ऋषिकेश 18 दिसंबर,। ऋषिकेश को ‘स्वच्छ और सुंदर’ बनाने के लिए महापौर शम्भू पासवान ने की जनता से सहयोग की अपील
नगर निगम ऋषिकेश के महापौर शम्भू पासवान ने आज कूड़ा संग्रहण वाहनों के माध्यम से शहरवासियों से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और नगर निगम का सहयोग करते हुए देवभूमि की पावन नगरी ऋषिकेश को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण अपील जारी की है ।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश न केवल एक शहर है, बल्कि योग और आध्यात्म की वैश्विक राजधानी है । इसकी स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है । इस अवसर पर महापौर द्वारा नगर वासियों से मुख्य रूप से कूड़े का पृथक्करण, कूड़ा फेंकते समय नीले और हरे डस्टबिन का प्रयोग, गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके ही निगम की कूड़ा गाड़ियों को देने, सिंगल यूज प्लास्टिक का त्याग करने, शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पॉलिथीन का प्रयोग पूरी तरह बंद करने, खरीदारी के लिए कपड़े या जूट के थैलों का उपयोग करने, दीवारों और सड़कों की सुंदरता बनाए रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाने तथा कूडा नगर निगम की ‘डोर-टू-डोर’ कूड़ा संग्रहण गाड़ियों को दिये जाने की अपील की गयी ।
इस अवसर पर महापौर द्वारा कहा गया कि “ऋषिकेश हम सबका घर है । जिस प्रकार हम अपने घर को साफ रखते हैं, उसी प्रकार हमें अपने शहर की गलियों और गंगा घाटों को भी स्वच्छ रखना होगा । निगम प्रशासन दिन-रात आपकी सेवा में लगा है, लेकिन जनता के सक्रिय सहयोग के बिना ‘स्वच्छ ऋषिकेश-स्वस्थ ऋषिकेश’ का सपना पूरा नहीं हो सकता ।”
इस अवसर पर नगर निगम के नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, रोहित राम, अमरजीत धीमान, अमन पांडे आदि लोग मौजूद रहे ।













Leave a Reply