ऋषिकेश 07 दिसम्बर। 4th गढ़वाल कप उत्तराखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2025 का भव्य उद्घाटन आज नगर निगम महापौर शम्भू पासवान जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री गिरीश धोबाल, खेमेन्द्र कुमार गंगवार, डा. अक्षत गोयल, ललित मोहन मिश्रा, जयेंद्र रमोला, पवन शुक्ला तथा सुनील सिंह उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों—ऋषिकेश, एम्स ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, काशीपुर आदि से आए लगभग 250 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया।
आयोजन समिति के महासचिव एवं कराटे कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें नशे व दुष्प्रवृत्तियों से दूर रखते हुए सकारात्मक दिशा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं के व्यक्तित्व विकास और अनुशासन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
उद्घाटन के दौरान महापौर शम्भू पासवान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम हर संभव प्रयास करेगा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, सहयोग और प्रोत्साहन मिलता रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल ही वह मंच है जो युवाओं को आत्मविश्वास, ऊर्जा और उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है। इस अवसर पर कराटे कोच वरदान वर्मा , सागर ठाकुर , सुमित कुमार, आकाश उनियाल , कृष्ण जाटव , लक्ष्मण साहनी , उज्ज्वल डबराल , मोहन सिंह , आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply