प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश में हुई जनसभा, उत्तराखंड के सभी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का करा आह्वान



ऋषिकेश 11अप्रैल। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा 2024 के चुनाव के मध्य नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का शानदार आयोजन किया गया।
जिसमें नरेंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की सभी पांचो लोकसभाओं सीटों पर जनता से आशीर्वाद बनाए रखने के लिए आह्वान किया।

बृहस्पतिवार को ऋषिकेश आईडीपीएल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार का काम देखा है आज देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है । जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है तब तक दुश्मनों ने फायदा उठाया है जब भारत में कमजोर और अस्थाई सरकार थी तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवाद्यों को घर में घुसकर मारा जाता है आज भारत में मजबूत सरकार है इसलिए भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है यह भाजपा की ही सरकार थी जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण दिया । कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी भी लागू नहीं होता मोदी ने यह गारंटी दी थी और उसे पूरा करके दिखाया यह कांग्रेस थी जो कहती थी की वन रैंक वन पेंशन लागू करके हम पूर्व सैनिकों को 500 करोड रुपए देंगे यह मोदी है जितने वन रैंक वन पेंशन लागू करके पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड रुपए से ज्यादा उनके खाते मे पहुंचा दिए यहां उत्तराखंड में भी वन रैंक वन पेंशन के 3500 हजार करोड़ से ज्यादा
की रकम उनके खातों में पहुंच गई है वहीं जहां सेवा के जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट की कमी थी दुश्मन की गोली से बचने के लिए अब हमारी सरकार द्वारा इस कमी को भी पूरा कर दिया गया है। इसके अलावा
लड़ाकू विमान और सभी प्रकार के शास्त्र देश में ही बन रहे हैं

कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई आज देखिए पूरी सीमा पर नई सड़कों का जाल बिछ गया है तो वही सेना पूरी तरह से आधुनिक हथियारों से लैस हो गई है।

हमारी सरकार द्धारा उत्तराखंड का लगातार विस्तार कर रही हैं। और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन की है ऋषिकेश की है,यात्रा धाम की है ऋषिकेश तो आसपास के कई राज्यों के लिए वहां के लोगों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है और एक जमाना था जब योग की पूरी दुनिया में नहीं जानते थे तब भी दुनिया के कई देश के लोग जिज्ञासु के नाते योग के लिए ऋषिकेश आते थे । ऋषिकेश की राफ्टिंग और कैंपिंग युवाओं को अपनी और आकर्षित करती रही है युवाओं के लिए राफ्टिंग और कैंपिंग हो या फिर योग में रुचि रखने वाले व्यक्ति हो ऋषिकेश आकर हर बात पर रोजगार के नए अवसर तैयार कर रहा है। हमारा फोकस इस बात पर है पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचाना आसान होना चाहिए रोडवेज, रेलवे , एयरपोर्ट की लगातार सुविधा बढ़ाते जा रहे हैं। जिससे दिल्ली से देहरादून की दूरी घटती जा रही है। जिसे कांग्रेस उत्तराखंड का अंतिम गांव कहती थे
भाजपा द्वारा उत्तराखंड के इस गांव को आज प्रथम गांव कहा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों को भी विकसित करने पर जोर दिया है उन्होंने कहा है कि सभी धार्मिक स्थलों पर रोपवे और रास्तों को सुगम बनाकर यात्रा को आसान किया जायेगा।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि 19 अप्रैल को उत्तराखंड वासी सभी लोग अपने घर-से निकल कर अधिक से अधिक मतदान कर उत्तराखंड लोकसभा की 5 सीटों को भाजपा के पक्ष में देने का वायदा लिया। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी लोकसभा से प्रत्याशी अनिल बलूनी व टिहरी लोकसभा से रानी लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान देकर अधिक से अधिक रिकॉर्ड वोटो से जीतने के लिए कहा।

11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईडीपीएल मैदान पहुंचकर किया भूमि पूजन किया,



ऋषिकेश 08 अप्रैल ।आगामी 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की प्रस्तावित जनसभा के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आईडीपीएल हॉकी मैदान पहुंचकर भूमि पूजन किया।

सोमवार को मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, संगठन महामंत्री अजेय, पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, विधानसभा प्रभारी करण बोहरा आदि ने संयुक्त रूप से जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया। वैदिक मंत्र उच्चारण से पूजा कर मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि एक बार पुनः प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  का देवभूमि की जनता को आशीर्वाद मिलने जा रहा है।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड से पीएम मोदी  का गहरा नाता रहा है। उन्होंने कहा था 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को पुनः तीसरी बार पीएम बनाना है, इसका संकल्प देश की जनता ने लिया है जिसके लिए अबकी बार 400 पर का नारा दिया गया है।

मौके पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 11 अप्रैल को तीर्थनगरी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपने आशीर्वचन से कार्यकर्ताओं को अभिभूत करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उनके 10 वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल की बदौलत एक बार पुनः देश की जनता प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।

इस दौरान जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, जमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पवार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिला महामंत्री महिला मोर्चा अनीता प्रधान, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा वीरभद्र निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, पुनीता भंडारी, निवर्तमान पार्षद विकास तेवतिया, शिवकुमार गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र अग्रवाल, इंद्र कुमार गोदवानी, रिंकी राणा जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, पुष्पा धयानी, रोमा सहगल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर “प्रधानमंत्री की सौगात-आपके लिए” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत कर लाभार्थियों को आवास की चाबी ओर घर समाज के लिए चेक प्रदान किये, स्वच्छता लीग मैराथन’ का भी किया शुभारंभ



देहरादून 17 सितंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित “मा. प्रधानमंत्री की सौगात-आपके लिए” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत 11 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र, चाबी एवं घर के लिए बर्तन और सामान क्रय के लिए 05-05 हजार रुपये के चेक प्रदान किये।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को अब घर के बर्तन और सामान के लिए 06-06 हजार रुपये दिये जायेंगे। उन्होंने एन.आर.एल.एम. योजना के अंतर्गत 25 लाभार्थियों को चेक एवं 10 समूहों को 75-75 हजार रुपये के सामुदायिक निवेश फण्ड (सीआईएफ) के चेक प्रदान किये। कार्यक्रम में 05 समूहों को 10-10 हजार रुपये के रिवाल्विंग फण्ड और 10 समूहों को 1.50 लाख-06 लाख रुपये तक के चेक प्रदान किए गए। राज्य में एन.आर.एल.एम. योजना के तहत 5.01 लाख महिलाओं को संगठित कर 64 हजार 686 समूहों, 06 हजार 551 ग्राम संगठनों एवं 392 क्लस्टर स्तरीय संगठनों का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री  धामी ने प्रधानमंत्री  मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भगवान केदारनाथ और भगवान बद्री विशाल से उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की।

उन्होंने जन्मदिन के सुअवसर पर देवभूमि की बहनों को पक्के मकान के रूप में विशेष उपहार देने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बीच अनेकों ऐसे परिवार हैं जिनके लिए अपना खुद का घर मिलना किसी सपने के पूर्ण होने से कम नहीं है। गरीबों को अपना पक्का घर देना योजना मात्र नहीं है, यह प्रदेश के एक-एक वंचित को इस बात का विश्वास देने की प्रतिबद्धता है कि सरकार उनके सशक्तीकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में देश में पिछले 9 वर्षों में करीब 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं। इनमें से करीब 70 प्रतिशत घर महिलाओं के नाम पर हैं। जब कोई सरकार अंत्योदय को अपना ध्येय मानकर कार्य करती है तो उसके परिणाम अलग होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड में भी विकास के एक नए युग का सूत्रपात हो चुका है। प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेकों कार्य किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में ग्राम्य विकास मंत्री  गणेश जोशी ने भी विचार रखे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के जन्मदिवस के अवसर पर नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता लीग मैराथन’ का शुभारंभ किया। उन्होंने बाबा केदार, भगवान बदरी विशाल और मां गंगा से प्रधानमंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी  के अब तक के 09 साल के कार्यकाल में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। आज दुनिया में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर भारत की शाख बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में आयोजित जी20 समिट में पूरी दुनिया ने भारत की संस्कृति और सामर्थ्य को देखा।

उन्होंने भारत के श्री अन्न को भी वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दिलाने का कार्य किया है। आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार से राज्य को हर क्षेत्र में पूरा सहयोग मिल रहा है। सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। पर्यटन, कृषि, बागवानी, शिक्षा, चिकित्सा, तकनीकि क्षेत्र सभी में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।