ऋषिकेश 21 जनवरी। गैस सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूशन की घटतोली की शिकायतों को लेकर आज नगर निगम पार्षद द्वारा गैस एजेंसी के गाड़ी का निरीक्षण करने और कमियां पाई जाने पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया।
बताते चलें थाना ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत मायाकुंड में जनता की लंबे समय से आ रही गैस सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूशन की घटतोली की शिकायतों को लेकर नगर निगम नामित पार्षद ऋषि कांत गुप्ता द्वारा ऋषि गैस एजेंसी की एक गाड़ी संख्या यूके07सीसी 2036 का निरीक्षण किया गया जिसमे बहुत कमियां पाई गई। जिसमें गाड़ी में ना तो इलेक्ट्रॉनिक कांटा उपलब्ध था और ना ही प्राप्ति और डिलीवरी रसीदों की संख्या गाड़ी में उपलब्ध सिलेंडरों के हिसाब से थी,।
इसं संबंध में गाड़ी की जांच की गई और खाद्य पूर्ति अधिकारी को अवगत कराते हुए कोतवाली ऋषिकेश से चीता पुलिस को बुलाया गया। उन्होने उसी समय खाद्य आपूर्ति अधिकारी को फोन पर वार्ता करते हुए रिफिल सिलेंडर समय से ना पहुंचना, सिलेंडर में गैस कम होना और गैस सिलेंडर को घर तक ना छोड़ने के संबंध में अवगत कराया।
वार्ता पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करा कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।और इससे संबंधित शिकायतों को लेकर खाद्य पूर्ति अधिकारी के कार्यालय में एक शिकायती पत्र भी दिया ।
Leave a Reply