Advertisement

भाजपा सरकार ने पूरी तरह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाने का कार्य किया है ,जिसके चलते उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी – कुलदीप कुमार


 

ऋषिकेश, 11 नवम्बर । हिमाचलपुर क्षेत्र के प्रभारी कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चिंतपूर्णी के विधायक ओर गढवाल लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी कुलदीप कुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के साथ में उत्तराखंड में भारी भ्रष्टाचार फैला है।

जहां भू माफियाओं का कब्जा होने के साथ सरकार द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। यह हमला गुरुवार को कुलदीप कुमार ने ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान करते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को काफी गंभीरता से लिया है जिसके चलते हाईकमान द्वारा गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है ।

जो कि चुनाव से पूर्व सभी चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों व आम कार्यकर्ताओं के साथ जनता की भावनाओं को हाईकमान तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड के मुद्दे एक ही प्रकार के हैं, लेकिन हिमाचल में हाल ही में हुए चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को भारी बहुमत से शिकस्त दी है। उन्होंने कहा कि एक सीट पर भाजपा के प्रत्याशी की जमानत भी हुई है जिसने यह साबित कर दिया ।

कि जनता के बीच भाजपा की साख निरंतर गिर रही है ,इसे देखते हुए उत्तराखंड में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। यह सरकार कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं के दम पर बनेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार जनता के मुद्दों को हल करने में पूरी तरह विफल हुई है ।जिसके कारण लोगों में भाजपा के खिलाफ भारी रोष है ।इसका कारण प्रदेश में महंगाई के साथ बेरोजगारी का सबसे बड़ा मुद्दा है। भाजपा को मिली हार के बाद केंद्र सरकार जागी है ,और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कमी की है ।

इसका सीधा मतलब हुआ कि भाजपा को एक बार झटका दिए जाने की आवश्यकता है। जिससे महंगाई और बेरोजगारी समाप्त होगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो आने वाले समय में बेरोजगारों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ेगा, जिसका कारण सभी सरकारी संस्थानों का प्राइवेट सैक्टर को सौंपा जाना है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी प्रभारियों को कांग्रेस के अंदर आपसी गुटबाजी को दूर करने के लिए जो जिम्मेदारी सौंपी है ।जो कि सभी लोगों से बातचीत कर गुटबाजी को समाप्त करने का प्रयास भी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के चुनाव में जो जीतने वाला प्रत्याशी होगा उसी को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा ।

पत्रकार वार्ता में हिमाचलपुर क्षेत्र के प्रभारी कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चिंतपूर्णी के विधायक ओर गढवाल लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी कुलदीप कुमार ,बिलासपुर से विधायक तिलक राज शर्मा ,कुलदीप पठानी ,हिमांशु बिजलवाण, रमेश उनियाल, वीरेंद्र कंडारी आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *