Advertisement

स्वर्ण व्यापारी की पत्नी को सम्मोहित कर ठगी करने वाले बाबा से पुलिस ने रिमांड पर लेकर करीब 72 लाख रुपए की ज्वेलरी की बरामद


ऋषिकेश ,18 जुलाई ।तीर्थ नगरी के विख्यात स्वर्ण व्यापारी की पत्नी को सम्मोहित कर हाई प्रोफाइल ठगी करने वाला बाबा को पुलिस ने रिमांड पर लेने के पश्चात उसकी निशानदेही पर ठगा हुआ अन्य सामान, बड़ी रुद्राक्ष की माला मय शिव जी की मूर्ति स्वर्ण, एक ब्रेसलेट स्वर्ण, एक रुद्राक्ष ब्रेसलेट मय ओम पेंडल स्वर्ण अनुमानित कीमत लगभग 72 लाख रुपए बरामद किए जाने का पुलिस ने दावा किया है।

जिसका खुलासा करते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र ढोंडियाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि विगत 10 जुलाई को कोतवाली ऋषिकेश में हितेंद्र सिंह पंवार गढ़वाल ज्वेलर्स निवासी 45 देहरादून रोड ऋषिकेश द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया था कि उसकी पत्नी की कुछ मानसिक समस्या है, जिसका फायदा उठाकर महिंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेष के द्वारा आध्यात्मिक इलाज से उपचार के बहाने कई बार अपने निवास नेचर विला, विला नंबर 21 में बुलाकर खाने की दवाइयां भी दी, व सम्मोहित कर अलग-अलग तिथियों में दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 04 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए गए हैं।दो जुलाई 2021 को दुकान का सामान मिलाने पर मुझे उक्त जानकारी हुई है। उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे के सफल अनावरण व माल की शत-प्रतिशत बरामदगी के आदेश पर पुलिस ने टीम का गठन कर नामदर्ज अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से सोने चांदी का सामान भी बरामद किया गया है। जिसे विगत 17 जुलाई की सायं को पुलिस रिमांड के पश्चात उसकी निशानदेही पर उसके आवास से ठगा हुआ अन्य शेष माल भी बरामद किया गया है। जिसमें बड़ी रुद्राक्ष की माला मय शिव जी की मूर्ति स्वर्ण,एक ब्रेसलेट स्वर्ण,एक रुद्राक्ष ब्रेसलेट मय ओम पेंडल स्वर्ण,चार सोने की अंगूठी,दो रुद्राक्ष की माला सोने की,एक बड़ी माला सोने की नाग के रूप में,शिव जी की चांदी की मूर्ति,चांदी की एक जोड़ा खड़ाऊ, बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग नो लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस ने यह भी बताया कि इस बाबा द्वारा अपने को हाई प्रोफाइल बनाने के लिए एक पुरानी ऑडी मॉडल की गाड़ी भी खरीदी थी जिसने एक आईएएस महिला अधिकारी से भी संपर्क साधत जिसके माध्यम से हुआ है देश के विभिन्न प्रांतों के राजनीतिज्ञों के साथ उच्च अधिकारियों से भी संपर्क साधा था ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *