कांग्रेसियों ने विधानसभा अध्यक्ष के झूठे घोषणा ओर वादों के खिलाफ उनकी बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

ऋषिकेश 05जुलाई । विधायक ऋषिकेश व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र छिद्दरवाला में महाविद्यालय खुलवाने व छिद्दरवाला चौक में काली माता मन्दिर के लिये 2008 में लाखों रूपये की झूठी घोषणा ओर वादे करने के विरोध में छिद्दरवाला चौक माता काली मन्दिर के समीप बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक बनने से पहले व विधानसभा अध्यक्ष बनने बाद भी विधानसभा की जनता से कई वादे और घोषणाएँ की, परन्तु ये वक़्त के साथ पूरी होने के बजाय सफ़ेद झूठ साबित हुई इसलिये हम इन झूठे वादों और घोषणाओं की एक लिस्ट तैयार करके जिस क्षेत्र के लिये विधायक द्वारा झूठ बोला गया उसी क्षेत्र में जाकर उनकी बुद्धि शुद्धि का यज्ञ करेंगे ताकि उनको सदबुद्धि आये और वह अपने द्वारा बोले गये झूठ पर जनता के बीच में जाकर लोगों से माफ़ी माँगने का काम करें । रमोला ने बताया कि हम पूरी विधानसभा में विधायक द्वारा बोले गये झूठे वादे और घोषणाओं जैसे त्रिवेणी घाट में नदी की जलधारा को गंगा तट तक लाना, संजय झील को पर्यटन स्थल बनवाना, राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश को श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय का मुख्य कैंपस बनवाने की घोषणा, टिहरी विस्थापित क्षेत्र को राजस्व ग्राम बनवाने की घोषणा, हरिपुर अंडर पास बनवाने की झूठी घोषणा, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ की रोकथाम के कार्यों की झूठी घोषणा सहित तमाम झूठी घोषणाएँ जहां जहां भी बोली गई होगी वहाँ जाकर यज्ञ करेंगे ।

मन्दिर समिति के पुजारी किशोर सेमवाल ने कहा कि दुनिया में लोग झूठ बोलकर मन्दिर में अपने झूठ का प्रायश्चित करते हैं परन्तु क्षेत्रीय विधायक ने मन्दिर में आकर मन्दिर के जीर्णोधार के लिये एक लाख रूपये जो झूठी घोषणा की वह बेहद शर्मनाक है, इससे स्पष्ट होता है कि विधायक जी की भगवान पर कितनी आस्था ये कि भगवान के कार्य में भी झूठ बोलने का कार्य करते हैं ।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल व ज़िला महामंत्री गोकुल रमोला ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कुछ वर्ष पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में नये महाविद्यालय खुलवाने की घोषणा की थी और आम जन से वादा किया था कि ग्रामीण क्षेत्र के छिद्दरवाला ग्रामसभा क्षेत्र में जल्द ही महाविद्यालय बनेगा परन्तु ये वादा और घोषणा सफ़ेद झूठ साबित हुई और इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के छात्र- छात्राओं को ठगने का काम किया गया है ।

यज्ञ में प्रदेश महासचिव कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ गजेन्द्र विक्रम साही, गोकुल रमोला, पूर्व प्रधान सतीश रावत, देवी प्रसाद व्यास, पूर्व सैनिक के के थापा,पूर्व बीडीसी सदस्य पूरन चन्द रमोला, पंकज रावत, पूर्व कर्नल वाई बी भंडारी, बलवंत रमोला, हरभजन सिंह चौहान, रविन्द्र राणा, कमल रावत, यश अरोड़ा, अर्जुन थापा, चंद्रकांत कलूडा, विजय थापा, प्रीतम चौहान, विक्रम भंडारी, रुकुम पोखरियाल, आशा सिंह चौहान, सत्य सिंह पोखरियाल, पूर्व सैनिक अमन पोखरियाल, दिनेश गुसाँई, अजयपाल भंडारी, रघुवीर सिंह कंडियाल, प्रेम सिंह राणा, पूर्व सैनिक कुंवर सिंह गुसाँई, नीरज चौहान, राहुल सैनी, मनोज बिष्ट, प्रवीन बिष्ट, अर्जुन पूरी, मोहित ठाकुर, राकेश गोंड, जीवन रावत, गजेन्द्र चौहान आदि बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!