गंगा परियोजना में कार्यरत कर्मचारी की बिजली के करंट लगने से मौत 



ऋषिकेश 27 जुलाई।  गंगा परियोजना संस्थान में कार्यरत कर्मचारी‌ की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।‌

मिली जानकारी के अनुसार गंगा परियोजना संस्थान में कार्यरत कर्मचारी विपिन कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र रमेश‌ कुमार निवासी खारा स्रोत ‌ थाना मुनि की रेती क्षेत्र टिहरी गढ़वाल की नाइट ड्यूटी संस्थान कर्यालय में थी। कि शनिवार की सुबह 8:00 बजे वह घर जाने के लिए मुंह धोने के लिए नल‌ पर जा रहा था, कि  वहीं पर गली में रखें कूलर की तार से वह छू गया ,जिससे निकले करंट से विपिन उसकी चपेट में आ गया। जिसने वहीं मौके पर दमतोड़ दिया। जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर ‌ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

ऋषिकेश आदर्श नगर के मुख्य प्रवेश द्वारों पर गेट लगाने को लेकर एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश



ऋषिकेश 26 जुलाई। ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के आदर्श नगर में वहां रह रहे स्थानीय नागरिकों ने समिति बनाकर आदर्श नगर के मुख्य प्रवेश द्वारों पर गेट लगा दिए गए हैं।

जिस पर ऋषिकेश के स्थानीय नागरिक द्वारा उप जिलाधिकारी को इसकी शिकायत की गई, जिस पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा नगर निगम ऋषिकेश को कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं। 

ऋषिकेश मालवीय मार्ग निवासी योगेश शर्मा ने उप जिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र में  बताया गया कि  हीरालाल मार्ग, मनीराम मार्ग, रेलवे रोड़ से आदर्श नगर होते हुए कई आंतरिक मार्ग हैं। मुख्य मार्ग रेलवे रोड़ से जुड़ी हुई है।

 इस आदर्श नगर में जल संस्थान की पानी की टंकी है जिससे नगर की जलापूर्ति के साथ नगर मे कहीं लगने वाली आग के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पानी लेने आती जाती रहती है साथ ही यहां पर जल संस्थान के कर्मचारियो के सरकारी क्वार्टर भी हैं।इन मार्गों मे प्रतिदिन जनता हीरालाल मार्ग से की तरफ आती जाती रहती है। रेलवे रोड़ की तरफ से रेलवे स्टेशन भी है। इसी आदर्श नगर मे बच्चों की शिक्षा हेतु तीन विद्यालय भी संचालित हो रहे हैं। गेट निर्माण से बच्चों के विद्यालय आवागमन में परेशानी उत्पन्न हो गई है। 

इसके अलावा आदर्श नगर की सड़कों का निर्माण नगर निगम द्वारा किया जाता है व नगर निगम द्वारा ही पथ प्रकाश की सुविधा प्रदान की जाती है। साथ ही इस आदर्श नगर मे विद्युत विभाग द्वारा वहां के नागरिकों को अपने विद्युत खम्बों द्वारा विद्युत आपूर्ति के साथ ही पानी की टंकी के लिए भी विद्युत आपूर्ति की जाती है।

 आदर्श नगर के निवासियों द्वारा हीरालाल मार्ग, मनीराम मार्ग, रेलवे रोड़ से आदर्श नगर मे जाने के सम्पर्क मार्गों पर अवैध रूप से गेट लगा दिये है जो नियमानुसार गलत है।

योगेश शर्मा ने उप जिलाधिकारी को पत्र मे अनुरोध करते हुए कहा उक्त स्थानों की स्थलीय जांच कर अविलम्ब वहां लगे हुऐ गेटो को हटाया जाए।

जिस पर अप जलाधिकारी कुमकुम जोशी ने नगर निगम ऋषिकेश को तत्काल उचित कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बनाए चार धाम मंदिरों के कॉपीराइट कानून पर बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया साधुवाद, बोले इस कानून से उत्तराखंड के चारों धाम मंदिरो के नाम से हो रहे धंधों पर लगेगी रोक, देखे विडियो



ऋषिकेश 26 जुलाई।  तीन दिवसीय ऊर्जा संचय समागम में भाग लेने ऋषिकेश पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली में बन रहे केदारनाथ धाम को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए गए कानून पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद और बहुत-बहुत साधुवाद किया। 

उन्होंने कहा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चारों धामों को लेकर जो कानून बनाएं गए हैं इस पर उनका धन्यवाद है । बागेश्वर धाम की तरफ से उनका बहुत-बहुत साधुवाद है। उन्होने कहा कि अब इस कानून के बाद भारत‌ में कही भी चार धाम के नाम से कोई अन्य मंदिर नहीं बन सकता। कॉपीराइट के द्वारा जो उन्होंने कानून निकला है वह सबके लिए बहुत अच्छा है और साथी साथ यह बहुत अच्छा प्रयोग है जिससे कोई भी  लोग चारों धाम के नाम पर कोई भी धंधा ना बना पाएंगे। लेकिन कुछ लोग आज भी इसे लेकर राजनीतिक कर रहे हैं, जो की उचित नहीं है। उनका कहना था कि भारत के लोकतंत्र में सबको बोलने की आजादी है, परंतु अन्य देशों में ऐसा नहीं है। 

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ऋषिकेश में, पत्रकारों की कैसे मिटाई खुजली देखें विडियो



ऋषिकेश ,26 जुलाई। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत का लोकतंत्र सबको बोलने की आजादी देता है, जबकि अन्य देशों में बने‌ कानून के कारण इस प्रकार की आजादी नहीं है। उन्होंने धर्म और राजनीति को एक सिक्के के दो पहलू बताया है।

यह बात धीरेंद्र शास्त्री  ने परमार्थ निकेतन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही, उन्होंने कहा कि वह परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय प्रवास पर आए है क्योंकि‌‌ उन्होंने विचार किया कि अब पर्चा बनाने से देश का भला नहीं हो सकता जिसके लिए उनके‌ द्वारा यहां ऊर्जा संचय समागम (ब्रेन डिटॉक्स )  पर 600 से अधिक साधकों ने  एक साथ बैठकर चिंतन किया। जिसमें मनुष्य के अंदर आए विकारो की मुक्ति के लिए कार्य किया है जिसमें विदेशी   ऑस्ट्रेलिया , जर्मन ‌से डाक्टर और नेपाल के साधक भी उपस्थित थे ।

उन्होंने कहा कि इससे पहले वह ब्रेन डिटॉक्स पर बागेश्वर धाम में कार्यशाला लगा चुके अब यहां ऋषिकेश में दूसरी बार लगाई गई है। इसमें  धर्म की चर्चा होती है। क्योंकि भारतीय संस्कृति सबसे पुरातन संस्कृति है, जिसके लिए  हिंदू मुस्लिम ईसाई की आवश्यकता नहीं है ब्रेन डिटॉक्स के माध्यम से देश के लोगों को भारतीय संस्कृति का ज्ञान दिया जा सकता है उन्होंने कहा कि इस पद्धति के माध्यम से अपने ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है, इसी पद्धति से देश शांति लाई जा सकती है। हांलाकि इस पद्धति  पर बहुत से लोगों ने कार्य किया है लेकिन हमने अपने गुरु के आशीर्वाद से इस पर कार्य प्रारंभ किया है। आज विज्ञान के जमाने में लोग मोबाइल, कंप्यूटर पर घंटो बैठे ‌रहते हैं।जिससे वह कई बीमारियों से घिर रहे हैं, जिसके कारण उनका दिमाग कमजोर हो रहा है, जिसका समाधान किए जाने के लिए ब्रेन डिटॉक्स आवश्यक है इसी के माध्यम से मनुष्य के अदर शांति लाई जा सकती है।

26 जुलाई को देहरादून जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद



देहरादून 25 जुलाई। मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 26 जुलाई को देहरादून जिले में भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते  जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 26.07.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०ए० के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा दिनांक 25 जुलाई, 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 26 जुलाई, 2024 को जनपद देहरादून में भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत सवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 26.07.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

अतः जनपद के समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 26.07.2024 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 22वीं उत्तराखण्ड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का किया शुभारंभ,



देहरादून 25 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज परेड ग्राउंड, देहरादून में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित होने वाली 22वीं उत्तराखण्ड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच आकर उनमें हमेशा उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है। बैडमिंटन के क्षेत्र में उत्तराखंड, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना रहा है। लक्ष्य सेन सहित कई खिलाड़ी बैडमिंटन में इतिहास रचते हुए देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा खेल के प्रति लगन और अनुशासन, जीवन में नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गये हैं। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों के शुभारंभ से खेल को बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया गया है। ओलंपिक में भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग एवं सुविधाएं दी जा रही है। हर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों पर भारत के कदम निरंतर बढ़़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष आयोजित हो रहे पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से अब तक का सबसे बड़ा दल प्रतिभाग करने जा रहा है। राज्य सरकार भी प्रदेश में खेलो एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है। प्रदेश भर में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन, खेल सामग्री का वितरण, आवासीय क्रीडा छात्रावास योजना के तहत खिलाड़ियों को मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा, भोजन की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर क्रमशः ₹2 करोड़, ₹1.5 करोड़ एवं ₹1 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक विजेताओं को क्रमशः ₹6 लाख, ₹4 लाख, ₹3 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। राज्य में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति लागू की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष मेडल प्राप्त करने वाले 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 वर्ष के 3900 खिलाड़ियों को ₹1500 प्रति माह छात्रवृत्ति दी जा रही है। खेल छात्रावास में रहकर तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते को ₹175 से बढ़ाकर ₹225 कर दिया गया है। ग्रामीण स्तर पर ओपन जिम के लिए ₹10 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, यूएसबीए की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव  बी.एस मनकोटी,  राकेश डोभाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डी०पी० यादव का जन्म दिन गंगा जी में दुग्धाभिषेक और गरीबों में फल वितरण कर मनाया 



