मुख्यमंत्री के विजन के तहत, ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के हो रहे सतत प्रयास, होम स्टे अनुदान योजना पर्यटन में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई : पुष्कर सिंह धामी



देहरादून 8 सितंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पर्यटन को बढ़ाने और स्थानीय जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलों को लागू किया गया है, जिससे क्षेत्र में सतत विकास सुनिश्चित हो सके। ऐसी ही एक पहल “ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना” को पर्यटन में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।

ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना पर्यटन क्षेत्र में स्थानीय भागीदारी के महत्व पर जोर देती है। पहचाने गए ट्रेकिंग केंद्रों के 2 किलोमीटर के दायरे में ग्रामीणों को वित्तीय सहायता प्रदान करके, सरकार का उद्देश्य होम स्टे के निर्माण और सुधार को प्रोत्साहित करना है। यह पहल पर्यटन और स्थानीय समुदायों के बीच एक सहजीवी संबंध बनाने में महत्वपूर्ण है।

इस योजना के तहत, राज्य सरकार विभिन्न उद्देश्यों के लिए वित्तीय अनुदान आवंटित करती है। ग्रामीणों को नए भवनों के निर्माण के लिए प्रति कमरा ₹60,000 तक मिल सकते हैं, जिसमें शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं। जिन लोगों के पास पहले से ही बने हुए कमरे हैं, उन्हें सरकार पर्यटकों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इन स्थानों को सुसज्जित करने के लिए ₹25,000 प्रदान करती है।

यह न केवल पर्यटकों के लिए सेवा और सुरक्षा के मानकों को बनाए रखने में मदद करता है, बल्कि सरकार को इस उभरते क्षेत्र के विकास की निगरानी और समर्थन करने की भी अनुमति देता है। होम स्टे को औपचारिक रूप देकर, सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि पर्यटन का अनुभव उत्तराखण्ड के मूल्यों के अनुरूप हो और साथ ही स्थानीय परिवारों के लिए महत्वपूर्ण राजस्व भी प्रदान करे।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के विजन के तहत, ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास सतत पर्यटन विकास के लिए एक उल्लेखनीय दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं। स्थानीय भागीदारी के साथ, पारंपरिक वास्तुकला को संरक्षित करके और वित्तीय सहायता प्रदान करके, उत्तराखण्ड सरकार एक विकास का मॉडल बना रही है।

ऋषिकेश टिहरी बस स्टैंड पर बस के नीचे संदिग्ध हालत में मिली बस मालिक की लाश



ऋषिकेश 08 सितंबर। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में टिहरी बस अड्डे के पास बस के नीचे संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति की लाश मिली है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव की पहचान कर ली गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह क़रीब 8:00 बजे टिहरी बस स्टैंड पर एक महिला सफाई कर्मी द्वारा जब सफाई करने पहुंची तो उसे बस संख्या बस नंबर UK07 0142 के नीचे संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। और आसपास खून भी फैल रखा था। जिसको देखकर वहां आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

जिनकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया व पुलिस द्वारा आसपास मौजूद लोगों से इसके बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि शव भरत  सिंह भंडारी नाम के व्यक्ति का है जो की इसी बस का मालिक भी बताया जा रहा है। तथा वही बस का परिचालक भी बताया गया है पुलिस द्वारा गाड़ी चालक से भी पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। 

फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने ऋषिकेश भाजपा के सभी मोर्चो का सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ



ऋषिकेश 7 सितंबर ।  भाजपा मंडल ऋषिकेश द्वारा सभी मोर्चो का सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल  के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्यता अभियान से जुड़ना है और अधिक से अधिक सदस्य जोड़कर हमें एक नया कीर्तिमान बनाना है, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा और सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक गणेश रावत  के द्वारा सभी मोर्चो से घर घर जाकर सदस्यता अभियान को गतिशील करने काआवाहन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा कि इस बार हम भाजपा की सदस्यता अभियान में एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित करेंगे जो मील का पत्थर साबित हो,, हमें आमजन को भी भाजपा की रीति और नीतियों से जोड़ना है, तभी एक विकसित राष्ट्र का सपना पूरा हो सकता है।

इस अवसर पर मंडल सदस्यता अभियान के संयोजक चंदेश्वर यादव, सहसंयोजक माधवी गुप्ता मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, संजीव पाल, मंडल महामंत्री पवन शर्मा ,नितिन सक्सेना,अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष राधेश्याम जाटव, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष किशन मंडल,युवा मोर्चा अध्यक्ष जगवार सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनीष बनवाल,अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मनोज जैन,युवा मोर्चा के महामंत्री अभिनव पाल, रीता गुप्ता,गुड्डी कलूड़ा,आशा शुक्ला,रीना मंडल,महेंद्र यादव, सुभाष ठटेरा,सुधा असवाल,, बिट्टू,शशि मिश्रा,राजेश,अंकुर आदि उपस्थित थे। 

2 लाख का ईनामी कुख्यात बदमाश आया एसटीएफ की गिरफ्त में, 11 हत्या लूट और जघन्य अपराधो के 27 मामलों में था संलिप्त



ऋषिकेश, 07 सितम्बर। 11 हत्याओं का हत्यारा, लूट और कई जघन्य अपराधों में शामिल दो लाख रूपये के ईनामी कुख्यात बदमाश को उत्तराखंड एसटीएफ एवं बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए कुख्यात अपराधी पर हत्या, लूट, रंगदारी, बलवा आदि के 27 मामले हैं। इसकी तलाश में पिछले दो साल से बिहार पुलिस ने शहर दर शहर- छान लिए थे।

पौड़ी जिले में उत्तराखण्ड एसटीएफ में नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने उत्तराखण्ड एसटीएफ का प्रभार संभालते ही सभी कुख्यात अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी दी थी ,कि उत्तराखण्ड को किसी तरह से अपराधियों की शरण स्थली नहीं बनने देंगे।

शुक्रवार को बिहार राज्य की एसटीएफ द्वारा साझा की गई सूचना पर थाना रानी तलब, पटना में दर्ज आईपीसी एवं अन्य कई मामलों में वांछित 2 लाख के ईनामी अपराधी रंजीत चौधरी पुत्र स्वर्गीय रामाधार चौधरी निवासी बेलापुर थाना उदवंत नगर जिला बिहार को थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी क्षेत्र से देर रात उत्तराखंड एसटीएफ और थाना जनपद पौड़ी पुलिस के साथ लक्षमण झुला की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी रंजीत चौधरी लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था। इस अपराधी के विरुद्ध बिहार एवं झारखंड राज्य में करीब 27 मुकदमे पंजीकृत हैं, जिसमें से 11 रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या और शेष 16 मुकदमें लूट, रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास और बलवा के दर्ज हैं। दो वर्ष पूर्व अभियुक्त रंजीत चौधरी ने थाना रनिया पटना बिहार क्षेत्र में थाने के बाहर ही एक खनन व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसकी गिरप्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक बिहार पटना द्वारा दो लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। यह इतना कुख्यात अपराधी है, कि इसकी गिरप्तारी के लिए बिहार पुलिस द्वारा एक विशेष कार्यबल दस्ता राज्य स्तर पर बनाया गया है।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह केवल 12वीं पास है। उसके गांव में उनके परिवार की रंजिश हो गयी थी, जिस कारण उसके भाई और पिता की हत्या हो गई थी, जिस पर उसके द्वारा अपने पिता और भाई की हत्या में शामिल लोंगों की पहले हत्या की गई और फिर अन्य लोगों की हत्या पैसे लेकर करने लगा। साथ ही जनपद भोजपुर और पड़ोसी राज्य झारखण्ड में भी खनन का काम करने लगा। खनन के व्यवसाय में कई लोगों की हत्या की गई और कई पर हत्या करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा वह रंगदारी और फिरौती के लिए भी अपहरण भी करता था।

श्री गणपति सेवा मंडल ऋषिकेश की ओर से आयोजित तीन दिवसीय चतुर्थ गणेश महोत्सव 2024 का हुआ आगाज, गणपति मूर्ति स्थापना गणेश वंदना संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ, मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल रहे मौजूद



ऋषिकेश 7 सितंबर। श्री गणपति सेवा मण्डल ऋषिकेश की ओर से आयोजित चतुर्थ गणेश महोत्सव 2024 का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज नगर निगम ऋषिकेश के प्रांगण में गणपति की मूर्ति स्थापना के साथ हुआ।

बताते चले आज 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। आज से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है। इस अवसर पर श्री गणपति सेवा मंडल ऋषिकेश द्वारा चतुर्थ गणेश महोत्सव 2024 का शुभारंभ आज नगर निगम प्रांगण ऋषिकेश में गणपति की मूर्ति स्थापना एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी मूर्ति स्थापना की पूजा के अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई। प्रतिवर्ष की भाति
इस बार भी श्री गणपति सेवा मंडल ऋषिकेश द्वारा 7 सितंबर से लेकर 9 सितंबर 2024 तक तीन दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जिसमें तीन दिनों तक मुख्य रूप से डिंपल भूमी द्वारा भजन संध्या एक शाम श्री राम के नाम, मणि शर्मा, हेमंत बृजवासी द्वारा एक शाम खाटू श्याम के नाम एवं जय गुरु जी सत्संग जज साहब दिल्ली द्वारा अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मोहित करेंगे ।

गणेश मूर्ति स्थापना के अवसर पर पूजा कार्यक्रम में नगर निगम ऋषिकेश की निवर्तमान महापौर अनीता ममगाई, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा,जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, निवर्तमान पार्षद मनीष शर्मा, गोल्डी भाई ,शिव कुमार गौतम ,भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा ,अनिकेत गुप्ता एवं कमेटी के सदस्य आलोक चावला, विवेक तिवारी, योगेश कालरा , हेमंत डंग, दकेश मनचंदा, प्रिंस मनचंदा, संजय शर्मा, राघव भटनागर आदि भी मौजूद रहे।

खाली सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर ढालवाला से आगे भद्रकाली के पास सड़क पर पलटा 



 ऋषिकेश 6 सितंबर। टिहरी गढ़वाल से खाली सिलेंडर लेकर ऋषिकेश लौट रहे एक ट्रक के ढाल वाला से आगे भद्रकाली की तरफ मोड़ पर पलट जाने के परिणाम स्वरूप परिचालक  घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ व थाना मुनि की रेती पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल परिचालक को राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि शाम के समय ट्रक गढ़वाल से  खाली सिलेंडर लेकर वापिस ऋषिकेश आ रहा था, ट्रक ‌खाली सिलेंडर भरा था, जो कि रोड से नीचे दूसरी रोड पर गिरा, जिसका चालक ठीक है, परिचालक  को हल्की चोट आई है जिसे हॉस्पिटल भेज दिया गया है, एस डी आर एफ, व जिला पुलिस मौके पर‌ पहुंची।  जिसमें चालक यशपाल सिंह रावत  निवासी ढाल वाला,ओर परिचालक व मालिक , रणजीत सिंह बिष्ट जिसे हॉस्पिटल भेज दिया गया है जिनका उपचार किया जा रहा है।

चोरी की घटनाओं में शामिल शातिर चोर गिरोह के 02 सदस्यों सहित ज्वैलरी खरीदने वाले सुनार को पुलिस ने किया गिरफ्तार



ऋषिकेश 6 सितंबर। चोरी की घटनाओं में शामिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर चोर गिरोह के 02 सदस्यों व चोरी की ज्वैलरी खरीदने वाले सुनार को  पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

थानी थाना रानी पोखरी क्षेत्र की घटित चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने जानकारी दी कि बीती 6 सितंबर को थाना_रानीपोखरी निवासी दोनाली रानीपोखरी ने थाने पर सूचना दी थी कि अज्ञात चोरो ने उनकी दोनाली चौक स्थित सुनार की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से सोने व चांदी की ज्वैलरी व कुछ नगदी चोरी कर ली है! सूचना पर थाने से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा संबंधित दुकान स्वामी से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

अभियुक्तो द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर रानीपोखरी क्षेत्र में सुनार की दुकान तथाo सहसपुर क्षेत्र के एक स्कूल में चोरी की घटना को  अंजाम दिया गया था। 

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी व एस0ओ0जी0 देहात की संयुक्त टीम गठित कर दिये गये थे आवश्यक दिशा निर्देश।

गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो को चैक किया गया तो चार व्यक्ति दुकान का ताला तोड़कर अन्दर से सामान चोरी करते दिखाई दिये।

 05/09/2024 को पुलिस टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान बड़कोट तिराहा रानीपोखरी के पास से चार संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग हेतु रोकने पर चारों व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भाग गये, जिनमे से 02 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया, जिनसे नाम पता पूछने पर उनके द्वारा लालू पुत्र रामपाल निवासी ईशापुर, थाना निगोही, जिला शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश, कृष्ण कुमार उर्फ अण्डू पुत्र मंगल गिरी निवासी ईशापुर, थाना निगोही, जिला शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश बताया।

अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, 01 अवैध चाकू, चार जिंदा कारतूस व आलनकब बरामद हुआ ।

अभियुक्तों द्वारा घटना में चोरी की गई अन्य ज्वैलरी को मुजफ्फरनगर में अमित कुमार नाम की ज्वेलर्स के पास बेचना बताया गया, जिस पर तत्काल एक टीम को मुजफ्फरनगर रवाना करते हुए अभियुक्त ज्वैलर्स अमित कुमार वर्मा पुत्र शिव कुमार वर्मा निवासी 142/2 कृष्णापुरी निकट रूफ फर्नीचर, कोतवाली मुज्जफरनगर, उत्तर प्रदेश को पानीपत फ्लाईओवर के पास मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से घटना में चोरी की गई 01 किलो चांदी बरामद हुई। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद भट्ट पहुंचे एम्स अस्पताल ऋषिकेश, शराब तस्कर से हुई मारपीट में घायल योगेश डिमरी से जाना कुशलक्षेम



ऋषिकेश 6 सितंबर। ऋषिकेश में शराब तस्कर के हमले में हुए घायल योगेश डिमरी का हाल-चाल जानने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित देहरादून जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने आज एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश पहुचे ।

उन्होंने योगेश डिमरी को विश्वास दिलाया कि सरकार अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ेगी नहीं। उन्होंने उनके परिवार को भी ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने डिमरी की माता  को बताया कि उनके द्वारा उपचार में लगी डॉक्टरों की टीम से भी बात की गई है और वह भी डिमरी के उपचार को लेकर सकारात्मक है।
उन्होंने कहा की सरकार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कृत संकल्प है।

महिला से हुई चैन लूट की घटना में पुलिस कर्मी का बेटा निकला आरोपी,



06 सितंबर। तीन दिन पूर्व धर्म नगरी हरिद्वार के थाना ज्वालापुर क्षेत्र में घूमने जा रही एक महिला से हुई चैन लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक किशोर को पकड़ा। पकड़ में आया आरोपी किशोर एक पुलिसकर्मी का बेटा है। आरोपी के पास से सोने का सामान भी बरामद किया है। वहीं घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

 बीती 3 सितम्बर की सुबह अवधूत मण्डल आश्रम के समीप सुबह घूमने निकली  एक महिला से बाइक सवार बदमाश ने चैन लूट ली थी। बदमाश को पकड़ने की कोशिश में बदमाश ने एक व्यापारी पर फायर भी किया था। उक्त घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की।

जिसके बाद एसएसआई राजेश बिष्ट के नेतृत्व वाली टीम ने घटना में आरोपी एक किशोर को पकड़ा। आरोपी के पास से मोबाइल फोन, पीली धातु की (सोने) जैसी वस्तु और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया किशोर पुलिसकर्मी का बेटा है और उस पर पूर्व में गंगनहर थाने में हत्या के प्रयास में दो मुकदमें दर्ज है। आरोपी को बाल सुधारगृह भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं जिसमें किसी पुलिसकर्मी या उसके किसी रिश्तेदार की भूमिका सामने आई हो, इससे पहले भी पुलिस हत्या के एक मामले में दरोगा छुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने अपराधिक घटनाओं में पुलिसकर्मियों या उनके रिश्तेदारों की भूमिका पर कहा कि अपराधी चाहे जो भी अपराधी हो,अपराध किया है तो जेल जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’’ सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग, राज्यपाल भी रहे मौजूद, राज्य के विकास और नौनिहालों के भविष्य को बनाने में राज्य सरकार शिक्षकों की करेगी हर संभव मदद : पुष्कर सिंह धामी



देहरादून 5 सितंबर । राजभवन में आयोजित ‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’’ सम्मान समारोह में आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्ष 2023 में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कारों के लिए चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर वर्ष 2023 के लिए चयनित 19 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने पुरस्कार विजेता शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों एवं दुर्गम क्षेत्रों में विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षक वास्तव में सम्मान के अधिकारी हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विश्व गुरु और विकसित भारत बनाने की दिशा में शिक्षकों की अहम भूमिका होगी। बच्चों के सर्वांगीण विकास का दायित्व आप सभी शिक्षकों के कंधों पर ही है।

इस दौरान मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन शिक्षकों के प्रति आदर सम्मान प्रकट करने का दिन है। आज के दिन सम्मानित हो रहे शिक्षकों ने समाज में ज्ञान का संचार एवं अपने अनुभव और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों के जीवन को आकार देने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि प्राचीन इतिहास में गुरु शिष्य परंपरा का उल्लेख मिलता है। शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षक अन्य लोगों को भी प्रेरणा देंगे, आप सभी समाज के लिए रोल मॉडल हैं। गुरु का कार्य शिक्षा देने के साथ ही अपने शिष्य के व्यक्तित्व का निर्माण, अनुशासन एवं समाज के प्रति भावनाओं को जागृत करना भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी विकास और वैश्वीकरण के दौर में शिक्षक, छात्रों को संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास और नौनिहालों के भविष्य को बनाने में राज्य सरकार शिक्षकों की हर संभव मदद करेगी। राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई एतिहासिक फैसले लिए हैं। राज्य में शिक्षकों के लिए अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के लिए विशेष योजनाएं शुरू की गई हैं। शिक्षकों को नवाचार से जोड़ने पर निरंतर कार्य जारी है। कोरोना महामारी के दौरान भी शिक्षकों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शैलेश मटियानी पुरस्कार के तहत मिलने वाली धनराशि को दस हजार से बढ़ाकर ₹20 हजार किए जाने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी के अथक प्रयासों से राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं नवाचारों की जानकारी भी दी।

कार्यक्रम में सचिव विद्यालयी शिक्षा  रविनाथ रामन, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा  बंशीधर तिवारी, सचिव संस्कृत शिक्षा दीपक कुमार, अपर सचिव शिक्षा रंजना राजगुरु, शिक्षा विभाग के अन्य उच्च अधिकारीगण और पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं व उनके परिजन उपस्थित रहे