ऋषिकेश 19 अप्रैल। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड में सभी पांचो सीटों पर शाम 5:00 बजे मतदान समाप्त हो गया जिसमें मतदाताओं ने अपने-अपने पसंद के सांसदों का भाग्य इ वी एम मशीनों में कैद कर दिया।
उसी कड़ी में हरिद्वार लोकसभा सीट के 14 पत्याशियों पर मतदाताओं ने अपनी मोहर लगाते हुए आज मतदान केंद्रों में मतदान किया। हरिद्वार लोकसभा अभी 5.00 बजे तक का मतदान प्रतिशत. भगवानपुर – 67.13%, बी एच ई एल – 60.00%, धर्मपुर – 50.80%, डोईवाला – 57.20%, हरिद्वार – 54.00%, हरिद्वार ग्रामीण – 73.21%, झबरेड़ा – 64.13%, ज्वालापुर – 64.30%, खानपुर – 58.60%, लक्सर – 60.00%, मंगलौर – 61.30%, पीरान कलियर – 61.42%, ऋषिकेश – 51.30%, रूडकी – 51.30% कुल हरिद्वार लोकसभा 5 बजे तक – 59.01% मतदान समाप्त
Leave a Reply