ऋषिकेश 25 जुलाई। राष्ट्रीय पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति जनजाति एवं अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष. डी०पी० यादव के जन्म दिन के अवसर पर संस्था के कार्यकर्ताओ ने ऋषिकेश में भी गंगा जी में दुग्धाभिषेक और गरीबों में फल वितरण कर मनाया गया।

बृहस्पतिवार को साई घाट पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष. डी०पी० यादव के जन्म दिन के अवसर पर अयोजित कार्यक्रम में गंगा जी में दुग्धाभिषेक और गरीबों में फल वितरण करते हुए संस्था के प्रदेश प्रभारी कमल अरोड़ा ने कहा कि  उत्तराखण्ड में दलित व पिछ‌ड़ो की अवाज उठाने के लिये संगठन की आवश्यकता है। जिनकी रूपरेखा आज दिल्ली मे कान्यूटियूशमन क्लब रफी मार्ग दिल्ली में अयोजित की गई है। जिसमे कावड़ यात्रा के चलते रास्ते बन्द होने के कारण उत्तराखण्ड के कार्यकर्ता भाग नही ले सके। उन्होने बताया कि सावन के बाद संगठन की देहरादून में जल्द ही बैठक होगी।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष उपकार सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड मे इस संगठन की आवश्यकता है। क्योकि दलित पिछड़ा की अवाज उसने वाला कोई संगठन आगे नही आता है। जबकि कई विभागों में रिक्त स्थानों में भर्ती की आवश्यकता है इसी सम्बन्ध में आज न्यू दिल्ली में कम्यूनिशेयन कलब में राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिन पर संगठन की बैठक रखी ।

इस मौके पर प्रकांत कुमार ,अकाश ,प्रदीप शर्मा, शुभ गुप्ता, अमरजीत सिंह, ओमपाल, कमल अरोड़ा, महेश, अमित, अनुज कुमार, प्रमोद दास, राजाराम, हरी आदि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान श्री केदारनाथ के दर्शन किये। यात्रा व्यवस्थाओं पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया



श्री केदारनाथ धाम 24 जुलाई । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रात:भगवान केदारनाथ जी के दर्शन किये भगवान का जलाभिषेक किया। मंदिर दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री यात्रा व्यवस्थाओं एवं पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे मुख्यमंत्री केदारनाथ धाम से वापस रवाना हुए

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया तथा केदारनाथ यात्रा के संबंध में जानकारी दी।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग,समन्वयक आरसी तिवारी एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रमोद बगवाड़ी, विपिन तिवारी,प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, विक्रम रावत,ललित त्रिवेदी सहित तीर्थ पुरोहित  मौजूद रहे।

27 जुलाई से 2 अगस्त तक जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद,



ऋषिकेश हरिद्वार 23 जुलाई। कांवड़ यात्रा के चलते  आवागमन के सभी रास्तों पर अत्यधिक भीड़ के कारण हरिद्वार जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल व सभी आंगनबाड़ी केन्द्र  27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस आशय के सम्बन्ध में जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश जारी किए गए हैं।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने अपने आदेश में कहा कि 22 जुलाई से कांवड़ मेला आरम्भ हो चुका है, जो 2 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कांवड़ियों के अत्यधिक भीड़ के कारण यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।

ऐसे में आवागमन में समस्या उत्पन्न होगी। जिस कारण से 27 जुलाई से 2 अगस्त तक जनपद हरिद्वार के समस्त कक्षा 1 से 12 तक सरकार, गैर सरकारी, आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन कराने के भी निर्देश दिए।

कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेम प्लेट लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, बीजेपी शासित तीन राज्यों की सरकार को नोटिस, ‎टीएमसी महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई



ऋषिकेश नई दिल्ली 22 जुलाई। कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटलों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने यूपी प्रशासन के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या यह प्रेस स्टेटमेंट था या औपचारिक आदेश था कि इन्हें प्रदर्शित किया जाना चाहिए।

बीजेपी शासित तीन राज्यों की सरकार को नोटिस…..

कोर्ट ने कहा कि दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं। दुकान मालिकों को नाम बताने की जरूरत नहीं है। दुकानदारों को सिर्फ खाने के प्रकार बताने की जरूरत है। मतलब यह कि दुकान पर सिर्फ लिखे होन की जरूरत है कि वहां मांसाहारी खाना मिल रहा है या शाकाहारी खाना। कोर्ट ने इस मामले में अदालत ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।

‎महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई…

कोर्ट ने एनजीओ एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स द्वारा याचिका दाखिल की गई। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसे अभी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। जस्टिस हृषिकेश राय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने मामले की सुनवाई की।