ऋषिकेश 22 दिसंबर । सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में अभिभावक बंधुओं व समाज के अन्य बंधु बहनों की संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न कराई गई। इस परीक्षा में लगभग 100 अभिभावक बंधुओं तथा समाज के बंधुओं ने परीक्षा दी।
सोमवार को हुई परीक्षा के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने कहा कि यह परीक्षा सभी को अपने समृद्ध इतिहास, परंपराओं और दार्शनिक ज्ञान से जोड़ती है, आत्म-अनुशासन सिखाती है और हार न मानने का प्रोत्साहन देती है, जिससे सभी जीवन में आगे बढ़ सकें। सभी अभिभावक बंधु इस परीक्षा में सम्मिलित होकर अत्यंत प्रसन्न हुए। व उन्होंने विद्यालय का धन्यवाद किया कि ऐसी परीक्षाओं से वह अपने संस्कृत भाषा को जानकर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा से सभी में नैतिक मूल्यों, राष्ट्रवाद, और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है, जिससे उनका चरित्र-निर्माण और समग्र विकास होता है।













Leave a Reply