गढ़ सेवा संस्थान 14 नवंबर को त्रिवेणी घाट पर लोक पर्व ईगास बग्वाल का भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी
ऋषिकेश, 12 नवम्बर । गढ़ सेवा संस्थान द्वारा 14 नवम्बर को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर लोक पर्व ईगास बग्वाल का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी शुक्रवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर एक होटल मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी और सचिव रविंद्र राणा ने देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन त्रिवेणी घाट पर 14 नवम्बर की शाम को किया जाएगा।
जिसका शुभारंभ उत्तराखंड राज्य की विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे ,जिसमें उत्तराखंड विख्यात हास्य कलाकार धन्ना भाई, लोक गायक धूम सिंह रावत और पदम गोसाई प्रमुख रूप से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
इस दौरान उत्तराखंड सरकार के संस्कृति विभाग से नंदा जात की भी प्रस्तुति दी जाएगी। इसी के साथ पत्रकारों को यह भी बताया गया कि उनकी संस्था द्वारा कोविड-19 के दौरान पूरे शहर को सैनिटाइज किए जाने के साथ ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली मौतों के दाह संस्कार हेतु वाहनों की व्यवस्था की गई है ।जो कि निरंतर रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान उनकी संस्था द्वारा समाज सेवा के अनेकों कार्य किए गए हैं ।
जिसके कारण लोग उनकी संस्था पर विश्वास करते हैं ,इसी के साथ बैंकों के माध्यम से बेरोजगार नवयुवकों को लोन उपलब्ध करवाकर सरकार की अनेकों योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि ईगास उत्तराखंड का प्रमुख पर्व है। जिसे राम के अयोध्या वापस लौटने के बाद गढ़वाल में यह सूचना दिवाली के 11 दिन बाद प्राप्त हुई थी ।इसी उपलक्ष में ईगास मनाए जाने की परंपरा है ।
पत्रकार वार्ता में संस्थान के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, गोपाल सती ,सचिव मनोज ध्यानी, सुमित पंवार, अरुण बडोनी, राजवीर सिंह रावत ,भगवती प्रसाद, रतूड़ी, सचिन अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे ।














Leave a Reply