ऋषिकेश 20 मई । श्यामपुर फाटक स्थित एक काांपलेक्स की बिल्डिंग की छत पर लगे मोबाइल टावर मैं आग लगने से आज एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई । ऋषिकेश बाईपास मार्ग पर स्थित श्यामपुर फाटक के निकट एक कंपलेक्स की बिल्डिंग पर लगे मोबाइल टावर में लगी आग के कारण लोगों में भगदड़ मच गई वह तो गनीमत रही कि लॉकडाउन के चलते पूरा कंपलेक्स बंद था ।
जिससेेेे किसी भी तरीके की कोई जानमाल और किसी बड़े नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई हैैैैैैैै। अन्यथा बड़ी घटनाा भी घट सकती थी । आग की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर कुछ ही घंटों में काबू पा लिया गया है।
Leave a Reply