ऋषिकेश 11 जनवरी। श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में, ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित गुरूद्वारा श्री हेमकुंट साहिब परिसर में रविवार, 11 जनवरी को ट्रस्ट द्वारा आयोजित 14वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर में गंगा प्रेम हॉस्पिस की चेयरपर्सन नानी मां जी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा सभी चिकित्सकों से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। गुरूद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने मुख्य अतिथि के साथ-साथ शिविर में आए सभी आगंतुकों का हार्दिक धन्यवाद एवं अभिवादन किया।
उन्होंने बताया गया कि यह ट्रस्ट का 14वां स्वास्थ्य शिविर है, जिसमें हृदय रोग, आँख, ई.एन.टी., मस्तिष्क, पेट, हड्डी, दंत, स्त्री रोग, बाल रोग, नाड़ी एवं त्वचा से संबंधित रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी चिकित्सीय सेवाएं प्रदान कीं। ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। चिकित्सकों के परामर्श से ई.सी.जी., एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड एवं सी.टी. स्कैन आदि जांचें भी ट्रस्ट की ओर से पूर्णतः निःशुल्क कराई गईं। शिविर के लिए 2231 से अधिक जरूरतमंदों का पंजीकरण ट्रस्ट द्वारा किया गया। रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों ने भी रक्तदान कर पुण्य प्राप्त किया तथा रक्तदान शिविर में लगभग 45 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित हुआ।
गुरूद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट निरंतर समाज सेवा में संलग्न है। ट्रस्ट द्वारा एम्स ऋषिकेश में प्रतिदिन लंगर सेवा भी प्रदान की जाती है, जिसमें मरीजों, उनके परिजनों एवं अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह सेवा ट्रस्ट की मानवता एवं गुरु के सिद्धांतों के अनुरूप चल रही अखंड सेवा का हिस्सा है।
शिविर में डॉ. के.जे.एस. सभरवाल, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. मधुर उनियाल, डॉ. एन.बी. श्रीवास्तव, डॉ. कुमार गौरव शर्मा, डॉ. देवव्रत साई, डॉ. बी.एस. जज, डॉ. नईम, डॉ. लोकेश सलूजा, डॉ. सिद्धांत खन्ना, डॉ. आसिफ खान, डॉ. ले. कर्नल मौहम्मद मुजम्मिल, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. नरेन्द्र सिंह जगपांगी, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. रंगम, डॉ. अश्वनी कंडारी, डॉ. विमल दीक्षित, डॉ. मुकेश ढांडा, डॉ. सचिन रस्तोगी, डॉ. गिग्गल रस्तोगी, डॉ. महेश कुड़ियाल, डॉ. शेषेंद्र सक्सेना, डॉ. एकता कौर, डॉ. ए.पी.एस. औलख, डॉ. अखिलेश पांडे, डॉ. हरीश कोहली, डॉ. हर्ष जौहरी, डॉ. तरणजीत सिंह, डॉ. पूजा, डॉ. आरती शर्मा, डॉ. प्रियंका गोयल, डॉ. लतिका चावला, डॉ. कंवलदीप सिंह, डॉ. अपूर्व जैन, डॉ. उत्कर्ष शर्मा, डॉ. परविन्दर सिंह, डॉ. एस.एस. खाम्बे, डॉ. मीना खाम्बे, डॉ. तान्या शारदा, डॉ. अर्चना गुलाटी, डॉ. हररीशुप्रीत कौर, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. दीपशिखा, डॉ. वैष्णवी प्रसाद, डॉ. हिमानी सिह आदि डॉक्टरों ने जरूरतमंदों की स्वास्थ्य जांच की।
शिविर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश (एम्स), निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट, गंगा प्रेम हॉस्पिटल, अमृतसर आई क्लीनिक की टीमों के अलावा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एन.सी.सी. कैडेट्स ने भी विशेष योगदान दिया।













Leave a Reply