Advertisement

आस्था पथ को क्षतिग्रस्त कर पौधे लगाने के विरोध में कांग्रेसजनों ने सिंचाई विभाग के कार्यालय का घंटे बजाकर किया घेराव, सौंपा ज्ञापन


ऋषिकेश 19 जुलाई। ऋषिकेश कांग्रेस द्वारा आस्था पथ को क्षतिग्रस्त कर पौधे लगाने के विरोध में त्रिवेणी घाट पर सिंचाई विभाग के कार्यालय का घंटे बजाकर घेराव किया और ज्ञापन सौंपा गया ।

शुक्रवार को आस्था पथ को क्षतिग्रस्त कर पौधे लगाने के विरोध में ऋषिकेश कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने त्रिवेणीघाट स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय का घंटे बजाकर घेराव किया परन्तु मौक़े पर अधिकारी नदारद पाये गये तो मौक़े पर कनिष्ठ अभियंता दिनेश चौहान को बुलाकर सहायक अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर पहुंचे कांग्रेस जनों ने कहा कि ऋषिकेश  में बनाये गये आस्था पथ पर कुछ दिन पूर्व नगर निगम द्वारा पैदल चलने वाले पाथ पर सीसी सड़क को तोड़कर पौधे रोपने का कार्य किया गया और आज इस घटना को लगभग एक सप्ताह होने वाला है और सम्पत्ति का मालिक सिंचाई विभाग चुप्पी साधे बैठा है जबकि आस्था पथ को सुरक्षित रखना सिंचाई विभाग का कार्य है क्योंकि आस्था पथ की दीवार जो गंगा की तेज धार से लगी हुई है और जिससे शहर की सुरक्षा भी होती है उसके ऊपर शीशी सड़क को तोड़ना आस्था पथ के लिये ख़तरा है क्योंकि उन गढ्ढों के ज़रिये पानी सुरक्षा दीवारों के अंदर घुसेगा और दीवार कमजोर होकर ढह जाएगी कोई भी तकनीकी अभियंता इसको सही नहीं ठहरा सकता । ये कार्य सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है और इसको जल्द से जल्द भरना चाहिये ताकि आस्था पथ सुरक्षित रह सके ।

उनका यह भी कहना था कि इस तरह के कार्य करते समय मौक़े पर विभागीय मंत्री भी मौजूद रहे जबकि उनको इस कार्य को रूकवाकर अन्यत्र पौधे रोपने चाहिये थे परन्तु कहीं ना कहीं उनकी सहमति पर यह कार्य हुआ जोकि एक जनप्रतिनिधि का जनविरोधी कार्य हुआ साथ ही इस कार्य के लिये सिंचाई विभाग के किस अधिकारी ने अनुमति दी और अगर किसी ने अनुमति दी ही नहीं है तो तोड़ा किस आधार पर गया है लिहाजा आस्था पथ के महत्व और उसकी सुरक्षा को देखते हुए और गंगा की सीधी टक्कर को देखते हुए इन गढ्ढों को शीघ्रातिशीघ्र बंद करना चाहिये ।

उन्होंने कहा कि पुस्ते पर लगाये गये पौधे पहले तो बचेंगे नहीं और अगर बच भी गये तो जब ये पौधे पेड़ों में तब्दील होंगे तब उनकी जड़ें आस्था पथ की दीवार को कमजोर कर उसमें दरारें डालनेलका काम करेंगी और आस्था पथ कमजोर हो जायेगा जिससे बरसात में शहर को भी ख़तरा हो सकता है ।
कांग्रेसियों ने माँग की कि आस्था पथ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुऐ खोदे गये गढ्ढों को बंद करवाया जाये और दोषियों के विरूद्ध मुक़दमा दर्ज करवाया जाये अन्यथा हम समझेंगे कि कांग्रेस शासनकाल में बनाये गये आस्था पथ को क्षतिग्रस्त करने की साज़िश के तहत यह कार्य हुआ है ।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, सूरज गुल्हाटी, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा, सेवादल के अध्यक्ष चंदन पंवार, प्रदेश सचिव मनोज गुसाँई, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद जगत नेगी, पार्षद राधा रमोला, पार्षद मधु मिश्रा, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, राकेश अग्रवाल, प्यारे लाल जुगरान, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष जखमोला, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, रवि जैन, परमेश्वर राजभर, मधु जोशी, सरोज देवरारी, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, प्रवीन जाटव, राजेश शाह, राकेश कुमार, धर्मेंद्र गुलियाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, सुभाष जखमोला, गौरव, बीएस पयाल, हिमांशु कश्यप, कार्तिक कुशवाह, विजेंद्र, दीपक जैन, बृज भूषण बहुगुणा, जगजीत सिंह, संजय प्रजापति, संजय शर्मा, गौरव यादव, ओमप्रकाश शर्मा, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, योगराज नौटियाल, आदित्य झा आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *