फल एवं सब्जी विक्रेताओं ने नगर निगम के खिलाफ आठवें दिन भी चिता पर लेट कर किया विरोध प्रकट


ऋषिकेश, 20 मार्च । चिता कर लेट कर नगर निगम का विरोध कर रहे, फुटकर फल व सब्जी विक्रेता समिति का धरना पिछले आठ दिनों से लगातार जारी रहा,इस अवसर पर चिता पर लेट का प्रदर्शन करने वाले सब्जी विक्रेता सुभाष गुप्ता ने स्वयंसेवी के रूप में अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा ने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश को 1 वर्ष बीतने के बाद भी गरीब सब्जी विक्रेताओं को स्थान विहीन रखने से कोई गुरेज नहीं है ।नगर निगम ऋषिकेश जनता का प्रतिनिधि न होकर अब भक्षक की भूमिका में आ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र व राज्य की लोकप्रिय सरकार को नगर निगम के जन विरोधी कार्यो पर अंकुश लगाना चाहिए तथा नगर निगम को निर्देशित करना चाहिए ,कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय फेरी नीति के अंतर्गत सभी पथ विक्रेताओं को प्रदत्त सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी वही वह उनका शोषण कर रही है ।जिससे तमाम सब्जी विक्रेताओं में नगर निगम के खिलाफ रोष व्याप्त है।
इस अवसर पर धरने को समर्थन देने वालों ने राजू गुप्ता” धीरेंद्र प्रसाद चौरसिया ,नरेंद्र गुप्ता ,हेमंत कुमार, राकेश गुप्ता, मनभोग गुप्ता ,रामचरण गुसाईं, गणेश गुप्ता, राजेश गुप्ता ,ऋषि राम गुसाई , सोनू गुप्ता ,अजय ,राधा ,कृष्णा ,शिवशंकर जयसवाल ,अनुरोध गुप्ता, बबलू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *