Advertisement

कांवड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट लगाने को लेकर विरोध करने पर सहयोगी दल और विपक्ष पर बोले साक्षी महाराज  सभी राजनीतिक दलों द्वारा जातिगत जनगणना का समर्थन यदि समाज में स्वीकार तो नेम प्लेट लगाने में ऐतराज क्यों लोकसभा और उपचुनाव में भाजपा का प्रदर्शन नाकाफी 


 ऋषिकेश, 21 जुलाई । उन्नाव के सांसद‌ साक्षी महाराज ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 

के द्वारा कावड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट को लगाए जाने पर उपजी सियासत केवल विपक्षी दलों का राजनीतिक स्टंट बताया है। 

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ऋषिकेश भगवान आश्रम में उन्नाव , उत्तर प्रदेश के सांसद साक्षी महाराज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके बाद उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कांवड यात्रा के दौरान सड़कों के किनारे लगी दुकानदारों को अपनी नेमप्लेट लगाएं जाने का स्वागत किया जाना चाहिए,  कुछ जगहों पर कांवड़ यात्रा के दौरान खाने में सनातन धर्म विरोधी खाना परोसे जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिसको जहां भी खाना खाना है वह वहां पर निष्पक्षता‌ के साथ खा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दलों द्वारा योगी आदित्यनाथ के निर्णय का किए जा रहे विरोध के प्रति उत्तर में कहा कि अधिकांश लोग जातीय जनगणना के पक्षधर है वोटों की राजनीति के चलते ‌वह कैसे इसका समर्थन कर सकते हैं। जातीय जनगणना के दौरान हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी की जाती उजागर होती है तो क्या इससे समाज में द्वेष भावना नहीं फैलती है, तो फिर दुकानों के आगे नाम नेम प्लेट लगाने में इतना संकोच क्यों ?

उन्होंने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रर्दशन पर भी बोलते हुए कहा कि 

अयोध्या और‌ चित्रकूट‌ सहित बद्रीनाथ में‌ भाजपा प्रत्याशियों की हुई हार के बाद पार्टी स्तर पर उसकी गहनता से समीक्षा किए जाने की बात कही है।इस बार वह खुद भी उनाव सीट पर कम वोटो के मारजन से जीते हैं, जिसके पीछे विपक्षी दलों का मतदाताओं को गुमराह किया जाना भी है। साथ ही पार्टी का बोटर भी गुमराह हआ है। जिसके लिए पार्टी को गहनता के साथ समीक्षा की जानी चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *