जल संस्थान ने 67 करोड़ रुपए की लागत से बनाई योजना
ऋषिकेश 19 मार्च:-वर्ष 2022 तक नगर निगम में शामिल किए गए 14 वार्डों की 50 हजार जनता को पीने को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो जाएगा ।जिसके लिए उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून ने कवायद शुरू कर दी है । जिस पर 67करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए शुक्रवार को उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून द्वारा आयोजित विश्व बैंक की पेयजल योजना का मास्टर प्लान में अवलोकन सुझाव एवं आपत्तियों हेतु समस्त स्टेकहोल्डर्स की कार्यशाला का आयोजन ऋषिकेश हरिद्वार बाईपास मार्ग पर स्मृति वन में किया गया। जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ओर नगर निगम महापौर अनीता ममगांंई ने किया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनीता ममगांई ने कहा कि चयनित क्षेत्रों में मास्टर प्लान के माध्यम से पेयजल, स्वच्छता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यों को सम्मिलित कर मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिए जाने से पूर्व स्थानीय शहरी निकायों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय प्रतिनिधियों एवं परियोजना से लाभान्वित निवासियों के साथ विचार विमर्श कर आम राय सुझाव एवं आपत्तियों के निराकरण को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।उन्होंने कहा कि जहां भी जिस जनप्रतिनिधि को जो सुझाव देने हैं वह अपने सुझाव देकर अपने सुविधा अनुसार योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। इस कार्यक्रम पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि छीदद़रवाला, रायवाला, खदरी, गुमानीवाला के अतिरिक्त नगर निगम क्षेत्र के 14 वार्डों की 50हजार जनता को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि यह योजना 67 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी जिसकी निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है।30 साल तक की जनसंख्या के अनुमान को लेकर यह योजना बनाई गई है जिसमें 24 घंटे निर्विवाद रूप से पानी चलता रहेगा । जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नमीत रमोला ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत क्षेत्र में 8 नलकूप के अतिरिक्त 6 टैंक बनाए जाएंगे जिनके कारण क्षेत्र में रहने वालेे दो मंजिल पर लोगों को 24 घंटे पीने का पानी उपलब्ध होगा। यह योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मैं लागू होगी । यह योजना आगामी 30 वर्षों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है ।इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनीता ममगांई नेे कहा प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर जल हर घर नल को आगे बढ़ाते हुए जल संस्थान के अधिकारियों ने जिस गति सेेे इस योजना को जमीन पर उतारे जाने का प्लान तैयार किया है वह सराहनीय है । जिसके लिए वह भी प्रयासरत थी । इस योजना के बढ़ने के बाद क्षेत्र के लोगों द्वारा की जा रही पानी की बर्बादी भी रुकेगी । आने वाली गर्मी में पेयजल की समस्या सेेे निजात मिलेगी। इस अवसर पर नगर निगम की मेयर अनीता मंमगाई, पार्षद विपिन पंत, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद जयेश राणा, पार्षद विजेंद्र मोघा, पार्षद अनीता प्रधान, ममता नेगी, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नमित रमोला, दीपक शर्मा, जगत सिंह नेगी, सुभाष बाल्मीकि, गुरविंदर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply