संतों की तीर्थ नगरी को भगवा किये जाने का विरोध कर रहे, पार्षदों के विरुद्ध संत मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिले



संतों की तीर्थ नगरी को भगवा किये जाने का विरोध कर रहे, पार्षदों के विरुद्ध संत मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिले

ऋषिकेश,20 मार्च । संतो की तीर्थ नगरी ऋषिकेश को नगर निगम द्वारा भगवा बनाए जाने की मुहिम के चलते वार्ड सभासदों के विरोध किए जाने को लेकर अखिल भारतीय संत समिति पूरी तरह मुखर हो गई है जिसके एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात कर भगवा नगरी बनाए जाने का विरोध करने वाले नगर निगम पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । समिति के अध्यक्ष गोपालाचार्य ने मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बताया कि भाजपा के पार्षदों द्वारा भगवामय ऋषिकेश के विरोध को लेकर संपूर्ण संत समाज में रोष व्याप्त है। संत समाज चाहता है कि भारतीय आध्यात्मिकता का प्रतीक भगवा रंग ऋषिकेश को शीघ्र प्राप्त हो।
स्वामी दयाराम दास जी महाराज ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत समाज सदैव से ही आशान्वित रहा है परंतु अब प्रतीक्षा का समय नही है।महासचिव स्वामी अखंडानंद ने कहा कि भगवामय राष्ट्र का शुभारंभ संत नगरी ऋषिकेश से ही होगा।
संतो ने एक स्वर में कहा कि भाजपा अपने ऐसे पार्षदों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करे। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर स्वामी दयाराम दास , स्वामी गोपाल आचार्य स्वामी अखंडानंद स्वामी लोकेश दास पंडित रवि शास्त्री आदि संत समाज केे प्रतिनिधि मौजूद रहे।

फल एवं सब्जी विक्रेताओं ने नगर निगम के खिलाफ आठवें दिन भी चिता पर लेट कर किया विरोध प्रकट



ऋषिकेश, 20 मार्च । चिता कर लेट कर नगर निगम का विरोध कर रहे, फुटकर फल व सब्जी विक्रेता समिति का धरना पिछले आठ दिनों से लगातार जारी रहा,इस अवसर पर चिता पर लेट का प्रदर्शन करने वाले सब्जी विक्रेता सुभाष गुप्ता ने स्वयंसेवी के रूप में अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा ने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश को 1 वर्ष बीतने के बाद भी गरीब सब्जी विक्रेताओं को स्थान विहीन रखने से कोई गुरेज नहीं है ।नगर निगम ऋषिकेश जनता का प्रतिनिधि न होकर अब भक्षक की भूमिका में आ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र व राज्य की लोकप्रिय सरकार को नगर निगम के जन विरोधी कार्यो पर अंकुश लगाना चाहिए तथा नगर निगम को निर्देशित करना चाहिए ,कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय फेरी नीति के अंतर्गत सभी पथ विक्रेताओं को प्रदत्त सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी वही वह उनका शोषण कर रही है ।जिससे तमाम सब्जी विक्रेताओं में नगर निगम के खिलाफ रोष व्याप्त है।
इस अवसर पर धरने को समर्थन देने वालों ने राजू गुप्ता” धीरेंद्र प्रसाद चौरसिया ,नरेंद्र गुप्ता ,हेमंत कुमार, राकेश गुप्ता, मनभोग गुप्ता ,रामचरण गुसाईं, गणेश गुप्ता, राजेश गुप्ता ,ऋषि राम गुसाई , सोनू गुप्ता ,अजय ,राधा ,कृष्णा ,शिवशंकर जयसवाल ,अनुरोध गुप्ता, बबलू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

सतपाल महाराज और उनकी पत्नी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन , टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह: महाराज



देहरादून। 20 मार्च । प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत ने आज प्रातः सीएमआई अस्पताल में जाकर कोरोना वायरस टीके की डोज लगवाई।
टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का आगाज करते हुए माह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम्‍स पहुंचकर टीका लगवाया था। इसी अभियान के तहत प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत ने आज प्रातः 11 बजे सीएमआई अस्पताल में जाकर अस्पताल के डायरेक्टर डा. आर. के. जैन, डा. महेश कुलियाल और सीएमएस डा. अजीत गैरोला की देखरेख में कोरोना वायरस टीके की डोज लगवाई।
सतपाल और उनकी पत्नी अमृता रावत को वैक्‍सीन की पहली डोज दी गई है। दूसरी डोज उन्हें 28 दिन बाद दी जाएगी।
इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माह के प्रारम्भ में दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत की थी। उन्होने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर पूर्व में भ्रामक प्रचार के चलते लोगों में भय की स्थिति थी लेकिन जब प्रधानमंत्री जी ने स्वयं एम्स जाकर टीका लगवाया तो उसके बाद से लोगों में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। महाराज ने कहा कि भारत में पिछले महीने जब टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था, तब विपक्षी दलों ने सवाल उठाया था कि पीएम खुद वैक्‍सीन क्‍यों नहीं लगवा रहे हैं। मोदी ने अपनी बारी आने का इंतजार किया और फिर टीका लगवाया। 1 मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हुई जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि खास बात यह है कि दूसरे चरण में सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। निजी अस्पतालों में वैक्सीन के एक डोज की कीमत केंद्र सरकार ने अधिकतम 250 रुपये तय की है। जबकि सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन पहले की तरह फ्री रहेगी।

ऋषिकेश क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, नए ट्रांसफार्मर लगवाए जाने, का कार्य होगा -प्रेमचंद



ऋषिकेश 20 मार्च ।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में जल्द ही लगभग 3 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, नए ट्रांसफार्मर लगवाए जाने, पोलो को बदलने नए नये तारों को लगाए जाने का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा।
यह जानकारी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक के बाद दी ।बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुंभ मेले के दौरान एवं यात्रा सीजन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो एवं क्षेत्र में कहीं भी विद्युत आपूर्ति को लेकर कोई भी समस्या नहीं रहेगी ।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के संग विद्युत विभाग द्वारा विगत वर्ष क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर समीक्षा की एवं नए होने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की।विधानसभा अध्यक्ष के पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि विगत वर्ष 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 30 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं एवं 5 ट्रांसफार्मर लगाए जाने पर कार्य प्रगति पर है, वही 120 सड़े गले पोलो को बदलकर नए पोल लगाए गए एवं 17 किलोमीटर पुराने तारों को बदलकर नये विद्युत तार लगाए गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि प्रतीत नगर, रायवाला, खंडगांव, गोहरीमाफी, गुमानीवाला, भट्टूोवाला, श्यामपुर, खदरी, खड़क माफ, गडी मयचक, खैरी कला, छिद्दरवाला, साहबनगर आदि क्षेत्रों में कार्य किए गए हैं।विद्युत विभाग के अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी कि इस वित्तीय वर्ष में चार ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, 3 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने, 150 पोलों को बदलने एवं 13 किलोमीटर विद्युत लाइन को सिंगल फेज से थ्री फेस किए जाने के लिए 3 करोड़ 90 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है।वहीं अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी गई है कि कुम्भ योजना से ऋषिकेश क्षेत्र में अभी तक 87 लाख रुपए की लागत से पार्किंग स्थलों में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं कुछ कार्य प्रगति पर है।
बैठक के दौरान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डी पी सिंह, एसडीओ राजीव कुमार, एसडीओ अरविंद नेगी, एसडीओ प्रवीण सिंह मौजूद थे।

वर्ष 2022 तक नगर निगम में शामिल किए गए 14 वार्डों की 50हजार जनता को मिलेगा शुद्ध पीने का पानी



जल संस्थान ने 67 करोड़ रुपए की लागत से बनाई योजना

ऋषिकेश 19 मार्च:-वर्ष 2022 तक नगर निगम में शामिल किए गए 14 वार्डों की 50 हजार जनता को पीने को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो जाएगा ।जिसके लिए उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून ने कवायद शुरू कर दी है । जिस पर 67करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए शुक्रवार को उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून द्वारा आयोजित विश्व बैंक की पेयजल योजना का मास्टर प्लान में अवलोकन सुझाव एवं आपत्तियों हेतु समस्त स्टेकहोल्डर्स की कार्यशाला का आयोजन ऋषिकेश हरिद्वार बाईपास मार्ग पर स्मृति वन में किया गया। जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ओर नगर निगम महापौर अनीता ममगांंई ने किया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनीता ममगांई ने कहा कि चयनित क्षेत्रों में मास्टर प्लान के माध्यम से पेयजल, स्वच्छता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यों को सम्मिलित कर मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिए जाने से पूर्व स्थानीय शहरी निकायों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय प्रतिनिधियों एवं परियोजना से लाभान्वित निवासियों के साथ विचार विमर्श कर आम राय सुझाव एवं आपत्तियों के निराकरण को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।उन्होंने कहा कि जहां भी जिस जनप्रतिनिधि को जो सुझाव देने हैं वह अपने सुझाव देकर अपने सुविधा अनुसार योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। इस कार्यक्रम पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि छीदद़रवाला, रायवाला, खदरी, गुमानीवाला के अतिरिक्त नगर निगम क्षेत्र के 14 वार्डों की 50हजार जनता को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि यह योजना 67 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी जिसकी निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है।30 साल तक की जनसंख्या के अनुमान को लेकर यह योजना बनाई गई है जिसमें 24 घंटे निर्विवाद रूप से पानी चलता रहेगा । जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नमीत रमोला ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत क्षेत्र में 8 नलकूप के अतिरिक्त 6 टैंक बनाए जाएंगे जिनके कारण क्षेत्र में रहने वालेे दो मंजिल पर लोगों को 24 घंटे पीने का पानी उपलब्ध होगा। यह योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मैं लागू होगी । यह योजना आगामी 30 वर्षों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है ।इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनीता ममगांई नेे कहा प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर जल हर घर नल को आगे बढ़ाते हुए जल संस्थान के अधिकारियों ने जिस गति सेेे इस योजना को जमीन पर उतारे जाने का प्लान तैयार किया है वह सराहनीय है । जिसके लिए वह भी प्रयासरत थी । इस योजना के बढ़ने के बाद क्षेत्र के लोगों द्वारा की जा रही पानी की बर्बादी भी रुकेगी । आने वाली गर्मी में पेयजल की समस्या सेेे निजात मिलेगी। इस अवसर पर नगर निगम की मेयर अनीता मंमगाई, पार्षद विपिन पंत, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद जयेश राणा, पार्षद विजेंद्र मोघा, पार्षद अनीता प्रधान, ममता नेगी, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नमित रमोला, दीपक शर्मा, जगत सिंह नेगी, सुभाष बाल्मीकि, गुरविंदर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

नेहरू युवा केंद्र देहरादून के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद के आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम किया गया



ऋषिकेश 18 मार्च । आज नेहरू युवा केंद्र देहरादून के तत्वाधान में चंदेश्वर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में पड़ोस युवा संसद के आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम किया गया ।इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप मे डॉक्टर कृष्ण कुमार उपरेती पर्यावरणविद तथा जिला युवा समन्वयक एम टोलिया और योगेश धस्माना पूर्व युवा समन्वयक और टीम यूथ सदस्य रहे ।

कार्यक्रम संयोजक प्रीति राय द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया और ज्योति दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के विषय पर चर्चा और स्वच्छता मिशन के मुद्दों पर चर्चा की गई । कार्यक्रम के दौरान लोगों को सामाजिक पहलुओं पर जागरूक किया और सबने अपने विचार रखें इस कार्यक्रम के द्वारा युवाओं में भविष्य को लेकर चिंतन किया गया और राष्ट्र के प्रति सजग किया गया।

इस मौके पर अमन पांडेय , संजीत कुमार , ओम राय , रोहित राम , अमित , नीरज , प्रीति , बल्लू , दीक्षा , पूजा , रीति आदि शामिल रहे

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के मायने तभी सिद्ध होंगे, जब हम लोगों के अंदर जागरूकता पैदा कर सकें- अरुण कुमार दुबे



ऋषिकेश,19 मार्च ।पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में 25 दिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वतन्त्र भारत में आत्मनिर्भरता के सोपान” विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने सभी का स्वागत किया तथा तथा आत्मनिर्भर भारत के लिये सभी का योगदान महत्वपूर्ण है |
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर अरुण कुमार दुबे ने कहा कि हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दवा पहुंचाना नहीं है बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के मायने तभी सिद्ध होंगे, जब हम लोगों के अंदर ऐसी जागरूकता पैदा कर सकें कि वह कम से कम बीमार पड़े और चाहे वैक्सीनेशन हो या हेल्थ एंड हाइजीन, सभी क्षेत्रों में बढ़ाया गया कदम स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की ओर जाते हैं| डॉक्टर दुबे ने कहा कि एक समय था जब कुष्ठ रोग के प्रति समाज में घृणा का वातावरण था लेकिन कम्युनिटी मेडिसिन में काम करने के बाद आज स्थितियां बदली है उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज हम पूरे विश्व को वैक्सीन देने में सक्षम हो रहे हैं| वक्ता के रूप में बोलते हुए डी ए वी पी जी कालेज के भूगोल विभाग के प्रोफेसर पीके शाही ने बताया की पहाड़ों पर जब तक वहां की संसाधनों के आधार पर रोजगार विकसित नहीं किया जाता तक पलायन नहीं रुकेगा ,और आत्मनिर्भरता के असली मायने तभी सिद्ध होंगे जब सुदूर पर्वतीय अंचल के व्यक्ति भी आत्मनिर्भर बने| उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तरपर रोजगार और बाजार की अपार संभावनाएं हैं | इसलिय लोकल के लिये वोकल पर जोर देना होगा भारत मे बना ढाका का मलयालम कभी दुनिया मे राज करता था , भदोई का कार्पेट, मुरादाबाद के पीतल के बरतन अपने स्थानीय तथा मानव संसाधन का बेहतर उपयोग से ही संभव है |
इसी क्रम में बोलते हुए इसी क्रम में बोलते हुये डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय बिहार के डॉ संतोष कुमार अनिल जी ने कहा कि आजादी के पूर्व भी स्वतंत्रता तथा आत्मनिर्भरता के प्रति भारत में जागरूकता रही तथा ऋषियों ने तथा क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों ने आत्मनिर्भरता के प्रति समाज को जागरूक किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय से लेकर के स्वामी विवेकानंद और दादू सभी ने आत्मनिर्भरता की ओर मार्ग प्रशस्त किया | इसी क्रम में बोलते हुए सिद्धार्थ नगर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुनीता त्रिपाठी ने कहा की
कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष में हमारी उपलब्धियां और चुनौतियां दोनों का ही सिंघावलोकन करना आवश्यक है | उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम धीरे धीरे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। परंतु बड़ी जनसंख्या के कारण सभी तक स्वरोजगार पहुचाना एक बड़ी चुनौती है | कार्यक्रम के संचालक तथा सचिव डॉ दयाधर दीक्षित ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में कुल 332 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया तथा महाविद्यालय के डॉ सतेन्द्र कुमार डॉ रूबी तबस्सुम डॉ अनिल कुमार डॉ मृत्युंजय शर्मा डॉ अजय उनियाल डॉ राजेश नौटियाल आदि प्राध्यापकों सहित अनेक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे अन्य राज्यों राज्यों से भी बहुत से प्राध्यापकों तथा छात्र छात्राएं लाभान्वित हुयी |

देव-डोलियों का कुम्भ स्नान उत्तराखंड की देव संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयासः सतपाल महाराज प्रेमनगर आश्रम में हुई धर्मध्वजा की स्थापना



देव-डोलियों का कुम्भ स्नान उत्तराखंड की देव संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयासः सतपाल महाराज

प्रेमनगर आश्रम में हुई धर्मध्वजा की स्थापना

हरिद्वार। 19 मार्च। कोरोना काल में श्रृद्धालु चार धाम यात्रा नहीं कर पाए, वह अपने देवी देवताओं के दर्शनों से भी वंचित रहे। लेकिन हर्ष का विषय है कि हमें अब हरिद्वार में ही 25 अप्रैल को कुम्भ स्नान में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आई भव्य देव डोलियों के स्वागत और दर्शनों का लाभ प्राप्त होगा।उक्त बात आज यहाँ प्रेमनगर आश्रम में “श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति” द्वारा आयोजित महाकुम्भ-2021में देवडोलियों के आगमन से पूर्व धर्म ध्वजा की स्थापना के अवसर पर प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने अपने संबोधन में कही।
श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में महाकुम्भ-2021में देवडोलियों के हरिद्वार स्नान आगमन से पूर्व आज प्रेमनगर आश्रम में श्री बद्रीनाथ जी एवं श्री वीर हनुमान जी की पवित्र धर्मध्वजा की स्थापना की गई। इस धार्मिक आयोजन के मुख्य यजमान प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज और उनकी धर्मपत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत भी इस अवसर पर मौजूद रही। अनेक संत महात्माओं और हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आज धार्मिक अनुष्ठान और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रेमनगर आश्रम में श्री बद्रीनाथ जी एवं श्री वीर हनुमान जी की पवित्र धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। इस भव्य आयोजन के अवसर पर मुख्य यजमान और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि इस आयोजन के माध्यम से सरकार उत्तराखंड की देव संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। श्री महाराज ने आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मोहन सिंह रावत गांववासी की प्रशंसा करते हुए कहा कि देव डोलियों के आगमन से पूर्व धर्म ध्वजा स्थापना के लिए उन्होने बड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास होगा कि वह इस आयोजन को उसी प्रकार से करें जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में कुल्लू दशहरे के आयोजन पर रघुनाथ जी के दर्शन करने के लिए सभी देवी देवता उपस्थित होते हैं। श्री सतपाल महाराज ने कहा कि कुंभ में देव डोलियों के स्नान कार्यक्रम का प्रसारण सेटेलाइट के जरिए होना चाहिए जिससे संतों का राष्ट्रहित एवं विश्व कल्याण का संदेश दुनिया में पहुंच सके। इस अवसर पर हरि चेतनानंद महाराज ने श्री सतपाल महाराज और मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को साधुवाद देते हुए कहा कि कुंभ के आयोजन पर लगी पाबंदियों को हटाकर कैबिनेट ने धर्म के हित में निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से संत महात्मा काफी खुश हैं। हरि चेतनानंद महाराज ने कहा कि ऐसे ही निर्णय लेने चाहिए। अगर धर्म के लिए हम निर्णय नहीं लेंगे तो फिर कौन निर्णय लेगा? महामंडलेश्वर वीरेंद्र आनंद गिरि जी महाराज ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि देव डोलियों का कुंभ के आयोजन पर स्नान एक दुर्लभ अवसर है इसका सभी को लाभ उठाना चाहिए।
आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिंह रावत गावंवासी ने कहा कि कुंभ में उत्तराखंड की देव-डोलियों के सामूहिक स्नान का कार्यक्रम वर्ष 2010 में शुरू हुआ था। उत्तराखंड की देव संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम दिव्यता और भव्यता प्राप्त कर रहा है। अपनी लोक संस्कृति विरासत का संरक्षण और संवर्धन प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। यह कार्यक्रम कोई प्रदर्शन नहीं है बल्कि यह संस्कृति के प्रचार-प्रसार और संरक्षण का ही एक माध्यम है।
ज्ञात हो कि 24 अप्रैल को सभी देव-डोलियां ऋषिकेश में एकत्र होंगीं और नगर भ्रमण, रात्रि प्रवास के बाद 25 अप्रैल को हरिद्वार स्नान को आयेंगी। श्री देव भूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में आज आयोजित पवित्र धर्म ध्वजा स्थापना समारोह में महंत विष्णु दास जी महाराज, आई.जी. कुम्भ मेला संजय गुंज्याल, बंशीधर पोखरियाल, विद्या दत्त रतूड़ी, संजय शास्त्री, रमा बल्लभ भट्ट, हर्ष मणि व्यास, ज्योति सजवाण, कार्यक्रम संयोजक महंत अनिल गिरी और सह संयोजक मुकेश जोशी सहित अनेक संत महात्मा और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु उपस्थित थे।

*निशीथ सकलानी*
मीडिया प्रभारी, श्री सतपाल महाराज जी, माननीय मंत्री, पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति, उत्तराखंड सरकार।

गणतंत्र दिवस पर 150 साल पुरानी यरवदा जेल में घूम सकेंगे पर्यटक



महाराष्ट्र सरकार ने अपनी 150 वीं वर्षगांठ पर ऐतिहासिक येरवडा सेंट्रल जेल पुणे में 26 जनवरी से शुरू होने वाले ‘जेल टूरिज्म’ के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक अनूठी पहल करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने श्निवार को दी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस पर पहल शुरू की।

उन्होंने कहा, “यह ‘जेल टूरिज्म’ का पहला चरण है। बाद में, इसे नागपुर, नासिक, ठाणे आदि अन्य जेलों में विस्तारित किया जाएगा। इसकी मामूली सी फीस होगी। स्कूली छात्रों के लिए 5 रुपये, कॉलेज के छात्रों के लिए 10 रुपये और सामान्य पर्यटकों को 50 रुपये शुल्क देना होगा।”

सन् 1871 में निर्मित जेल 512 एकड़ में फैली हुई है, जो दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेल है। पर्यटकों, शोधकर्ताओं और अन्य समूहों को जेल के चारों ओर जाने और जेल के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने की अनुमति देगा। यह इतिहास स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है।

सबसे प्रमुख ऐतिहासिक शख्सियतों में, जिन्होंने यहां समय बिताया है, उनमें महात्मा गांधी, मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, सरोजिनी नायडू, लोकमान्य केशव (बाल) गंगाधर तिलक, जोआचिम अल्वा और वीर सावरकर शामिल हैं।

आपातकाल के दौरान, जिन लोगों को जेल में डाला गया था, उनमें अटल बिहारी वाजपेयी, प्रमिला दंडवते, बालासाहेब देवरस, वसंत नरगोलकर शामिल थे।

राहुल गांधी ने बोला मोदी सरकार पर हमला, कहा- देश की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सामंजस्य की जरूरत



कोयंबटूर में राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सामंजस्य की जरूरत होती है, मौजूदा सरकार ने सब जगह बड़े स्तर पर असामंजस्य पैदा किया। मुझे लगता है कि बीजेपी का जो माइंडसेट है उसके साथ हमें अर्थव्यवस्था की इस स्थिति से बाहर निकालना बहुत मुश्किल होगा।

भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर 10-15 उद्योगपतियों का कब्ज़ा है। भारत अपने लोगों को नौकरी देने में असमर्थ है, हमारी अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है और हम इससे जल्दी बाहर नहीं निकलेंगे क्योंकि सरकार उन लोगों को नहीं सुनना चाहती है जो देश को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।