Advertisement

तीर्थ और योगनगरी ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला स्थित तपोवन के होटलों में पर्यटको को शराब परोसने के लिए तैयारियों की खबरों पर स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए कैबिनेट मंत्री को भेजा ज्ञापन


ऋषिकेश 30 मार्च। उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ नगरी ऋषिकेश पूरे विश्व में जहां योग नगरी के रूप में अपनी प्रसिद्धि लिए हुए हैं वही ऋषिकेश उत्तराखंड के चार धामों के प्रवेश द्वार भी है ऐसे में उत्तराखंड  स्थित चारों धाम बद्री केदार गंगोत्री यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों के लिए प्रथम द्वार ऋषिकेश मुख्य मार्ग हाईवे से ही होकर गुजरते हैं।  ऋषिकेश में  प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला स्थित तपोवन ग्राम सभा  में इन दिनों होटल संचालकों को बार का लाइसेंस जारी होने की चर्चा चल रही है। इसमें कितनी हकीकत है इसका तो अभी कुछ पता नहीं है। लेकिन यह जानकारी मिलने के बाद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को ज्ञापन भेजकर लोगों ने होटल संचालकों को शराब पिलाने के लिए बार का लाइसेंस जारी नहीं करने की मांग की है।

बता दें कि तपोवन ग्राम सभा में करीब 400 होटल है। जिनमें से कुछ होटल संचालकों ने प्रशासन से शराब पिलाने को बार खोलने के लिए लाइसेंस देने की मांग करी है। इसके लिए लिखित रूप से प्रशासन को पत्र भी भेजने की जानकारी सामने आ रही है। यह मामला पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर बार खोलने का विरोध लोगों ने शुरू कर दिया है। कुछ जागरूक नागरिकों ने नरेंद्र नगर के विधायक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को ज्ञापन भेजकर होटल संचालकों को बार का लाइसेंस जारी नहीं करने की मांग भी की है। ज्ञापन में जिक्र किया गया कि तपोवन केवल ग्राम सभा नहीं है, बल्कि यह तीर्थनगरी योग नगरी और पर्यटन नगरी के नाम से विश्व के मानचित्र में अपनी अहम जगह बनाए हुए हैं।

चारधाम यात्रा मार्ग पर जाने के लिए भी लाखों श्रद्धालु भी तपोवन से होकर गुजरते हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में यदि होटल संचालकों को बार का लाइसेंस जारी होता है तो इसका स्थानीय लोगों की जीवन शैली पर तो प्रभाव पड़ेगा ही, तीर्थयात्रियों के बीच भी गलत संदेश जाएगा। इसलिए जनहित में किसी भी होटल संचालक को बार का लाइसेंस जारी न किया जाए।

ज्ञापन भेजने वालों में पूर्व प्रधान सुरेश उनियाल, त्रिलोक भंडारी, विनोद कुलियाल, नरेंद्र सिंह बिष्ट, कल्पना पुंडीर, मंजू भंडारी, नीलम शर्मा, पवन सिंह भंडारी, सुरेंद्र सिंह भंडारी, भीम सिंह, हरि रावत, दिनेश शर्मा, प्रदीप, जयंत शर्मा, होशियार सिंह भंडारी, सुंदरी जोशी, आशा बिष्ट, हेमा डबराल, रेखा शर्मा, भावना, पूजा कुरियाल, कल्पना नेगी आदि शामिल रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *