किन्नर समाज की कुलदेवी बोचरा माई की तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पहली बार निकली शोभायात्रा, बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकली शोभायात्रा का जगह जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत



ऋषिकेश ,14 मई । ऋषिकेश के इतिहास में पहली बार किन्नर समाज की कुलदेवी बोचरा माई की शोभायात्रा देवी की पूजा अर्चना के उपरांत नगर में बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई।

जिसका नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर जोर दार स्वागत किया । वहीं नगर के सभी मंदिरों में घंटीयां भी चढ़ाएं जाने के साथ नगर वासियों की सुख-समृद्धि की कामनाएं भी की।

मंगलवार को मानवेंद्र नगर स्थित किन्नर भवन में सुबह किन्नर समाज की कुलदेवी बोचरा माई (मुर्गे वाली) की पूजा अर्चना की गई। यह कार्यक्रम किन्नर समाज की ऋषिकेश गद्दी नशीन‌ रजनी रावत की गुरु मांई रामप्यारी की याद में रजनी रावत के संचालन में विगत 9 मई से कुल देवी बोचरा माई की पूजा अर्चना की जा रही है, इस दौरान विशाल भगवती जागरण का आयोजन भी किया गया था। जिसके समापन के उपरांत आज नगर में बैंड बाजों के साथ धूमधाम से मानवेंद्र नगर से त्रिवेणी घाट तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि रजनी रावत बागेश्वर, कोटद्वार, ऋषिकेश देहरादून के किन्नर समाज की गद्दी नशीन भी है, जिन्होंने बताया कि इस बीच किन्नर समाज का सामाजिक सरोकारों‌ को लेकर सम्मेलन भी आयोजित किया गया था। जिसमें किन्नर समाज
के पूरे देश से किन्नर समाज के लोग‌ शामिल हो रहे हैं। इससे पूर्व भव्य जागरण का आयोजन भी किया गया।

इस दौरान ‌रजनी रावत ने बताया कि जब भगवान राम चंद्र जी को चौदह वर्ष का वनवास हो गया था , उन्हें छोड़ने के लिए किन्नर समाज के लोग भी गए थे, जहां भगवान राम ने सभी लोगों को वापस लौट के लिए कहा था, परंतु किन्नर समाज के लोगों को कुछ नहीं कहा, जिसके बाद किन्नर समाज के लोग वहीं पर भगवान राम की प्रतीक्षा में खड़े रहे, और जब वह लौटे तो किन्नर समाज से पूछा कि वह क्यों नहीं गए ।

उन्होंने बताया कि आपने सभी लोगों के लिए आदेश किया था, परन्तु उन्होंने किन्नर समाज को नहीं कहा था, जिसके बाद किन्नर समाज को भगवान राम ने आशीर्वाद दिया कि वह सुख शांति और दुआओं की प्रार्थना करते हुए मंगल गीत गाएंगे। किन्नर समाज सभी की सुख शांति की कामना कर रहा है। और यह कार्यक्रम भी इसी नीमित यहां आयोजित किया गया है।

इस दौरान त्रिवेणी घाट पर स्थित गौरीशंकर मंदिर में मंहत गोपाल गिरी के निर्देशन मे घंटा भी चढ़ाया गया। इस अवसर पर श्री श्री 1008 सोनिया नंद गिरी महाराज, रमानायक, सहित काफी संख्या में किन्नर समाज के लोग‌ उपस्थित थे।

नगर निगम ऋषिकेश में कार्यरत युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में 72 सीढ़ी घाट पर गंगा में लगाईं छलांग, एसडीआरएफ ने किया सर्च ऑपरेशन जारी



ऋषिकेश 13 मई। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत 72 सीडी घाट पर नगर निगम ऋषिकेश में संविदा पर कार्यरत एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में कूद कर डूबने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चला दिया गया है। 

एसडीआरएफ प्रभारि कविंद्र सजवान ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ऋषिकेश स्थित हरिद्वार रोड 72 सीडी घाट पर एक युवक की गंगा में डूबने मिली थी। युवक की पहचान नगर निगम ऋषिकेश में संविदा पर कार्यरत राम कुमार उर्फ नकुल पुत्र श्री नरेश चंद उम्र २५ , बाल्मिकी नगर ऋषिकेश  है।

युवक के पिता नरेश चद ऋषिकेश राजकीय अस्पताल में गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही युवक के परिजन और नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी समेत नगर निगम ऋषिकेश के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए ।

घटनास्थल पर युवक की चप्पल मोबाइल व टोपी पाए जाने पर परिजनों ने युवक की पहचान की है परंतु युवक के गंगा में छलांग लगाने को लेकर अभी तक कोई भी कारण साफ नहीं हो सका है।

गंगा घाटों पर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतर्राज्यीय टप्पेबाज 10 सदस्यों के गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार



ऋषिकेश 12 मई । ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा घाटों पर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अंतर्राज्यीय टप्पेबाज के 10 सदस्यों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर नगदी समेत सामान बरामद किया है 

उत्तराखंड में चारा धाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन करने हेतु ऋषिकेश व अन्य स्थानों पर पहुंचते हैं, काफी संख्या में श्रद्धालुओं के चार धाम यात्रा में आने के दृष्टिगत इस दौरान टप्पेबाजी गिरोहो के भी सक्रिय होने की संभावना रहती है, जो कि चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं/यात्रियों के घाट पर स्नान करते समय उनका ध्यान भटका कर सामान चोरी कर लेते हैं ।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस दौरान कोतवाली ऋषिकेश में दो भिन्न-भिन्न तहरीर/सूचना प्राप्त हुई।
1- अमित कुमार जाटव पुत्र प्रकाश सिंह निवासी गंगानगर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि वह अपने दोस्त विकी पुत्र अशोक कुमार निवासी कुमार बड़ा ऋषिकेश के साथ दिनांक 11 मई 2024 को त्रिवेणी घाट पर स्नान के लिए आये थे, उनके द्वारा अपने कपड़े उतार कर घाट की सीढ़ियों में रखकर स्नान करने के लिए गए और स्नान करके वापस आने पर उनकी पैंट के अंदर से ₹7000, उनका आधार कार्ड तथा उनके दोस्त विक्की की जींस पैंट के अंदर से उसका आधार कार्ड व काले रंग की नॉइस कंपनी की स्मार्ट वॉच को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया था।
2- अंकुर बिश्नोई पुत्र वाई के बिश्नोई निवासी मधु विहार जमालपुर कला हरिद्वार के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि वह दिनांक 11 मई 2024 को त्रिवेणी घाट स्नान करने के लिए आये थे, इस दौरान त्रिवेणी घाट शिव मूर्ति के पास गंगा जी में स्नान करने के दौरान उन्होंने अपने कपड़े व सामान घाट पर बनी सीढ़ियों पर उतरकर रख दिए, इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका काले रंग का पिट्ठू बैग किपलिंग कंपनी, जिसमें एक मोबाइल फोन विवो कंपनी, एक नीले रंग की जींस की पेंट, जिसमें ₹6000 नगद, उनका आधार कार्ड व एक हाथ की घड़ी थी, किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। 

प्राप्त दोनो लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई  जांच के दौरान एवं 12 मई 2024 को उक्त घटनाओं से संबंधित 05 अभियुक्तो को नाव घाट के पास से तथा अन्य 05 अभियुक्त

1-लालचंद पुत्र स्वर्गीय शिवराम निवासी ग्राम मतवरिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 39 वर्ष
2-राम शंकर पुत्र सियाराम निवासी ग्राम मतवरिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 49 वर्ष
3-रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय परशुराम निवासी ग्राम दुल्हापुर वनकट थाना धानेपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 55 वर्ष
4-घनश्याम पुत्र स्वर्गीय गोमती प्रसाद निवासी ग्राम वनकरिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष
5-कैलाश नाथ पुत्र चतुर्गुण निवासी ग्राम वनकसिया थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष
6-राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्वर्गीय ननकू प्रसाद निवासी ग्राम करौंदी थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष
7-रघु लाल पुत्र स्वर्गीय रामसाल निवासी ग्राम मनचैदपुरवा जिगना बाजार थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 51 वर्ष
8-श्रवण कुमार पुत्र दूधनाथ निवासी ग्राम गायत्री नगर मनकापुर थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 62 वर्ष
9-सत्रोहन पुत्र जीवधर निवासी ग्राम छजवा थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 47 वर्ष
10-कोल्ही पुत्र राम ब्रिज निवासी ग्राम मनचैदपुरवा थाना मानपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश

को रेलवे रोड गुरुद्वारा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से दोनो घटनाओं से संबंधित

1-कुल ₹13000 नकद (दोनों घटनाओं से संबंधित धनराशि)
2-एक मोबाइल फोन विवो कंपनी
3-एक आधार कार्ड (धारक वादी अंकुल बिश्नोई)
4-एक आधार कार्ड (धारक वादी अमित कुमार जाटव)
5-एक आधार कार्ड (धारक विक्की)
6-एक घड़ी
7-एक पर्स
8-दो जींस की पैंट,  माल बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वे सभी गोंडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, देश के अलग- अलग स्थानों पर धार्मिक यात्राओं के शुरू होने पर वे सभी गिरोह बनाकर उक्त स्थानों पर पहुँच जाते है तथा आस-पास की धर्मशालाओं या अन्य जगहों पर कमरे किराए पर लेकर रहने लगते हैं, इस दौरान वे लोग घाटों तथा भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर घूमते रहते हैं तथा मौका देखकर स्नान करने अथवा दर्शन करने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं का ध्यान भटका कर उनके द्वारा घाट किनारे रखे गए पैसे, मोबाइल फोन, घड़ियां व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लेते हैं। चोरी किये गए सामान को एकत्रित करने के बाद उसे आपस में बांट लेते हैं और अपने अपने गांव वापस चले जाते हैं।

भाजपा नेता और दवा विक्रेता के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने किया दोनों पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश 12 मई। ऋषिकेश में शनिवार की सुबह भाजपा नेता,  उनके भाई  और दवा विक्रेता के बीच दुकान के आगे गाड़ी पार्क करने को लेकर हुई मरपीट के बाद दोनों पक्ष की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर पर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बताते चले शनिवार की सुबह ऋषिकेश के सबसे व्यस्त त्रिवेणी घाट चौराहे पर एक  दवा विक्रेता की दुकान के आगे वाहन पार्क किए जाने को लेकर विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। इस विवाद में दवा विक्रेता विनोद जैन और उनके पुत्र के सिर पर मारपीट से गहरी चोट आई।

पुलिस को दी गई तहरीर में दवा विक्रेता विनोद जैन ने बताया कि उनकी दुकान के आगे संदीप गुप्ता की गाडी खड़ी थी। जिसको हटवाने के लिए वह उनके ऑफिस में गए परंतु वहां पर उपस्थित संदीप गुप्ता उनके भाई आलोक गुप्ता और उनके साथ उनके 5 से 6 ड्राइवर ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। जिससे उनके विनोद जैन के सिर में तीन और उनके बेटे के सिर में दो टांके आए हैं। जबकि दूसरे पक्ष भाजपा नेता संदीप गुप्ता की दी गई तहरीर के आधार पर उन्होंने बताया कि उक्त दवा विक्रेता विनोद जैन ने उनके ऑफिस में घुसकर उनसे बदतमीजी करते हए  उनसे मारपीट वा लूटपाट की है।  उनकी तरफ से दी गई तहरीर में  उनको गुमचोट, और उनके हाथ में बंधा ब्रेसलेट को भी लूटने का आरोप लगाया गया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त तहरीर और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में दोनों पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है। 

विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट सेना के भक्तिमय बैंड की सुर लहरियां के साथ विधि विधान से खुले , दस हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री बने कपाट खुलने के साक्षी, 



बद्रीनाथ धामः 12 मई। विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोचारण एवं सेना गढ़वाल स्काउट जोशीमठ के बैंड की भक्तिमय स्वर लहरियों एवं जय बदरीविशाल के उदघोष के साथ विधि-विधान से आज रविवार को प्रातः 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये हैं। इस अवसर पर दस हजार से अधिक तीर्थ यात्री कपाट खुलने के साक्षी बने।

कपाट खुलने के दौरान वेदवेदांग संस्कृत महाविद्यालय जोशमठ के छात्रों शिक्षकों द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर स्वास्तिवाचन किया गया। बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा बदरीनाथ मंदिर को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया था। बदरीनाथ में कल रात से रूक- रूककर बारिस हो रही थी लेकिन आज कपाट खुलते समय हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन मौसम साफ रहा समीपवर्ती पहाड़ियों पर बर्फ साफ दिखाई दे रही थी।
दानीदाताओं तथा भारतीय सेना ने तीर्थयात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया माणा महिला मंगल दल द्वारा पारंपरिक चांचड़ी , चौंफुला नृत्य से भगवान बदरीविशाल एवं यात्रियों का स्वागत किया।
जिला मुख्यालय से आये प्रादेशिक रक्षा दल के महिला बैंड की भी धूम रही। मंदिर समिति स्वयं सेवकों, पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड द्वारा दर्शन व्यवस्था में पर्याप्त योगदान किया गया।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति(बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कपाट खुलने के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं कहा कि मंदिर समिति तीर्थ यात्रियों को भगवान बदरीविशाल के सरल- सुगम दर्शनों हेतु प्रतिबद्ध है इस यात्राकाल में भी भारी संख्या में तीर्थ यात्री श्री बदरीनाथ धाम दर्शन हेतु पहुंचेंगे।

कपाट खुलने की प्रक्रिया के अंतर्गत बीते शनिवार शाम को योग बदरी पांडुकेश्वर से श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी तथा आदि गुरू शंकराचार्य की गद्दी बदरीनाथ धाम के रावल गाइूघड़ा तेलकलश श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गया था। रविवार 12 मई को प्रातः साढ़े तीन बजे से बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय सहित मंदिर समिति पदाधिकारी एवं सदस्य तथा विशिष्ट अतिथि रावल, धर्माधिकारी वेदपाठी, साधु- संत तथा हकहकूकधारी क्रमश डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत, मेहता, भंडारी कमदी थोक के प्रतिनिधि मंदिर समिति अधिकारी, कर्मचारी मंदिर परिसर में पहुंच गये थे।
रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल एवं वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने द्वार पूजन किया।पूजा- अर्चना, वैदिक मंत्रोचारण के पश्चात रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोल दिये कपाट खुलते ही मां लक्ष्मी मंदिर गर्भ गृह से अपने मंदिर परिक्रमा स्थित मंदिर में विराजमान हो गयी तथा श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी सहित गाडू घड़ा तेलकलश बदरीश पंचायत में विराजमान हो गये। इस दौरान संपूर्ण बदरीनाथ धाम में में जय बदरीविशाल का उदघोष होने लगा तथा अभिषेक से पहले भगवान बदरीविशाल के निर्वाण दर्शन शुरू हुए तथा दिन में अभिषेक के बाद भगवान बदरीविशाल के निर्वाण दर्शन होंगे।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही सभी निकटवर्ती मंदिरों श्री गणेश मंदिर, श्री घंटाकर्ण मंदिर, श्री गरूड़ मंदिर,श्री लक्ष्मी माता मंदिर,श्री आदि केदारेश्वर मंदिर,आदि गुरू शंकराचार्य मंदिर मातामूर्ति मंदिर तथा भविष्य बदरी मंदिर सुवाई तपोवन के कपाट भी खुल गये हैं।

इस अवसर पर स्वामी मुकुंदानंद महाराज,स्वामी गोविंदानंद महाराज, संस्कृति एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ठ, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसपी सर्वेश पंवार, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य कृपाराम सेमवाल,वीरेंद्र असवाल, आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी एलपी बिजल्वाण,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, राजेंद्र सेमवाल मीडिया प्रभारी डा़ हरीश गौड़,राज परिवार से ठाकुर भवानी प्रताप सिंह, राजगुरू कांता प्रसाद नौटियाल, कृष्णानंद नौटियाल, विनोद डिमरी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट,विवेक थपलियाल जेई गिरीश रावत, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, लेखाकार भूपेंद्र रावत,संदेश मेहता दफेदार कुलानंद पंत, हरेंद्र कोठारी आदि मौजूद रहे।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश से हुआ चार धाम यात्रा का शुभारंभ, 135 बसों में 4000 श्रद्धालु हुए रवाना,  कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,माता मंगला,भोले  महाराज,  प्रीतम सिंह , अनिता ममगांई, वत्सल शर्मा ने संयुक्त रूप से बसों को दिखाई हरी झंडी



ऋषिकेश 09 मई । जय बद्री जय केदार के उद्धघोष शंखनाद के साथ  चारधाम यात्रा-2024 का औपचारिक श्रीगणेश उत्तराखंड के वित्त, शहरी विकास एवं आवास विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन एवं जनगणना मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल और हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला व भोले  महाराज, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह , निवर्तमान मेयर अनिता ममगांई ने संयुक्त रूप से बसों को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इस मौके पर 135 वाहनों में 4000 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया। इस दौरान ऋषिकुमारों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण, ढोल बाजो से पंडाल गूंज उठा।

गुरूवार को प्रत्येक वर्ष चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तत्वावधान में यात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड आगमन पर सभी चारधाम यात्रियों का स्वागत करते हुए उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने की भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के रिकॉर्ड इस बार चारधाम यात्रा में टूटने जा रहे है, कहा कि इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। बताया कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कहा गया है कि चारधाम यात्रा पर लगे सभी वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस वाली गाड़ी के संज्ञान में आने पर कठोर कार्यवाही की जाए।

 अग्रवाल  ने सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जाए, सरकार के पास सभी यात्रियों का पूरा रिकॉर्ड होना चाहिए। डा. अग्रवाल जी ने कहा कि चारधाम यात्री हमारे मेहमान हैं और हमारी संस्कृति ‘अतिथि देवो भवः‘ की है। अतिथियों का सत्कार हमारा फर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों के साथ किसी तरह की दिक्कतें न हो, इसका ख्याल भी पूरी तरह से किया गया है। सोशल मीडिया के जरिए भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

 अग्रवाल ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को सुविधाओं का राज्य सरकार ने विशेष ख्याल रखा है, इसमें मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था की गई है। साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है। इसके अलावा कीटनाशक दवाओं का उपयोग भी प्रतिदिन किया जा रहा है। कहा कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट आदि से बिल में सर्विस चार्ज न लेने को कहा है, कहा कि सर्विस चार्ज के लिए यात्रियों को बाध्य नहीं कर सकते।

 अग्रवाल ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है, कि यात्रियों को हर यथा संभव सहयोग करे। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और यहां से वापस जा कर अपने प्रदेश में यात्रा के प्रति सकारात्मक सोच पैदा कर सकें। उन्होंने कहा कि मेडिकल की सुविधा बेहतर मिले, इसके लिए सरकार तैयार है।

संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के पूर्व अध्यक्ष सुधीर राय के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान  महंत वत्सल शर्मा, महंत ऋषिराज सुनील भगत, रविन्द्र राणा,  सुमित पंवार, अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति नवीन चंद रमोला, ललित मोहन मिश्र, राजेन्द्र बिष्ट, कपिल गुप्ता, राजेन्द्र बिष्ट, संजय शास्त्री, अध्यक्ष जीएसओयू लिमिटेड कोटद्वार जीत सिंह पटवाल, अध्यक्ष टीजीएमओसी ऋषिकेश जितेंद्र सिंह नेगी, निवर्तमान अध्यक्ष यातायात पर्यटन विकास समिति संघ लि. ऋषिकेश मनोज ध्यानी, अध्यक्ष गढ़वाल कान्ट्रेक्ट कैरिएव ऋषिकेश, अध्यक्ष रूपकुंड पर्यटन विकास कर्णप्रयाग भूपाल सिंह नेगी, सचिव सीमांत सहकारी संघ चमोली नंदन सिंह भंडारी, सचिव गढ़वाल मंडल बहु. सहकारी संघ पौड़ी रमेश चंद्र उप्रेती, प्रशासक यूजर्स रामनगर पान सिंह राणा, अध्यक्ष दूनवैली देहरादून कृष्णा पंत, प्रभारी नवीन तिवाड़ी, सुधीर राय, भानु प्रकाश रांगड़ आदि उपस्थित रहे।

चार धाम जाने वाले यात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण के लिए उमड़ी भीड़, ऋषिकेश में शुरू हुए आठ काउंटर, प्रतिदिन किस धाम पर कितने होंगे पंजीकरण के साथ सरकार ने यात्रियों के लिए क्या-क्या करी तैयारी पढिए पूरी खबर



ऋषिकेश,08 मई । चार धाम यात्रा 2024 के दौरान ऋषिकेश में देश के विभिन्न प्रांतो से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है।

बुधवार से ऋषिकेश में प्रारंभ की गई उत्तराखंड सरकार और एथिक्स द्वारा संयुक्तरूप से पंजीकरण कार्यालय के प्रभारी प्रेम अनंत ने बताया कि इस वर्ष चार धाम जानेवाले यात्रियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, पंजीकरण करवाने के लिए सुबह से यात्री लाइन में लग गए थे। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा ऋषिकेश में भौतिक रूप से आठ पंजीकरण काउंटर खोले गए हैं , यदि आवश्यकता पड़ी तो और भी काउंटर बढ़ाएंगे ।

जिन पर प्रत्येक धाम के लिए 1000 लोगों का पंजीकरण किया जाएगा। कुल मिला कर 4000 यात्रियों का पंजीकरण प्रतिदिन किया जाएगा।

पंजीकरण प्रभारी प्रेम अनंत ने बताया कि इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए पंजीकरण कार्यालय के बाहर बारिश और धूप से बचाने के लिए टैंटों के साथ स्वास्थ्य केंद्र जिसमेंं 6 बेड का वार्ड भी तैयार किया गया है, इसकेेेेेेेे अलावा यात्रियों के ठहरनेेेेेे के लिए 112 बेड के एसी डॉरमेट्री रूम भी तैयार किये गए हैं। 

ठंडे पानी के कूलर, यात्रियों के बैठने के लिए कूलर पंखे लगा दिए गए हैं, साथ ही उनके शौचलए आदि की व्यवस्था के अतिरिक्त सस्ते खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है। 

जंगलों में धधकती आग को बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने संभाला मोर्चा, कई दिनों से लगी है जंगलों में आग 



ऋषिकेश,08 मई । जनपद पौड़ी गढ़वाल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के माध्यम से वन विभाग राजस्व विभाग और फायर की संयुक्त टीम ने हेलीकॉप्टर से अलकनंदा नदी से बांबी बैकेट में एक राउंड में पांच हजार लीटर पानी भरकर जंगलों और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में आग बुझाने का कार्य किया । बुधवार को‌दोपहर 12:30 बजे तक हेलीकॉप्टर द्वारा पांच राउंड में 25 हजार लीटर पानी से जंगलों में लगी आग को बुझाया गया।

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के प्रयासों से वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से लगातार जंगलों में लगी आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं वन विभाग, राजस्व, फायर टीम सहित अन्य द्वारा भी जंगलों में लगी आग बुझाने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है।
आज बुधवार को तीसरे दिन वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पौड़ी विकासखंड के अदवाणी व विकासखंड खिर्सू के चोरकंडी जंगल में लगी आग को बुझाई जा रही है। हेलीकॉप्टर ने अलकनंदा नदी से बांबी बैकेट में एक राउंड में पांच हजार लीटर पानी भरकर जंगलों और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते दोपहर12:30 बजे तक हेलीकॉप्टर द्वारा पांच राउंड में 25 हजार लीटर पानी से जंगलों में लगी आग को बुझाई गयी तथा अभी भी आग बुझाने की कार्यवाही गतिमान पर है।

दुष्कर्म के दो मामलों और छात्रा से छेड़छाड़ के एक मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया स्वतः संज्ञान जांच अधिकारियों को दिए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश, अपराधियों के विरुद्ध हो कड़ी से कड़ी कार्रवाई



 देहरादून 07 मई  । राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने महिला के साथ दुराचार व दुर्व्यवहार वाले अलग अलग तीन मामलों में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रथम प्रकरण – जिसमें बुल्लावाला के एक स्कूल में में दसवीं की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा गुप्तांगों से छेड़छाड़ व मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले में पीड़ित छात्रा द्वारा मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। जिस पर उन्होंने निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड से वार्ता करते हुए उक्त शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है तथा इस प्रकरण में गंभीरता से जांच करते हुए आयोग को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है।
मामले में आयोग के अध्यक्ष को कुसुम कंडवाल ने कहा कि पीड़िता के साथ गलत बर्ताव व मारपीट करने वाले शिक्षक के विरुद्ध जांच करते हुए अतिशीघ्र कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए व उक्त पीड़ित बालिका की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।

वहीं आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने दून में दुष्कर्म के पंजीकृत दो अन्य मामलों
1. रायपुर निवासी युवती को नौकरी में रखने के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
2. सहस्त्रधारा निवासी महिला से दुष्कर्म का वीडियो पति को भिजवाने के मामलें
में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को आरोपियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने दोनों मामलों में पुलिस अधिकारियों से वार्ता करते हुए देहरादून को उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए कड़ाई से एक्शन लेने व पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार दोनों प्रकरणों में पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

रायपुर क्षेत्र के मामले में नियुक्त आईओ रजनी चमोली ने जानकारी दी कि पीड़िता ढाई माह की गर्भवती है जिसका मेडिकल किया जा रहा है तथा परसो तक पीड़िता के कोर्ट बयान दर्ज करा दिए जाएंगे साथ ही आरोपी की तलाश जारी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।।

वही थाना राजपुर में पंजीकृत मामले की आईओ भावना बिरला द्वारा जानकारी दी गयी कि कल पीड़िता का मेडिकल करा कर जल्द ही पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे और दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग सहित साइबर अपराध के दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गला रेत कर हत्या की गई युवती की हुई पहचान, पुलिस दरोगा की निकली बेटी, युवती के दोस्त ने भी संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई गंगा में छलांग, सर्च अभियान शुरू



ऋषिकेश 6 मई। देहरादून राजमार्ग पर रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन पुलिया के पास से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया था। युवती की गला रेत कर निर्मम हत्या की गई थी। जिसकी पहचान कर ली गई है।

यह युवती आरती 22 वर्ष देहरादून जनपद में तैनात उप निरीक्षक शिवप्रसाद डबराल की पुत्री है। डबराल इससे पूर्व ऋषिकेश कोतवाली में लंबे समय तक तैनात रहे। वर्तमान में उनका परिवार 20 बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश में रह रहा है। उनकी चार पुत्रियां और एक सबसे छोटा पुत्र है। बहनों में आरती मंझली थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सोमवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने थाना प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस के अनुसार आरती रविवार की शाम घर से अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर गई थी। उसके बाद वह लौट के नहीं आई।

उसका शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच की तो जानकारी में आया की आरती के एक दोस्त शेलेश ने रविवार की रात करीब 9:30 बजे चीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी और नहर में लापता हो गया। उसकी तलाश के लिए भी टीम लगाई गई है। घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ने में लगी है।