Advertisement

14 जनवरी से ढालवाला में आयोजित होगा सात दिवसीय मक्रेणी कौथिक मेला


ऋषिकेश 13 जनवरी। समर्पण एक सेवा संस्था द्वारा आरएमआई मैदान ढालवाला मुनिकीरेती में 14 से 20 जनवरी तक मकर संक्रांति के अवसर पर मक्रेणी कौथिक सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। जिसकी समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

मंगलवार को आईएसबीटी स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में समर्पण एक सेवा संस्था व मेला समिति के अध्यक्ष सुभाष रावत ने बताया कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर उनकी संस्था द्वारा 14 से 20 जनवरी तक आरएमआई मैदान ढालवाला मुनिकीरेती में मक्रेणी कौथिक का आयोजन किया जा रहा है जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। जिसका शुभारंभ 14 जनवरी को विधायक विनोद चमोली नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला अध्यक्ष अध्यक्ष नीलम बिजलवान द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 14, 15 व 16 जनवरी को विभिन्न लोक गायकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जबकि 17, 18, 19 व 20 जनवरी को पहाडी़ अनाजों व लोकल उत्पाद से बने कपड़ों की प्रदर्शिनी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा की बच्चों के मनोरंजन के लिए चर्खी, झूला, मक्की मौस सहित अन्य सामग्री की दुकानें व स्टॉल लगाएं जाऐंगे।
उन्होंने बताया कि वह इस प्रकार के मेलों का आयोजन दिल्ली सहित अन्य शहरों में आयोजित करते रहते हैं। इस वर्ष उन्होंने सोचा कि मकर संक्रांति पर अपने यहां पर मक्रेणी कौथिक का आयोजन किया जाए।

उन्होंने बताया कि इस कौथिक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रुबरु कराना है। कहा कि कौथिक हमारी पूरानी संस्कृति है। इसको बचाना हमारा दायित्व ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मेले का आनंद लेने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री व राज्य आंदोलनकारी ऊषा रावत,ज्योति सजवान, गंभीर सिंह मेवाड़, सरोजनी थपलियाल, निर्देशक बलराज नेगी, अजय तनेजा, डी एस गोसाई शाहिद आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *