ऋषिकेश 03 दिसंबर। हरिद्वार ज्वालापुर से भाजपा से पूर्व विधायक रहे सुरेश राठौर की कथित पत्नी और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम को लेकर उत्तराखंड में विपक्षी दलों द्वारा भाजपा सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को महिला कांग्रेस द्वारा यमकेश्वर की विधायक रेणु बिष्ट के ऋषिकेश आवास पर प्रदर्शन करते हुए घेराव किया गया। महिला कांग्रेस द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई की जांच कर सख्त कदम उठा वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग की। महिला कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार तथा स्थानीय भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए कि वे इस मामले में जानकारी छिपा रहे हैं।
इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा वीआईपी के नाम को लेकर मौन क्यों हैं, इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए और सीबीआई से इस पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इसी से ही अंकिता भंडारी को सच्चा न्याय मिलेगा।
घेराव प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और जिला अध्यक्ष अंशुल त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता मौजूद रही। इस मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद था। पुलिस द्वारा विधायक रेणु बिष्ट के आवास की और आने वाली सड़क पर दोनों और से ब्रेकेडिंग लगाकर किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता को विधायक आवास के पास आने नहीं दिया। और प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।















Leave a Reply