हरिद्वार 11 दिसंबर। प्रथम अंजुला गोयल मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने एसएस एकेडमी को 9 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। एचएससी के लक्ष्य प्रजापति को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गुरुवार को रुड़की के आराध्य क्रिकेट ग्राउंड पर हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (एचएससी) क्रिकेट एकेडमी व एसएस एकेडमी के मध्य मैच खेला गया। 35-35 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएस की टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर महज 70 रन बनाए। एचएससी की ओर से लक्ष्य प्रजापति ने 04, केशव ने 02 व करन, शिवराज ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचएससी की टीम ने मात्र 7.4 ओवर में 01 विकेट के नुक़सान पर 71 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। एचएससी की ओर से अभिषेक गोस्वामी 28 (17) व क्षितिज सिंह 19 (22) रन बनाए। टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एचएससी के गेंदबाज लक्ष्य प्रजापति को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
टीम की इस जीत के साथ ही एचएससी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई। टीम की जीत पर टीम के कोच शुभेंदु पानी ने बताया कि बेहद कम ओवर में 9 विकेट से मिली जीत नाकआउट में निश्चित ही टीम का मनोबल बढ़ाएगी।
Leave a Reply