ऋषिकेश, 11 नवम्बर । कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने अल्पसंख्यक आयोग द्वारा उनके विरुद्ध ऋषिकेश कोतवाली में एक व्यक्ति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किए जाने को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा कि इस मामले में आयोग को गुमराह किया गया है ।
वह इसे लेकर पहले आयोग में जाएंगे अगर उनकी बात को ना सुना गया तो न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगें। यह आरोप गुरुवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने लगाते हुए कहा कि एक ऐसे व्यक्ति द्वारा उनके विरुद्ध आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके ऊपर देशद्रोह के मुकदमे होने के कारण वह जेल की हवा खा चुका है।
जिसे ऋषिकेश में भाजपा के नेताओं सहित क्षेत्रीय विधायक का भी संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट उनके विरोध राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के चलते आयोग को गुमराह कर 8 नवंबर को लिखवा रही है जबकि इससे पहले दो न्यायालय द्वारा आरोपित करता जगजीत सिंह की शिकायत को खाली कर दी गई थी। परंतु उसके बावजूद उनके सहित छह लोगों पर जमीन के विवाद को लेकर दर्ज की गई रिपोर्ट पूरी तरह निराधार है ।
उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर आयोग से बात करने के बाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा एंगे ।पत्रकार वार्ता में कॉन्ग्रेस के महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, दीपक जाटव, मनोज गोसाई, सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।















Leave a Reply