Advertisement

अंकिता भण्डारी हत्याकांड में फिर जगा वीआईपी का जिन्न, भाजपा के बड़े नेता के नाम आने की वायरल वीडियो को कांग्रेस सहित सभी विपक्षियों ने बनाया हथियार,  फूंका भाजपा का पुतला


ऋषिकेश 24 दिसंबर। उत्तराखंड का बहु चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का जिन्न फिर से नींद तोड़ कर जग गया है। चर्चित हत्याकांड में सुर्खियों में रहे वीआईपी को लेकर हरिद्वार ज्वालापुर सेेेे भाजपा पूर्व विधायक रहे सुरेश राठौर की पत्नी उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अपने कथित बयानों में वीआईपी के नाम पर गट्टू उर्फ़ भाजपा नेता दुष्यंत गौतम का नाम लिया गया है। जिसको लेकर उत्तराखंड में फिर से राजनीति गरमा गई है। 

सोशल मीडिया पर हुई उक्त वायरल वीडियो को भाजपा पर हमलावर होने के लिए प्रदेश में कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने अपना हथियार बनाया है। जिसको लेकर जहां उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी पत्रकार वार्ता कर भाजपा को घेरा है। तो वही दो दिन बीतने के बाद भी भाजपा सरकार की ओर से कोई कार्यवाही ना होने पर कांग्रेस जनों ने भाजपा सरकार व दुष्यंत गौतम का रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के बाहर पुतला दहन किया गया। 

इससे पूर्व मगलवार को भी ऋषिकेश गुमानीवाला में भी स्थानीय नागरिकों द्वारा उक्त वीडियो को लेकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया था। साथ ही साथ उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने भी उक्त अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई की जांच की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। 

इसी कड़ी में बुधवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के बहार भाजपा सरकार के पुतला दहन के दौरान कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व कांग्रेस नेत्री मधु जोशी ने कहा कि बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित VIP के रूप में भाजपा के बड़े नेता दुष्यंत कुमार गौतम का नाम उजागर होने के बाद भी भाजपा सरकार चुप्पी साधे बैठी है जिससे इस प्रकरण में कहीं ना कहीं भाजपा सरकार की मिली भगत की सम्भावना है जिससे प्रदेश भर में आक्रोश का माहौल है।सरकार के अंदर नेता इसमें सम्मिलित नहीं है तो सरकार झूठे बयान देने वाले पर कार्यवाही करे नहीं तो जिनके खिलाफ बयान आया है उनको भी दोषी बनाकर कार्यवाही करें । अंकिता भंडारी हत्याकांड कोई सामान्य अपराध नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में हुआ एक जघन्य अपराध है, जिसमें प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास किया गया। भाजपा सरकार शुरू से ही इस मामले में सच को दबाने और दोषियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी ।

पूर्व महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत व नगर निगम पार्षद सरोजनी थपलियाल ने कहा कि यह लड़ाई केवल अंकिता के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश की हर बेटी के सम्मान और सुरक्षा की है। यदि दोषियों को सख्त से सख्त सजा नहीं दी गई तो यह सरकार बेटियों की सुरक्षा में पूरी तरह विफल मानी जाएगी। भाजपा सरकार लगातार इस मामले को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि इस हत्याकांड में शामिल सभी बड़े भाजपा नेताओं की भूमिका की निष्पक्ष जांच हो और उन्हें कठोर सजा दी जाए।
कांग्रेस भवन के बाहर पुतला दहन पर  प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, बैसाख सिंह पयाल, ब्लॉक अध्यक्ष श्यामपुर विजयपाल रावत,ललित मोहन मिश्र,प्यारेलाल जुगरान,मनोज गुसाईं, पार्षद भगवान सिंह पँवार, ऋषि सिंघल, मनीष जाटव, कमलेश शर्मा, मधु जोशी, सुमित चौहान, सुभाष जखमोला, अशोक शर्मा,गौरव यादव (गोल्डी ), सौरभ वर्मा, भूपेंद्र राणा, बप्पी अधिकारी, राजेश शाह, विशाल स्नेह, विजय कुमार, सरदार अमृत सिंह, आदित्य झा, संजय शर्मा, आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *