पुलिस की इस छापेमारी ने तीन माह पूर्व की यादाश्त को ताजा कर दिया,जिले में हुक्का बार पर पाबंदी के वावजूद भी रेस्टोरेंट संचालकों के हौसला बुलंद हैं और रेस्टोरेंट के आड़ में हुक्काबार के संचालन में लिप्त हैं।बताते चलें कि विगत तीन माहपूर्व पुलिस छापेमारी में बिलरिया की चुंगी व आवास विकास कालोनी हर्रा की चुंगी पर दो रेस्टोरेंट्स पर अवैध रूप से हुक्काबार संचालन के आरोप में छः लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुनः दूसरी बार की पुलिसिया कार्रवाई से हुक्काबार संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है। मुखविर की सूचना पर सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र व शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के के गुप्ता विश्वकर्मा मंदिर तिराहे पर स्थित ब्रदर्स क्लब के नाम से संचालित हुक्का बार पर अपने दल बल के साथ आ धमके इस छापेमारी युवक युवतियों में अफरा तफरी मच गई और मौके से संचालक फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Leave a Reply