गुमानीवाला में शराब का ठेका खुलने के विरोध में उबाला ग्रामीणों का गुस्सा   सड़क पर लगाया जाम, भारी पुलिस बल ने संभाला मोर्चा 



ऋषिकेश, 30 अप्रैल । ऋषिकेश कोतवाली की श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गुमानीवाला में सरकारी शराब का दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने ‌जमकर विरोध करते हुए ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पर जाम लगा दिया। जिसकी सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया है।

उल्लेखनीय कि उत्तराखंड सरकार की शराब नीति के चलते ऋषिकेश क्षेत्र में भी पहले भी पांच शराब की दुकानें खोली गई थी, इसी के चलते गुमानी वाला में भी शराब की दुकान खोली जा रही है। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध किए जाने का निर्णय लिया था। अपने निर्णय के अनुसार मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध करते हुए चक्का जाम कर दिया।

चक्का जाम करने वालों में ‌विरेंद्र रमोला, विपिन पंत, विजेंद्र मोघा  निर्मला उनियाल ,उषा चौहान , राजेंद्र गैरोला मंडलम अध्यक्ष कांग्रेस, विकास सेमवाल , विजय जुगलान, रोमा सहगल आदि रूप से उपस्थित थे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी पुलिस क्षेत्रा अधिकारी संदीप सिंह नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट भारी पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित है।

एसडीआरएफ ने गंगा से 2लोगों के शव किए बरामद



ऋषिकेश ,30 अप्रैल । एसडीआर एफ की टीम ने सर्चिंग अभियान के दौरान पशुलोक बैराज से एक पुरुष और एक वृद्ध व्यक्ति सहित दो अज्ञात लोगों के शव बरामद किए हैं।

मंगलवार को एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे अज्ञात लोगों की खोज में एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार गंगा जी में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

जिसके चलते मंगलवार की सुबह जब उनकी टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा था, उस दौरान बैराज जलाशय में एक अज्ञात युवक का शव जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष है बरामद किया गया। वही दूसरी ओर कुछ ही समय पश्चात एक अन्य शव भी सर्चिंग अभियान के दौरान बरामद किया गया जिसकी उम्र लगभग 50 से 60 वर्ष प्रतीत हो रही है, दोनों शवों को पुलिस को सौंप दिया गया है जिनकी शिनख्त्त के लिए सभी नजदीक थानों वा पूर्व में डूबे व्यक्तियों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

पति पत्नी के बीच हुई मारपीट के बाद पत्नी की हुई मौत – परिजनों ने हत्या किए जाने का लगाया आरोप



ऋषिकेश, 29 अप्रैल।  ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र की श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद हुई मारपीट के उपरांत संदिग्ध परिस्थितियों पत्नी की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बोक्सा बस्ती विष्णु विहार कॉलोनी गली नंबर 1 खदरी श्यामपुर निवासी सत्तू का अपनी पत्नी बल्ली 40 वर्ष का पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था, इस बीच दोनों के बीच मारपीट भी हुई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में आपातकालीन सेवा 108 द्वारा उसका बेटा विशाल अपने परिजनों के साथ राजकीय चिकित्सालय उपचार हेतु लाया ,जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को अपने कब्जे में लेकर एम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है।

परशुराम चौक पर  टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखो का सामान जलकर हुआ खाक,  दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर, कैबिनेट मंत्री ने लिया हालात का जायजा 



ऋषिकेश 28 अप्रैल । परशुराम चौक पर उस समय भग-दड़ मच गई, जब‌ मिलन टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियांमौके पर पहुंच गई है जो कि आग बुझाने का प्रयास कर रहीहै।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात 7:00 बजे करीब मिलन टेंट हाउस जिसके मालिक राजू शर्मा  है के गोदाम में‌ अचानक आग लगने से आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई, जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जोकि आग बुझाने के लिए प्रयास कर रहीहै ।लेकिन आग इतनी भयंकर लगी है कि वह बुझने का नाम नहीं ले रही है,। बताया जा रहा है कि गोदाम में लाखों रुपए कीमत का सामान बताया जा रहा है। जो कि जलकर खाक हो गया है। 

जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी है जो कि आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

 मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी पहुंचकर हालात का जायजा लिया। 

गंगा स्नान करने आए 8 पर्यटकों के दल में शामिल 2 पर्यटक गंगा में डूबे,  एसडीआरएफ की टीम ने दल में शामिल अन्य 5 पर्यटकों को निकाल कर पहुंचाया सुरक्षित घाट  जबकि एक अन्य घायल युवती को उपचार हेतु भेजा अस्पताल 



ऋषिकेश 28 अप्रैल ऋषिकेश से सटे थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र यूपी से आए 8 पर्यटकों के एक दल में जो कि ऋषिकेश लक्ष्मण झूला स्थित मस्तराम घाट पर नहाने के लिए गए थे कि अचानक 

 गंगा में नहाते हुए दल में शामिल एक युवक व युवती की गंगा में नहाते समय डूब गए हैं जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। 

 मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मौके से अन्य पांच पर्यटकों को निकाल कर सुरक्षित घाट तक पहुंचा।  जबकि एक घायल युवती को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि रविवार की दोपहर थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत मस्तराम घाट पर कुछ पर्यटक गंगा में नहाने चले गए। पुलिस प्रशासन की ओर से इस घाट को प्रतिबंधित घोषित किया गया है। गंगा में नहाते हुए नेहा 29 वर्ष पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और साहिल गुप्ता 32 वर्ष पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी 212 एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश तेज बहाव की चपेट में जाकर डूब गए। जानकारी में बताया गया कि साहिल स्टूडेंट है,  ओर नेहा एस बी आई बैंक में कार्यरत है। 

तलाश करने के बाद भी इनका पता नहीं चल पाया। जल पुलिस ओर एसडीआरएफ की टीम को तत्काल  मौके पर बुलाया गया।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा में रेस्क्यू के वक्त साक्षी कुमारी 29 वर्ष उत्तरी मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उत्तर प्रदेश बेसुध हो गई। जिसे राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर चाहत 27 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश, अंकुर आनंद 29 वर्ष निवासी जगदीशपुर भागलपुर उत्तर प्रदेश, श्रेया 17 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश, नमन 19 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश और अनुप्रिया 20 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश को गंगा से सुरक्षित निकालकर घाट तक पहुंचाया गया। सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। एसडीआरएफ की टीम गंगा में लापता युवक और युवती की काफी तलाश की मगर उनका पता नहीं चल पाया।

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा  पहुंचे ऋषिकेश,  त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती कर भजन संध्या में किया प्रतिभाग गंगा की लहरों में लिया राफ्ट का आनंद दो चरणों के चुनाव में हुए मतदान ने यह बता दिया है कि जनता अब देश में बदलाव चाहती है: रॉबर्ट वाड्रा 



ऋषिकेश, 26 अप्रैल ‌ कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने‌ ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर शुक्रवार को गंगा आरती की।

रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार की शाम को व्यक्तिगत रूप से ऋषिकेश पहुंचे, और उन्होंने त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती के साथ भजन संध्या में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऋषिकेश पहुंचकर उन्हे गंगा मां का आशीर्वाद प्राप्त होने के साथ शांति का अनुभव हुआ है ।ऐसी शांति उन्हें पूरे भारत में कहीं देखने को नहीं मिली है। वास्तव में जो गंगा पहाड़ों से निकलकर पूरे देश में सुख शांति का अनुभव करवा रही है, उसका एहसास आज उन्हें यहां आकर हुआ है।

ऋषिकेश की यह यात्रा उनकी पूरी तरह से व्यक्तिगत और धार्मिक थी।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि देश की इस समय पुकार है कि वह सक्रिय रूप से राजनीति में आऊं, में 1999 से लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय हू और 2004 से कांग्रेस के लिए लगातर प्रचार और कार्य करता आया हूं। अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने जनता से  किए  हुए वायदों पर खरी नहीं उतरी है।  दो चरणों के चुनाव में हुए मतदान ने यह बता दिया है कि  जनता अब देश में बदलाव चाहती है। 

ऋषिकेश दौरे के दौरान उन्होंने गंगा की लहरों में राफ्ट का भी आनंद लिया। 

इस दौरान रॉबर्ट के साथ प्रदेश कॉन्ग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि , कांग्रेस के सदस्य राजपाल सिंह खरोला,जयेंद्र रमोला,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, आदि  मौजूद थे। 

भाजपा युवा मोर्चा ने गौ हत्या के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सौपा ज्ञापन



ऋषिकेश 26 अप्रैल 2024 ।भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने शिवाजी नगर में हुई गौ हत्या को लेकर कोतवाली पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस बाबत युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने ज्ञापन भी सौंपा।

शुक्रवार को युवा मोर्चा के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष जगवार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कोतवाली ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देते हुए बताया कि शिवाजी नगर में गौ माता के साथ हुई क्रूरता पूर्वक व्यवहार और उसके बाद हत्या से समस्त हिंदुओं में रोष है।

मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह ने कहा कि ऐसी घटना के लिए आरोपियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह घटना अमानवीय और शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि गौ माता सनातन धर्म में पूजी जाती है, उसे माता का दर्जा दिया गया है, इसके अलावा देवी देवताओं के निवास होने के कारण गौ माता के प्रति हिंदू में अटूट आस्था है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री अभिनव पाल ने कहा कि न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों की पहचान होकर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस अवसर पर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

उन्होंने एक स्वर में कहा कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो भारतीय जनता युवा मोर्चा जन आंदोलन के लिए मजबूर होगा।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री अभिनव पाल, रविंद्र बिरला, मोहित बिट्टू, भाजपा नेता अखिलेश मित्तल, अंकुश सिंह, कुलदीप भारती, ललित, कमल, साहिल आर्यन, मंडल महामंत्री भाजपा नितिन सक्सेना, अनिरुद्ध शर्मा, विवेक शर्मा, जितेंद्र पाल पाठी, रितेश, समर्थ कुमार, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

राघवेंद्र भटनागर बने राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के पदाधिकारी का तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत



ऋषिकेश , 27 अप्रैल ।‌ दिल्ली के ‌राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय  अरोरा , राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला‌ सरिता शर्मा राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीण जैन का ऋषिकेश पहुंचने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।

इस दौरान  उन्होंने ऋषिकेश में गंगा आरती भी की। शुक्रवार को राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष ‌ राघवेंद्र भटनागर के नेतृत्व में किए गए राष्ट्रीय पदाधिकारीयों के स्वागत के उपरांत राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ा ने कहा कि उत्तराखंड में आकर जो हमें गंगा का प्यार मिला है, उसका श्रेय राघवेंद्र भटनागर को जाता है, हमें आशा ही नहीं पूरी उम्मीद भी है कि राघवेंद्र उत्तराखंड में संगठन के कार्यों को गति देने के साथ संगठन का विस्तार भी करेंगे।

इस अवसर पर संगठन की महिला अध्यक्ष सरिता शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन पूरी तरह से सनातन वादी है, यदि कोई सनातन के विरोध में किसी भी प्रकार की गतिविधि करेगा, तो हम उसका सड़कों पर उतरकर पूरी तरह से विरोध करेंगे। क्योंकि हिंदू सनातन अनादि काल से ही मान्य रहा है, परन्तु कुछ वर्षों से हिंदू सनातन के विरोध में कुछ तथाकथित  लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं, जिनके विरुद्ध एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने राघवेंद्र भटनागर से उत्तराखंड में सनातन को लेकर झंडा बुलंद किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की है।

इस दौरान आलोक चावला, संजय अग्रवाल, विकास उनियाल, रवि चौहान, रोहित जोशी, संजय शर्मा, रितेश गुप्ता, विवेक वर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

परीक्षा में फेल होने पर युवक ने गंगा में कूद कर दी अपनी जान



ऋषिकेश, 25 अप्रैल । विगत दिनों यूपीएससी की परीक्षा में फेल होने के बाद अवसाद में आए मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक छात्र के ऋषिकेश के शत्रुघन घाट पर  बह जाने के उपरांत जल पुलिस ने उसके शव को बरामद कर लिया है ।

मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि ग्वालियर जिले के डबरा निवासी अरुण चंदोलिया पुत्र प्रेम नारायण चंदोलिया उम्र 28 वर्ष जिसने हाल ही में यूपीएससी की परीक्षा दी थी ,लेकिन उसमें फेल हो गया था जिसके बाद से वह अवसाद में चला गया जिसके चलते वह 23 अप्रैल को ऋषिकेश परिजनों को बिना बताए आ गया, और उसी दिन वह नहाते हुए शत्रुघन घाट पर बह गया था, जिसका शव जल पुलिस ने घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित योग निकेतन घाट से बरामद कर उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।

जिसकी सूचना परिजनों को दिए जाने के बाद उसके परिजन ऋषिकेश पहुंचे, और उन्होंने शव की शिनाख्त की, इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर सबको एम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

कांस्टेबल ने थाने में ही तैनात चौकी प्रभारी पर किया फरसे से जानलेवा हमला, कांस्टेबल को गिरफ्तार कर भेजा जेल



ऋषिकेश, 24 अप्रैल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मण झूला में तैनात  सस्पेंड चल रहे एक कांस्टेबल ने थाने में ही तैनात चौकी प्रभारी पर फरसे से जानलेवा हमला कर दिया।

आरोपी कांस्टेबल को  गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

थाना लक्ष्मण झूला की जल पुलिस में तैनात कांस्टेबल अनुराग पाल को अधिकारियों ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने के कारण सस्पेंड कर दिया था।

मंगलवार की दोपहर राम झूला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार के साथ इस सिपाही का मामूली  विवाद हो गया। सिपाही अपने पास फरसा लेकर आया था। उसने उपनिरीक्षक पर हमला कर दिया। उपनिरीक्षक के गर्दन और कंधे के बीच घातक चोट आई है।

उप निरीक्षक को राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बुधवार के रोज उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे प्राण घातक हमला करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।