Advertisement

ऋषिकेश : बैंक में लोगों को कागज की गड्डी पकड़ा कर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, -पकड़े गए आरोपियों से नकली कॉलेज के गड्डी एटीएम कार्ड, 22 हजार और मोटरसाइकिल की बरामद


ऋषिकेश, 24 नवम्बर ।कोतवाली पुलिस ने बैंक मे लोगो को अपनी बातों में उलझाकर रुमाल के अंदर कागज की गड्डी देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर ठग गिरफ्तार कर , उनके कब्जे से कागज की 2 गड्डी व 22 हजार रुपए, वादी का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व बैंक स्टेटमेंट भी बरामद किये है।जिसमें शिवकुमार पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश से इसी प्रकार के अपराध में जेल जा चुका है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि शिवा पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र ठाकुर निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि कि 20 नवम्बर को वह बैंक में पैसा जमा करवाने गया था, जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे बातों में उलझा कर रुमाल के अंदर कागज की गड्डी थमा दी और उसके साथ नकद तीस हजार रूपये लेकर धोखाधड़ी कर दी ।

शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया । महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश एवं एसओजी देहात की संयुक्त पुलिस टीम बनाकर घटना की समस्त जानकारी लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर

पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका सत्यापन करवाया गया। जिसके बाद बैंक के अंदर व बाहर तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 35 सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जेल से छूटे व ऐसे अपराधों में संलिप्त 12 पुराने संदिग्ध अभियुक्तों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की गई।

सीसीटीवी से प्राप्त फोटो वीडियो के आधारपर ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया। सूचना पर बैंक में ठगी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को ठगी करने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली कागज की 02 गड्डी व नकद ₹22,000/-, वादी का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व बैंक स्टेटमेंट के साथ गोपाल नगर निकट बस अड्डा के पीछे ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

जिनके नाम शिव कुमार पुत्र रनछोड़ भाई निवासी पालइया रोड, रेलवे पटरी के सामने, थाना डहग्राम जिला गांधीनगर गुजरात, निवासीमकान मालिक छुट्टन भैया, पुलिया के पास खंजरपुर, रुड़की, जनपद हरिद्वार,सुरेंद्र कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी ग्राम बगेड़ी, निकट रविदास मंदिर, थाना सिविल लाइन रुड़की, जनपद हरिद्वार,सोमनाथ पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम नगली मेहनाज, थाना नागल, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी मकान मालिक अनीस मकान नंबर 470 खंजरपुर, रुड़की, जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गयाः। जिनके पास से पुलिस ने आधार कार्ड,रुमाल में कागज की एक गड्डी, एटीएम कार्ड,बैंक स्टेटमेंट,हौंडा साईन बाइक नंबर UK17-P-5744 भी बरामद की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *