ऋषिकेश 11अप्रैल। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा 2024 के चुनाव के मध्य नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें नरेंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की सभी पांचो लोकसभाओं सीटों पर जनता से आशीर्वाद बनाए रखने के लिए आह्वान किया।
बृहस्पतिवार को ऋषिकेश आईडीपीएल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार का काम देखा है आज देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है । जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है तब तक दुश्मनों ने फायदा उठाया है जब भारत में कमजोर और अस्थाई सरकार थी तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवाद्यों को घर में घुसकर मारा जाता है आज भारत में मजबूत सरकार है इसलिए भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है यह भाजपा की ही सरकार थी जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण दिया । कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी भी लागू नहीं होता मोदी ने यह गारंटी दी थी और उसे पूरा करके दिखाया यह कांग्रेस थी जो कहती थी की वन रैंक वन पेंशन लागू करके हम पूर्व सैनिकों को 500 करोड रुपए देंगे यह मोदी है जितने वन रैंक वन पेंशन लागू करके पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड रुपए से ज्यादा उनके खाते मे पहुंचा दिए यहां उत्तराखंड में भी वन रैंक वन पेंशन के 3500 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम उनके खातों में पहुंच गई है वहीं जहां सेवा के जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट की कमी थी दुश्मन की गोली से बचने के लिए अब हमारी सरकार द्वारा इस कमी को भी पूरा कर दिया गया है। इसके अलावा लड़ाकू विमान और सभी प्रकार के शास्त्र देश में ही बन रहे हैं
कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई आज देखिए पूरी सीमा पर नई सड़कों का जाल बिछ गया है तो वही सेना पूरी तरह से आधुनिक हथियारों से लैस हो गई है।
हमारी सरकार द्धारा उत्तराखंड का लगातार विस्तार कर रही हैं। और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन की है ऋषिकेश की है,यात्रा धाम की है ऋषिकेश तो आसपास के कई राज्यों के लिए वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है और एक जमाना था जब योग की पूरी दुनिया में नहीं जानते थे तब भी दुनिया के कई देश के लोग जिज्ञासु के नाते योग के लिए ऋषिकेश आते थे । ऋषिकेश की राफ्टिंग और कैंपिंग युवाओं को अपनी और आकर्षित करती रही है युवाओं के लिए राफ्टिंग और कैंपिंग हो या फिर योग में रुचि रखने वाले व्यक्ति हो ऋषिकेश आकर हर बात पर रोजगार के नए अवसर तैयार कर रहा है। हमारा फोकस इस बात पर है पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचाना आसान होना चाहिए रोडवेज, रेलवे , एयरपोर्ट की लगातार सुविधा बढ़ाते जा रहे हैं। जिससे दिल्ली से देहरादून की दूरी घटती जा रही है। जिसे कांग्रेस उत्तराखंड का अंतिम गांव कहती थे भाजपा द्वारा उत्तराखंड के इस गांव को आज प्रथम गांव कहा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों को भी विकसित करने पर जोर दिया है उन्होंने कहा है कि सभी धार्मिक स्थलों पर रोपवे और रास्तों को सुगम बनाकर यात्रा को आसान किया जायेगा।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि 19 अप्रैल को उत्तराखंड वासी सभी लोग अपने घर-से निकल कर अधिक से अधिक मतदान कर उत्तराखंड लोकसभा की 5 सीटों को भाजपा के पक्ष में देने का वायदा लिया। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी लोकसभा से प्रत्याशी अनिल बलूनी व टिहरी लोकसभा से रानी लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान देकर अधिक से अधिक रिकॉर्ड वोटो से जीतने के लिए कहा।
Leave a Reply