच०आई०वी० पॉसिटिव महिला स्पीकर द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये, महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज से स्पोटर्स टीचर लोकेश, साथी ग्रुप देहरादून से गालिब, एवं अनिल रावत, हरीश चन्द्र शर्मा उप सचिव, रेडक्रास सोसाइटी, डा० नवीन सिंघल एच०ओ०डी० डी०आई०टी० यूनिवर्सटी, देहरादून, डा० अमन शुक्ला कॉर्डिनेटर ग्राफिक एरा, यूनिवर्सटी, देहरादून, नारायण सिंह राणा उत्तरकाशी द्वारा प्रतिभाग किया गया, तथा देहरादून में कार्यरत विभिन्न टी०आई० संस्थायें-एग्नेस कुंज सोसाइटी (होप), बालाजी सेवा संस्थान, पी०ई० जे०के०एस०, चौखम्बा, रूद्रा, टी०आई० संस्थान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर/प्रोग्राम मैनेजर एवं प्रतिनिधियों, डी०ए०वी० पी०जी० कॉलेज, (रोवर्स एंड रैजर्स), एन०एस०एस० के छात्र-छात्राओं एवं उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं अन्य विभागों के विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उत्तराखण्ड तेजी से देश दुनिया के लिए एक उभरता हुआ डेस्टिनेशन बन रहा: पुष्कर सिंह धामी



देहरादून 1 दिसंबर। आगामी 8-9 दिसंबर को देहरादून में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में आयोजित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट को संबोधित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी इंफ्लुएंसर्स का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में आप सबकी बड़ी भूमिका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड तेजी से देश दुनिया के लिए एक उभरता हुआ डेस्टिनेशन बन रहा है।उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के लिहाज से उत्तराखंड देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है।

उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट को लेकर हम देश व विदेश में कई स्थानों पर गए जहां से बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। अब तक 2 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का ज्यादा से ज्यादा फोकस रोजगार सृजन पर है। इसी के मद्देनजर आगामी 8-9 दिसंबर को देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में अभी लगभग एक सप्ताह का समय हैं।
उन्होंने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि इस दुनिया में जो कुछ होता है वह प्रभु की इच्छा से होता है और किसी न किसी माध्यम से हम सब जुड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप लोग उत्तराखंड की बात, उत्तराखंड की विशेषता को प्रमुखता से रखेंगे।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, सचिव,  शैलेश बगोली, सचिव  विनय शंकर पांडेय, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

ऋषिकेश नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने पर महापौर का उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने किया अभिनंदन केंद्रीय शहरी एवं पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा नगर निगम ऋषिकेश को मिले बीस कूड़ा वाहनों को महापौर ने हरी झंडी दिखाकर निगम क्षेत्रों के लिए किया रवाना



ऋषिकेश 01 दिसंबर। – केन्द्र के शहरी एवं पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा नगर निगम को मिले बीस कूड़ा वाहनों को महापौर ने हरी झंडी दिखाकर निगम क्षेत्रों के लिए रवाना किया।इसके साथ ही महापौर एवं नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल आज समाप्त हो गया।

इस अवसर पर शहर में अभूतपूर्व विकास कार्यों सहित विभिन्न मेगा प्रोजेक्ट्स लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ  के अध्यक्ष नरेश खैरवाल के नेतृत्व में पूरी टीम द्वारा गजराज माला के साथ चांदी का मुकुट पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।

शुक्रवार को नगर निगम में महापौर द्वारा केन्द्र सरकार के सहयोग से मिले बीस बीस कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अपने प्रथम कार्यकाल के अंतिम दिवस पर स्वच्छता प्रहरियों ने महापौर के शानदार कार्यकाल के लिए उनका अभिनंदन कर आगे भी इसी प्रकार जनसेवा के लिए सर्मपण के साथ कार्य करने की प्रार्थना के साथ अगले छह माह प्रशासकीय नियुक्ति के दौरान भी अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन देने की बात कही।

इस अवसर पर भावुक लम्हों के बीच महापौर ने कहा कि इन पांच वर्षों में उनका कण कण शहरवासियों की सेवा के लिए सर्मपित रहा है।कोरानाकाल के दौरान उन्होंने आम जनमानस के लिए फ्रंट से लीड किया। स्वच्छता प्रहरियों का आभार जताते हुए महापौर ने कहा कि शहर को सुंदर ओर साफ रखने के लिए आपसे दो घंटे काअतिरिक्त समय लेने के बावजूद जिस जिस तरह से आप सबने अपने दायित्वों का निर्वहन किया वो उनके मानष पटल पर सदैव अंकित रहेगा।अपने संबोधन के दौरान महापौर ने आशा जताई कि निगम में प्रशासकीय नियुक्ति के बाद भी अधिकारी तमाम विकास योजनाओं एवं निर्मणाधीन कार्यों को पूर्ण कराने में पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे।

उन्होंने विशेषतौर पर उनपर विश्वास जताने के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व व तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं एवं शहरवासियों का आभार भी जताया।

एग्रीकल्चरल ईकोसिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव : भूमि रिकॉर्ड एकीकरण अब एनसीआईपी के जरिए उत्तर प्रदेश में किसानों को बनाता है सशक्त



नई दिल्ली,  नवंबर 2023 :प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा और कृषि क्षेत्र में लचीलेपन को बढ़ावा देने की दिशा में कई परिवर्तनकारी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल (एनसीआईपी) में भूमि के रिकॉर्ड के सफल एकीकरण की घोषणा की है।

महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के बाद इस अभूतपूर्व पहल से लाभान्वित होने वाला यह सातवां राज्य है। एनसीआईपी में भूमि रिकॉर्ड का एकीकरण विभिन्न क्षेत्रों में किसानों की बेहतरी के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

यह अहम पहल फसल बीमा प्रक्रियाओं की सटीकता और दक्षता को बढ़ाने में मदद करती है। इससे उत्तर प्रदेश में किसानों को ज्यादा मजबूत जोखिम प्रबंधन ढांचा मिलता है।

एनसीआईपी के साथ भूमि रिकॉर्ड एकीकरण की मुख्य विशेषताएं:

1. भूमि-संबंधित डेटा तक निर्बाध पहुंच : PMFBY के तहत फसल बीमा कवरेज के सटीक मूल्यांकन के लिए किसान और बीमा प्रदाता अब भूमि से जुड़ी अहम जानकारी तक बिना किसी रुकावट के पहुंच सकते हैं।

2. निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती : एकीकरण के जरिए भूमि से जुड़े अहम कारकों की सही जानकारी मिल जाती है। इसके जरिए ही भूमि से संबंधित सटीक फैसले लेने की सुविधा मिलती है।
3. आवेदनों का समय पर निपटान : भूमि रिकॉर्ड तक सीधी पहुंच फसल बीमा आवेदनों की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करती है। इससे किसानों को समय पर वित्तीय सहायता सुनिश्चित होती है।
4. जोखिम का समग्र विश्लेषण : एकीकृत प्रणाली के जरिए भूमि से जुड़े कारकों का समग्र विश्लेषण किया जा सकता है। इससे कृषि से जुड़ी व्यापक समझ और बेहतर होती है।

उत्तर प्रदेश में एनसीआईपी में भूमि रिकॉर्ड का सफल एकीकरण अहम प्रगति का प्रतीक है। यह ज्यादा लचीले और प्रोद्योगिकी संचालित कृषि क्षेत्र को बेहतर तरीके से दर्शाता है। यह उपलब्धि विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में किसानों को सशक्त बनाने के लिए सरकार के समर्पण को दिखाती है।

2024 में लोकसभा और नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग हुआ सक्रिय,  नगर निगम ऋषिकेश में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण‌‌ का कार्य ‌हुआ प्रारंभ पढिए पूरी जानकारी : ऋषिकेश में कब तक होगी घर-घर गणना और सर्वेक्षण का कार्य, किस तरह जुड़ेगा नए मतदाताओं का नई सूची में नाम



ऋषिकेश, 29 नवम्बर ।राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के नगर निगम ऋषिकेश में निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण के‌‌ लिए 14 नवंबर से 8 दिसम्बर 2023 तक नगर संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया है, अगर आप के घर इस कार्य हेतु अभी तक संगणक नहीं आया है। तो उनकी जानकारी अपना वार्ड नंबर बताकर तहसील से पता कर सकते है।

यह जानकारी ‌ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी ‌योगेश मेहरा के‌ हवाले‌‌ से तहसीलदार चमन‌सिंह ने देते ‌हुए‌‌ बताया कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के 40 वार्डों में गणना और सर्वेक्षण का कार्य घर-घर जाकर प्रारंभ किया जा चुका है।

यदि फिर भी कोई मतदाता बनने जो कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं और अन्य के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहें है. इसके बाद 8 जनवरी 2024 को प्रारूप नामावली की पाण्डुलिपि का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा ।

इस पर 9 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक आपत्ति व दावे की सुनवाई की जायेंगी। इसके बाद 16 से 22 जनवरी, 2024 तक दावे तथा आपत्तियों का निस्तारण किये जायेंगे। निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 2 फ़रवरी 2024 को किया जायेगा।

उन्होंने यह भी अपील की है कि अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो वह‌‌ तहसील में अपना वार्ड नंबर बताकर अपने संगणक का नाम और मोबाइल नंबर पूछ सकते है।

 

गंगा तट स्थित गेस्ट हाउस में हुआ एक दिवसीय इन्वेस्टर समिट 2023 उद्योगपतियों के लिए सस्ता और सुरक्षित स्थान बनता उत्तराखंड राज्य: प्रेमचन्द अग्रवाल 



ऋषिकेश, 29 नवम्बर । जिला टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत मुनि की रेति स्थित जीएमवीएन गेस्ट हाउस में आयोजित एक दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023के तहत डिस्ट्रिक्ट लेवल मिनी कांक्लेव का शुभारंभ कैबिनेट व प्रभारी मंत्री टिहरी डॉ प्रेमचंद अग्रवाल , देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने संयुक्त रूप से किया।

बुधवार को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023‌ शहरी विकास वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के उपरांत मुख्य वक्ता के रूप में शहरी विकास एवं वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समिट‌ में उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के सभी जिलों में आयोजित इन्वेस्टर समिट के दौरान जो समस्या ‌रुपी‌‌ अमृत निकलेगा, राज्य सरकार ‌गंभीरता से लेकर उस पर विचार करेगी।

उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में बहुत अच्छी ‌सुविधाएं है, फोर लाईन के साथ हवाई सेवा ‌,रेल सेवा में ‌भी पहले की अपेक्षा अब काफी सुधार हुआ है, हमारे यहां विधुत की दरें भी अन्य प्रदेशों ‌की अपेक्षा काफी कम है। जिसके चलते आज पूरे देश के इन्वेस्टरों की बैठकें भी हो चुकी है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि उत्तराखंड राज्य 21वीं सदी का राज्य होंगा, जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेश में लैंड बैंक बनाए जाने ‌की बात कही है, इंडस्ट्री के साथ पर्यटन उद्योग भी बढ़ा है। टिहरी झील से ही 1200 करोड़ कि इन्कम पिछले दिनों की गई है। उन्होंने कहा कि इस समिट में किए गए मंथन से जो भी निकला है ,उसका समाधान किया जाएगा।

इस दौरान ‌देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है, जिसके अंतर्गत सरकार को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवानी‌ होंगी। उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों को ऋषिकेश से ऊपर भी ले जाना होगा। हमें यहां के उद्योगपतियों को अन्य देशों में भी ले जाना चाहिए, जिससे वह नई‌ तकनिकी के साथ आगे बढ़ेंगें। हमें सिंगल विंडो पैटर्न पर काम करना होगा।

जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद् विनोद जुगलान ने कहा कि पहाड़ के अनुरूप ही पहाड़ की योजनाएं और नीतियां बनाने बनाई जानी चाहिए ,उन्होंने कहा कि चंद्रभागा पर लेटर डाल कर पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है।

इस अवसर पर ‌टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि ‌उत्तराखंड में फैक्ट्रियां लगाने के लिए काफी अच्छा नेटवर्क ‌है, जिसके चलते अभी तक कई ‌इन्वेस्टरों ने अपनी फैक्ट्रीयां भी लगाई हैं, जिसके चलते यहां लोकल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन‌ भी है, उन सबके पदाधिकारियों का स्वागत है, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जैसे कि आप जान रहे हैं, कि पिछले कुछ महीनो से इस इन्वेस्टर समिट के लिए काफी तैयारियां पूरे प्रदेश भर में हो रही है ,जिसमें कि हमारी राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के इंडस्ट्रीज आकर कई जगह अपनी फैक्ट्री राज्य सरकार के जो निर्देश के अनुरूप लगा रहे है। उसमें टिहरी जनपद को जो टारगेट दिया गया था, उसके अंतर्गत जनपद में मिनिमम 500 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के लिए लोन के साथ मीटिंग कर रहे हैं। जिसमें उनकी समस्याएं समझे और प्रपोजल्स मिले हैं । इस कार्य योजना के अंतर्गत जो हमें टारगेट‌ मिला‌‌ था, उसमें हम दोगुने से भी ज्यादा अचीव कर चुके हैं। और करीबन 1000 करोड़ से अधिक के इन्वेस्टमेंट हमारे पास ऑलरेडी आ चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इसमें कई हमारे क्षेत्र के इन्वेस्टर हैं, और बाहर के भी हैं। जिन्होंने अन्य अलग-अलग फर्म से भी हमें इन्वेस्टमेंट के प्रपोजल्स दिए हैं। जिनको हम लोग उचित माध्यम से आगे भेजेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इन्वेस्टरों के जो सुझाव आयेंगे उनका भी निराकरण करने का प्रयास करेंगे, ताकि यह प्रक्रिया चलती रहे। उन्होंने कहा कि टिहरी गढ़वाल जनपद सबसे उभरता हुआ जनपद है उसके बावजूद भी पिछले दो-तीन साल का सफर देखें, जिसमें काफी इन्वेस्टमेंट हुआ है। टिहरी गढ़वाल में ही हुआ है उसमें काफी होटल है, जिलाधिकारी ने बताया कि इंडस्ट्रीज को 24 घंटे बिजली की उपलब्धता बनाए रखने के लिए यहां पर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट तो है लेकिन छोटे-छोटे अन्य पावर प्रोजेक्ट भी है।

इन्वेस्टर बैठक ‌में इंडस्ट्रीज संजय अग्रवाल विनोद जुगलान, विजय बिष्ट, अजय बिष्ट, अनिल चंदोला, के द्वारा उद्योगपतियों राज्य में फैक्ट्री लगाने वालों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की बात भी कही।

इन्वेस्टर समिट में देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुनि की रेती नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी,अजय बिष्ट, विजय बिष्ट, संजय अग्रवाल, हिमालयन विलेज, कंचन उनियाल,अकांक्षा डोबरियाल, सहित काफी संख्या में इन्वेस्टर शामिल थे।

मिशन सिलक्यारा हुआ सफल,17वें दिन सुरंग से सकुशल बाहर आए सभी 41 श्रमिक, सुरंग में फंसे श्रमिकों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता देगी सरकार, इलाज और घर जाने तक की पूरी मदद भी मिलेगी, मुख्यमंत्री ने कहा जल्द बनेगा भगवान बौखनाग का भव्य मंदिर, पीएम और राष्ट्रपति ने रेस्क्यू टीमों को दिया धन्यवाद, मानवता और टीम वर्क की अद्भुत मिसाल: पीएम मोदी



ऋषिकेश/ देहरादून/ दिल्ली/ उत्तरकाशी 28 नवंबर। मंगलवार को पूरे देश के लिए मंगलमयी खबर सामने आई है। डबल इंजन सरकार के सशक्त नेतृत्व और रेस्क्यू टीमों के अथक परिश्रम से ऑपरेशन सिलक्यारा फतह कर लिया गया है। सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक 17वें दिन सकुशल बाहर आ गए हैं।

उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में 12 नवंबर को भूधंसाव होने से 41 श्रमिक सुरंग में ही फंस गए थे। घटना की सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया।

देहरादून से पहुंचे एसडीआरएफ के जवान स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के साथ तत्काल रेस्क्यू में जुट गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौके का जायजा लेने पहुंचे। सीएम के दौरे के साथ ही रेस्क्यू अभियान जोर पकड़ गया। राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो गईं।सुरंग में मलबा हटाने के लिए सबसे पहले जेसीबी लगाई गई, लेकिन ऊपर से मलबा गिरने पर सफलता नहीं मिल पाई तो देहरादून से ऑगर मशीन मंगाकर सुरंग में ड्रिलिंग शुरू की गई।ऑगर मशीन जवाब दे गई। फिर दिल्ली से अमेरिकन ऑगर मशीन मौके पर पहुंचाई गई। इसके लिए वायुसेना के हरक्यूलिस विमानों की मदद ली गई। इन विमानों ने मशीन के पुर्जों को चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर पहुंचाया और यहां से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सिलक्यारा पहुंचाया गया।सुरंग में लगभग 50 मीटर ड्रिलिंग के बाद सरिया सामने आने के कारण इस मशीन में भी खराबी आ गई। फिर हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मंगाया गया। कटर से ऑगर को काटने के बाद 16वें दिन मैनुअल ड्रिलिंग शुरू की गई और आज 17वें दिन जिंदगी का पाइप श्रमिकों तक पहुंचा दिया गया। यही नहीं सरकार तीन अन्य मोर्चों पर भी काम कर रही थी। इसमें वर्टिकल ड्रिलिंग का काम भी 50 मीटर तक पहुंच चुका था।राज्य और केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां, अधिकारी और कर्मचारी आज 17 वें दिन तक पूरी तन्मयता और मनोयोग से रेस्क्यू में जुटी रही।

मुख्यमंत्री धामी निरंतर स्थलीय निरीक्षण करने साथ ही रेस्क्यू टीमों की हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि।   कि आज यह मिशन सफल हुआ।रस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, आरवीएनएल, एसजेवीएनएल, ओएनजीसी, आईटीबीपी, एनएचएआईडीसीएल, टीएचडीसी, उत्तराखंड राज्य शासन, जिला प्रशासन, भारतीय थल सेना, वायुसेना समेत तमाम संगठनों, अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने का रेस्क्यू, विज्ञान और भगवान दोनों की बदौलत सफल हो पाया। कहीं न कहीं इसका मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी देखने को मिला, जिससे एक आस बंधी कि सब कुछ ठीक होगा।दरअसल, टनल में फंसे श्रमिकों का तो ईश्वर पर अटल विश्वास था ही बचाव अभियान दल ने भी हर रोज देव आराधना के बाद ही रेस्क्यू की शुरुआत की।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और ‘इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन’ के अध्यक्ष अर्नोल्ड डिक्स भी टनल के मुहाने पर बनाए गए बौखनाग मंदिर में सिर झुकाकर श्रमिकों को सकुशल वापसी के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों सभी श्रमिकों को सरकार एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
सिलक्यारा में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में इलाज पर होने वाला खर्चा सरकार उठाएगी।इनके अलावा परिजनों और श्रमिकों के खाने, रहने की भी व्यवस्था सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के स्वस्थ होने पर सरकार की तरफ से एक एक लाख रुपये के चेक बतौर आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा घर जाने तक का पूरा खर्चा भी सरकार वाहन करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा जल्द बनेगा भगवान बौखनाग का भव्य मंदिर

सिलक्यारा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा बौखनाग और देवभूमि के देवी-देवताओं की कृपा से ऑपरेशन सफल हुआ है। कहा कि बौखनाग देवता का सिलक्यारा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल आये हैं। कहा कि ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है। इस मांग को सरकार पूरा करेगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि, जल्द मंदिर निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाए।

21 करोड़ से चमकेगी तीर्थ नगरी ऋषिकेश, महापौर ने नगरवासियों की तरफ से केन्द्रीय विकास मंत्री हरदीप पुरी का जताया आभार



ऋषिकेश 28 नवंबर । ट्रिपल इंजन की सरकार में केन्द्र सरकार के शहरी एवं प्रेटोलियम मंत्रालय के सहयोग के चलते तीर्थ नगरी ऋषिकेश में 21 करोड़ रूपये की धनराशि से विकास की विभिन्न योजनाएं धरातल में उतरेगी।

नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने नई दिल्ली में पेट्रोलियम, आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के चतुर्दिक विकास को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की। देवभूमि के अंतरराष्ट्रीय महत्व को देखते हुए केन्द्रीय शहरी एवं प्रेटोलियम मंत्री ने 21 करोड़ की धनराशि से विभिन्न विकास कार्यों को धरातल पर उतारने की बात कही।

महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून रोड़ स्थित इन्द्रमणि बडोनी चौक से बाईपास मार्ग स्थित जोकि राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हो चुका है उसका कायाकल्प केन्द्रीय प्रेटोलियम मंत्रालय करेगा । जिसके तहत  गुमानीवाला स्थित अगापे स्कूल तक जगमग लाईटें लगाई जायेंगी। इससे योजना का लाभ योग नगरी स्टेशन के जरिए लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियो को भी मिलेगा।

महापौर के मुताबिक केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ऋषिकेश नगर निगम को कूड़ा उठान के लिए बीस नये वाहन भी देगा जिसका लाभ निगम के तमाम चालीस वार्डो की जनता को मिलेगा। महापौर के अनुसार तीर्थ नगरी के शहर के विकास के दौरान केन्द्रीय मंत्री से हुई शहर के ड्डैनेज सिस्टम में सुधार के लिए भी अत्याधुनिक तकनीक की मशीनों सहित अंडर ग्राऊण्ड कूड़ा घर भी बनाये जायेगें। यहीं नही आस्थापथ में मुंबई की तर्ज पर बेहद आकर्षक लाईंटे लगाने में भी केन्द्रीय शहरी एवं पेट्रोलियम मंत्रालय नगर निगम को सहयोग करेगा।

महापौर ने बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री द्वारा उन्हें मुलाकात के दौरानपूर्ण आश्वस्त किया गया कि आपके  द्वारा ऋषिकेश के विकास को लेकर आपके जो भी सुझाव आयेंगे उसमें हर संभव सहयोग किया जायेगा।

मुलाकात के दौरान विकास कार्यों की विभिन्न योजनाओं के लिए 21 करोड़ रूपये की सौगात दिए जाने पर महापौर ने देवभूमि की जनता की ओर से केन्द्रीय शहरी एवं पेट्रोलियम मंत्री का आभार जताया।

महापौर ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से शहर में कई अभूतपूर्व विकास कार्य  सरपट रफ्तार के साथ धरातल पर उतरेंगे।