Advertisement

आज का युवा वोटर देश की तकदीर बदलने की क्षमता रखता है :  अनिता ममगाईं मौजूद उपस्थिति को शपथ भी दिलाई पूर्व महापौर ने


ऋषिकेश 25 जनवरी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने मौजूद उपस्थिति को शपथ दिलाई। आज नेशनल वोटर्स-डे (National Voters Day) पर पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने देहरादून रोड पर स्थित प्राथमिक विद्यालय संख्या १ में कार्क्रम में शिरकत की। यह बूथ संख्या १२ का मतदान केंद्र भी है। वहां मौजूद स्टाफ और लोगों को शपथ दिलाते हुए उन्होंने युवा वोटर्स से अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा, नए वोटर जो बने हैं युवा उन्हें बधाई देती हूँ साथ ही उनसे आग्रह है वे अपने साथियों को भी वोटर के तौर पर उनका रजिस्ट्रेशन करवाएं कोई छूट न पाए। आज का युवा देश की तकदीर बदलने की ताकत रखता है। देश भक्ति उसके मन में हो और कर्म में उस भाव को क्रियान्वित करने की क्षमता
हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नेशनल वोटर्स-डे पर MY-Bharat वॉलंटियर्स को पत्र लिखकर पहली बार वोटर बनने वाले युवाओं का उत्सव मनाने का आग्रह किया है।   जब हमारे आसपास का कोई युवा साथी पहली बार मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हो, तो हमें उस खुशी के मौके को मिलकर सेलिब्रेट करना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्‍स पर ट्वीट कर ये अहम बात भी कही। 26 जनवरी समारोह से ठीक पहले MY-Bharat के वॉलंटियर्स को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने कहा कि इस साल देश में आम चुनाव की शुरुआत के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है, और 1952 के चुनाव ने दुनिया को बताया कि लोकतांत्रिक भावना भारतीयों के स्वभाव में समाहित है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *