ऋषिकेश 25 जुलाई। राष्ट्रीय पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति जनजाति एवं अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष. डी०पी० यादव के जन्म दिन के अवसर पर संस्था के कार्यकर्ताओ ने ऋषिकेश में भी गंगा जी में दुग्धाभिषेक और गरीबों में फल वितरण कर मनाया गया।
बृहस्पतिवार को साई घाट पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष. डी०पी० यादव के जन्म दिन के अवसर पर अयोजित कार्यक्रम में गंगा जी में दुग्धाभिषेक और गरीबों में फल वितरण करते हुए संस्था के प्रदेश प्रभारी कमल अरोड़ा ने कहा कि उत्तराखण्ड में दलित व पिछड़ो की अवाज उठाने के लिये संगठन की आवश्यकता है। जिनकी रूपरेखा आज दिल्ली मे कान्यूटियूशमन क्लब रफी मार्ग दिल्ली में अयोजित की गई है। जिसमे कावड़ यात्रा के चलते रास्ते बन्द होने के कारण उत्तराखण्ड के कार्यकर्ता भाग नही ले सके। उन्होने बताया कि सावन के बाद संगठन की देहरादून में जल्द ही बैठक होगी।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष उपकार सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड मे इस संगठन की आवश्यकता है। क्योकि दलित पिछड़ा की अवाज उसने वाला कोई संगठन आगे नही आता है। जबकि कई विभागों में रिक्त स्थानों में भर्ती की आवश्यकता है इसी सम्बन्ध में आज न्यू दिल्ली में कम्यूनिशेयन कलब में राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिन पर संगठन की बैठक रखी ।
इस मौके पर प्रकांत कुमार ,अकाश ,प्रदीप शर्मा, शुभ गुप्ता, अमरजीत सिंह, ओमपाल, कमल अरोड़ा, महेश, अमित, अनुज कुमार, प्रमोद दास, राजाराम, हरी आदि मौजूद थे।
Leave a Reply