ऋषिकेश 29 जनवरी। सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक व ऋषिकेश प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक रहे वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर ऋषिकेश प्रेस क्लब और बनखंडी स्थित रामलीला ग्राउंड में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
बुधवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आईएसबीटी बस स्टैंड स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों द्वारा वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों एवं वक्ताओं ने स्वर्गीय विक्रम सिंह के पत्रकारिता जगत में किए गए कार्य और प्रेस क्लब के विकास के लिए किए गए योगदान को लेकर सराहा गया।
स्वर्गीय विक्रम सिंह के पत्रकारिता जीवन, उनके निर्भीक लेखन, सामाजिक सरोकारों और प्रेस क्लब के प्रति उनके योगदान को याद किया गया।
उपस्थित वक्ताओं द्वारा यह भी कहा गया
उन्होंने संगठन हित में हमेशा सच्ची सक्रियता निभाई जाती रही। उनके पश्चात उनके रिक्त स्थान को पूर्ण नहीं किया जा सकता है।
इस मौके पर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष व संरक्षक हरीश तिवारी, संरक्षक मनोहर काला, जितेंद्र चमोली, राजेश शर्मा, अध्यक्ष दीपक सेमवाल, रणवीर सिंह, राव शहजाद आदि मौजूद रहे।
इसी कड़ी में सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा भी एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा स्वर्गीय विक्रम सिंह के चित्र पर पुष्प स्वरूप अपने श्रद्धा सुमन भेट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष व महामंत्री ने कहा कि स्वर्गीय विक्रम सिंह जी व उनके पिता और परिवार की हमेशा से रामलीला कमेटी के हितों को लेकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आए है। उनके द्वारा रामलीला कमेटी के विकास को लेकर किए गए प्रयास सराहनीय है।
रामलीला कमेटी को लेकर वह हमेशा अग्रणीय भूमिका में रहे है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय विक्रम सिंह के विचारों को आत्मसात करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए हम सभी को रामलीला कमेटी के विकास के लिए हमेशा सर्वोपरि रहना होगा।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय विक्रम सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष हरिराम अरोड़ा, महामंत्री योगेश कालड़ा ,उपाध्यक्ष अभिनव पाल, निदेशक सुशील पाल, हर्ष पाल, साहिल आर्यन, प्रतीक पाल, अक्षय पाल, नीतीश पाल, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, भवी पाल, नीरज बहल ,अमित जायसवाल आदि सदस्य मौजूद थे।

















Leave a Reply