प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध करने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, अंकिता भंडारी हत्याकांड और अन्य सवालों के जवाब को लेकर कर रहे थे विरोध



ऋषिकेश 10 अप्रैल । तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आईडीपीएल जनसभा में अंकिता भंडारी हत्याकांड और अन्य सवालों को लेकर विरोध करने जा रहे कांग्रेस के क़रीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री के ऋषिकेश आगमन पर कुछ सवाल उठाते हुए इन पर जवाब मांगते हुए रैली में पहुंचने का आह्वान किया गया था। रेलवे रोड स्थित चुनावी कार्यालय में सुबह से ही पुलिस ने डेरा जमा दिया। किसी तरह से कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए ऋषिकेश से आईडीपीएल की और बढ़े। जिस पर पुलिस द्वारा कुछ कार्यकर्ताओं को घाट चौराहा के पास रोक दिया गया। कुछ लोग आगे बढ़ाने में सफल रहे। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में करीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट सहित पुलिस फोर्स ने लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के समीप रोक दिया। पुलिस ने यहां उन्हें समझाने की कोशिश की मगर वह आगे बढ़ाने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने मौके से डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। जिन्हें कोतवाली लाया गया।

प्रदर्शन में मधु जोशी, सरोज देवराडी, उमा ओबेरॉय, राधा रमोला, राकेश सिंह मियां,रवि कुमार जैन, सनी प्रजापति, राहुल रावत, देवेंद्र प्रजापति, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, जगजीत सिंह जग्गी, करमचंद, रूकम पोखरियाल मुकेश जाटव आदि शामिल रहे।

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए आरोप:   इलेक्टरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट, भाजपा के इशारे पर ईडी, सीबीआई सहित कई सरकारी एजेंसियाँ कर रही कार्य



ऋषिकेश , 24 मार्च । कांग्रेस जनों ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा आज भ्रष्टाचार, अत्याचार और पक्षपात का चेहरा बन चुकी है ।भाजपा के इशारे पर एक ओर ईडी, सीबीआई सहित कई सरकारी एजेंसियाँ कार्य कर रही है ।

रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेसी नेता  जयेंद्र रमोला ने कहा कि भाजपा को 2018 और 2024 के बीच, चुनावी बांड में कुल ₹16,518 करोड़ में से ₹8,252 करोड़ मिले। कांग्रेस पार्टी को केवल ₹1,950 करोड़ मिले, और भाजपा का अत्याचार यह है कि उन्होंने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से कांग्रेस संगठन के खाते को फ्रीज कर दिया है। जबकि भाजपा अपनी लूट को खर्च करने के लिए स्वतंत्र है।
रमोला ने कहा कि एक माह पहले कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए थे.जिनकी कोई सुनवाई नहीं हुई किसी ने कुछ नहीं कहा कांग्रेस 20 फीसदी लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. जबकि 20 प्रतिशत भारतीय कांग्रेस को वोट करता है, और हम दो रुपए नहीं दे सकते हैं. हमारे नेता यात्रा नहीं कर सकते हैं, हम विज्ञापन नहीं दे सकते हैं. इश्यू 14 लाख का है, उन्होंने हम पर 200 करोड़ का जुर्माना लगाया है. यह एक अत्याचारिक कृत्य है, अदालत और चुनाव आयोग कुछ नहीं कह रहे हैं, उन सभी को इसमें भूमिका निभानी चाहिए, यह सब कांग्रेस को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बैंक खाते फ्रीज नहीं किए गए, बल्कि भारतीय लोकतंत्र को फ्रीज किया गया है।

वहीं दूसरी ओर विपक्ष के चुने जनप्रतिनिधियों को जेल में डाल रहे हैं और जो भ्रष्टाचार का आरोपी नेता उनकी पार्टी में सम्मिलित होता है उसे यह क्लीन चिट देकर ईमानदार साबित करते हैं ।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कई पार्टियों को चुनावी बांड के माध्यम से धन प्राप्त हुआ, क्योंकि सभी दानदाताओं ने गुमनाम रूप से देना पसंद किया। हालाँकि, केवल भाजपा सरकार चला रही हैं जिसके कारण उसका ईडी/सीबीआई/आयकर जैसी जांच एजेंसियों पर नियंत्रण है। इसलिए भाजपा ही बड़े पैमाने पर कंपनियों को मजबूर और ब्लैकमेल कर सकती है।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश मिया ने कहा कि यह काफी गंभीर मसला है. ये मुद्दा लोकतंत्र पर असर डाल रहा है. बीजेपी से कभी कोई टैक्स नहीं मांगा जाता है. कांग्रेस का वित्तीय रूप से कमजोर करना चाहते हैं. कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा एक व्यवस्थित प्रयास किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में नेता पार्षद दल मनीष शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद जगत सिंह नेगी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी प्रजापति और युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा मौजूद थे ।

उत्तराखंड में कांग्रेस के पुर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत‌ के 10 करीबियों सहित 3 राज्यो मे 16 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी,  -उत्तराखंड की राजनीति में आया भूचाल, पूर्व में फॉरेस्ट लैंडस्केप मामले में विजिलेंस ने मामला दर्ज कर एक अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा



ऋषिकेश 7 फरवरी। कांग्रेस की सरकार के दौरान सरकार में वन विभाग के कैबिनेट मंत्री रहते हरक सिंह रावत‌ के फॉरेस्ट लैंडस्केम मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रावत के तीन राज्यों के 16 ठिकानों पर जबरदस्त छापेमारी कर उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल ला दिया है।

यहां यह भी बताते चलें, कि हरक सिंह के कैबिनेट मंत्री रहते हुए फॉरेस्ट लैंडस्केप मामले में विजिलेंस ने मामला दर्ज कर एक अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था ।और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, जिसकी जांच अभी चली ही रही थी कि इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

कार्यवाही के दौरान ईडी द्वारा उत्तराखंड सहित दिल्ली चंडीगढ़ के 16 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है देहरादून में यह कार्रवाई हरक सिंह के निवास डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके मकान पर की जा रही है। जिसमें उनकी तलाशी भी ली गई है ।

सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार हरक सिंह के 10 नजदीकी लोगों के यहां भी यह कार्रवाई हो रही है। फॉरेस्ट लैंडस्केप का यह मामला बिजिलेंस की नजर में पिछले वर्ष अगस्त में आया था और उसने कार्रवाई को अंजाम दिया था इसी के चलते ही छापेमारी की जा रही है। उत्तराखंड में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई इस प्रकार की कार्रवाई से उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है।

यहां ‌यह भी बताते चलें कि हरक सिंह रावत कांग्रेस के एक कद्दावर नेता होने के चलते हरिद्वार लोकसभा चुनाव के लिए दमखम ठोक रहे थे। लेकिन ईडी की यह कार्रवाई भविष्य में क्या प्रभाव डालेगी या देखने वाली बात है।