Advertisement

कोरोना की दो डोज लगा चुके लोगों को चार धाम यात्रा पर जाने की अनुमति दे, सरकार -त्रिवेंद्र सिंह रावत


ऋषिकेश,0 6 जून । कोविड-19 के दौरान उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर लगाई गई, रोक को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, उन्हें यात्रा करने की सरकार को छूट दी जानी चाहिए, जिससे परिवहन से जुड़ी कंपनियों के लोगों को भी लाभ मिलेगा ।

यह बात त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को ऋषिकेश व्यापार सभा में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए रक्त की काफी मात्रा में आवश्यकता महसूस की गई थी। जिसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर लगाए जाने का आह्वान किया था। जिसके पूरे प्रदेश में अच्छे परिणाम भी मिले हैं।

और काफी मात्रा में रक्त भी एकत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि मनुष्य की जान बचाने के लिए रक्त की महत्वपूर्ण भूमिका है ।जिसके चलते रक्त नालियों में नहीं यदि मनुष्य नाड़ियों में बहेगा, तो उसे नया जीवन मिल सकता है।

उन्होंने कोविड संक्रमण काल में उत्तराखंड की विश्व विख्यात चार धाम यात्रा पर लगाई गई रोक के संबंध में कहा कि जिन लोगों को वैक्सिंग की दो डोज लगाई गई है, उन्हें यात्रा पर जाने की छूट दे देनी चाहिए ,जिससे परिवहन व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा। और उनकी रोजी-रोटी का संकट भी दूर होगा। इस संदर्भ में परिवहन व्यवसाय से जुड़ी अनेकों कंपनियों द्वारा राज्य सरकार से भी मांग की गई है, उनका कहना था कि यात्रा बंद होने के कारण परिवहन से जुड़े जिन वाहन स्वामियों को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है ।उन्हें ₹1000 क्षति पूर्ति के रूप में दिया जाना चाहिए, इसी के साथ उत्तराखंड पुलिस के लिए उनके शासनकाल में लिए गए निर्णय के परिणाम भी अब सामने आने की बात कही है, पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सरकार द्वारा पीने के पानी के संचय को लेकर चलाई गई, रिस्पना नदी के किनारे महायोजना भी काफी सार्थक सिद्ध हुई है। इससे काफी लोगों को लाभ मिला है।

स्वैच्छिक रक्तदान के दौरान नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, पूर्व राज्य दर्जा धारी कृष्ण कुमार सिंघल सुदामा, सुदामा सिंघल , जितेंद्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, नगर निगम पार्षद राजेंद्र बिष्ट ,अनिकेत गुप्ता, विनोद भट्ट,दीनदयाल अग्रवाल, पंकज गुप्ता ,घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल महामंत्री पंकज शर्मा भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *