प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश में हुई जनसभा, उत्तराखंड के सभी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का करा आह्वान



ऋषिकेश 11अप्रैल। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा 2024 के चुनाव के मध्य नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का शानदार आयोजन किया गया।
जिसमें नरेंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की सभी पांचो लोकसभाओं सीटों पर जनता से आशीर्वाद बनाए रखने के लिए आह्वान किया।

बृहस्पतिवार को ऋषिकेश आईडीपीएल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार का काम देखा है आज देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है । जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है तब तक दुश्मनों ने फायदा उठाया है जब भारत में कमजोर और अस्थाई सरकार थी तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवाद्यों को घर में घुसकर मारा जाता है आज भारत में मजबूत सरकार है इसलिए भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है यह भाजपा की ही सरकार थी जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण दिया । कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी भी लागू नहीं होता मोदी ने यह गारंटी दी थी और उसे पूरा करके दिखाया यह कांग्रेस थी जो कहती थी की वन रैंक वन पेंशन लागू करके हम पूर्व सैनिकों को 500 करोड रुपए देंगे यह मोदी है जितने वन रैंक वन पेंशन लागू करके पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड रुपए से ज्यादा उनके खाते मे पहुंचा दिए यहां उत्तराखंड में भी वन रैंक वन पेंशन के 3500 हजार करोड़ से ज्यादा
की रकम उनके खातों में पहुंच गई है वहीं जहां सेवा के जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट की कमी थी दुश्मन की गोली से बचने के लिए अब हमारी सरकार द्वारा इस कमी को भी पूरा कर दिया गया है। इसके अलावा
लड़ाकू विमान और सभी प्रकार के शास्त्र देश में ही बन रहे हैं

कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई आज देखिए पूरी सीमा पर नई सड़कों का जाल बिछ गया है तो वही सेना पूरी तरह से आधुनिक हथियारों से लैस हो गई है।

हमारी सरकार द्धारा उत्तराखंड का लगातार विस्तार कर रही हैं। और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन की है ऋषिकेश की है,यात्रा धाम की है ऋषिकेश तो आसपास के कई राज्यों के लिए वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है और एक जमाना था जब योग की पूरी दुनिया में नहीं जानते थे तब भी दुनिया के कई देश के लोग जिज्ञासु के नाते योग के लिए ऋषिकेश आते थे । ऋषिकेश की राफ्टिंग और कैंपिंग युवाओं को अपनी और आकर्षित करती रही है युवाओं के लिए राफ्टिंग और कैंपिंग हो या फिर योग में रुचि रखने वाले व्यक्ति हो ऋषिकेश आकर हर बात पर रोजगार के नए अवसर तैयार कर रहा है। हमारा फोकस इस बात पर है पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचाना आसान होना चाहिए रोडवेज, रेलवे , एयरपोर्ट की लगातार सुविधा बढ़ाते जा रहे हैं। जिससे दिल्ली से देहरादून की दूरी घटती जा रही है। जिसे कांग्रेस उत्तराखंड का अंतिम गांव कहती थे
भाजपा द्वारा उत्तराखंड के इस गांव को आज प्रथम गांव कहा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों को भी विकसित करने पर जोर दिया है उन्होंने कहा है कि सभी धार्मिक स्थलों पर रोपवे और रास्तों को सुगम बनाकर यात्रा को आसान किया जायेगा।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि 19 अप्रैल को उत्तराखंड वासी सभी लोग अपने घर-से निकल कर अधिक से अधिक मतदान कर उत्तराखंड लोकसभा की 5 सीटों को भाजपा के पक्ष में देने का वायदा लिया। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी लोकसभा से प्रत्याशी अनिल बलूनी व टिहरी लोकसभा से रानी लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान देकर अधिक से अधिक रिकॉर्ड वोटो से जीतने के लिए कहा।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे हरिद्वार, ऋषिकुल मैदान में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन में लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ किया प्रतिभाग  मोदी सरकार में विश्व पटल पर सनातन को एक नई पहचान मिली: जेपी नड्डा



ऋषिकेश हरिद्वार 5 अप्रैल।  अपने उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पंचदशनाम जूना अखाड़े के अधिष्ठात्री मायादेवी मंदिर परिसर में अधिष्ठात्री मायादेवी, छड़ी एवं भैरव देवता की पूजा अर्चना, आरती एवं परिक्रमा के बाद मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया और संतों का आशीर्वाद लिया।

इसके बाद जेपी नड्डा ने हरिद्वार में आर्य नगर से ऋषिकुल मैदान, हरिद्वार तक रोड शो किया। जहाँ उन्हें भारी संख्या में जनसमर्थन मिला। लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका और लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी  त्रिवेंद्र सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया। जेपी नड्डा ने संतों के साथ बैठक भी की और उनका आशीर्वाद लेने के बाद आर्य नगर चौक से रोड शो शुरू किया। जेपी नड्डा का रोड शो चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ।

 नड्डा ने कहा की उत्तराखंड को हम सभी देवभूमि के नाम से जानते है। ऐसी देवताओं की भूमि पर आने का क
हमें सौभाग्य प्राप्त होता है। ये सनातन के जाग्रत का कार्य है और ऐसे समय में जब सनातन के जागरण का कार्य हो रहा है मेरा सौभाग्य है कि साधु संतों का आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा की संतों के आशीर्वाद से हम लक्ष्य 400 पार को अवश्य प्राप्त करेंगे।

रोड शो के बाद नड्डा ऋषिकुल मैदान में आयोजित त्रिदेव
सम्मेलन में पहुंचे जहाँ उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दौर भारत का दौर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किला से कहा था कि यही समय है और सही समय है। ये भारत के गौरव का दौर है। पिछले दस सालों में देश ने बदलाव का दौर देखा है। हम दस साल पहले हीन भावनाओं से ग्रसित हो रहे थे। ये ऐसा दौर था जब हम देश को पिछडते हुए देख रहे थे। पीएम के नेतृत्व में 10 वर्षों में बदलते दौर को हमें देखने का मौका मिला। पीएम ने विदेशी नीति तक भारत का परचम विदेशों तक फहराया। 21वीं शताब्दी भारत की जाग्रत अवस्था की शताब्दी है। हमने पांच सौ साल के संघर्ष के बाद राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की। रामलला अब अपने भव्य मंदिर में विराजमान है। एक दौर ये भी था कि जब प्रधानमंत्री मंदिरों से मठों से दूर रहते थे। लेकिन हमने देखा कि प्राण प्रतिष्ठा करने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी आए। ये भारत की जाग्रत अवस्था का दौर है।

भाजपा ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क अभियान व मेगा रोड शो  भाजपा के पक्ष में लोगों का बढ़ता जनाधार, मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल पर मुहर है: त्रिवेन्द्र सिंह रावत 



खानपुर/हरिद्वार 4 अप्रैल।  खानपुर विधानसभा क्षेत्र में हरिद्वार से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का महा जनसंपर्क और मेगा रोड शो का आयोजन किया गया। भाजपा के विधानसभा क्षेत्र ढंडेरा कार्यालय से यह रोड शो मोदी जी और त्रिवेंद्र के जयकारों के साथ शुरू हुआ। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं और पुुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। त्रिवेंद्र और मोदी के समर्थन में उत्साह पूर्ण नारेबाजी की।

यहां से त्रिवेंद्र का काफिला लंंढौरा, थिथौला,कुआं खेड़ा,ढाढेकी, मथाना, करनपुर, रूहालकी, असगरपुर धरमपुर पहुंचा। यहां पर स्वागत कार्यक्रम में गांव के सैकड़ो लोगों ने त्रिवेंद्र पर पुष्प वर्षा कर उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाने का विश्वास दिलाया। यहां से आगे रोड शो गोवर्धनपुर माजरी मिर्जापुर पंचायत, प्रहलादपुर शाहपुर हस्त मोली आलमपूरा ब्राह्मण वाला, खानपुर ईदरीशपुर, तुुगलपुर, माडाबेला शेरपुर बेला, चंद्रपुरी खादर, चंद्रपुरी बांगर, नाई वाला होता हुआ देेर रात ढल्ला वाला जोगा वाला दाबकी खेड़ा में भव्य स्वागत और समारोह के साथ पूरा हुआ। त्रिवेंद्र ने गांव के बुजुर्गों और महिलाओं से आशीर्वाद लिया।

इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से इस बार भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील। उन्होंने कहा कि मोदी जी के 10 साल के ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत आज भाजपा को हर वर्ग का समर्थन और सहयोग मिल रहा है । ऐसा पहली बार है जब भाजपा को समर्थन देने के लिए लोग स्वयं आगे आ रहे हैं। साथ ही भाजपा में शामिल हो रहें हैं।सभी के प्रयास से मोदी जी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। यह चुनाव भावी पीढ़ी के भविष्य और और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भी है।