Advertisement

4 .5 साल के अभूतपूर्व विकास कार्यों की बदौलत 2022 में भाजपा बनायेगी उत्तराखंड में प्रचण्ड बहुमत की सरकार- बिपिन कैंथोला


देहरादून 26 जुलाई ।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि साढ़े चार वर्षों में उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने अभूतपूर्व विकास के कार्य किये है, जिस कारण पूरे विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही बचा है, कैंथोला विपक्षी पार्टियों पर कड़ा हमला करते हुवे बोला कि आज पूरा विपक्ष प्रदेश में बरगलाने की राजनीति करना चाहता है ।

वहीं प्रदेश की विपक्षी कांगेस पार्टी के नेता भाजपा पर तो सवाल उठाते है ,लेकिन मात्र 10 विधायकों वाली कांग्रेस एक माह के चिंतन के बाद उत्तराखंड में 5 प्रदेश अध्यक्षों की फ़ौज उत्तार देती है, जहां एक तरफ भाजपा का मजबूत संगठन है व बूथ स्तर पर पार्टी बूथ कमेटी का गठन कर रही है, वहीं काग्रेस अध्यक्षों की फ़ौज बनाने में मशगूल है,ओर दूसरी ओर नई नवेली दिल्ली की पार्टी उत्तराखंड के निवासियों के लिए अभद्र टिप्पणी करती है, उन्होंने कहा कि उनके दिल्ली के साथ किये गए वायदे झूठ का पुलिन्दा साबित हुवे है ।

,कैंथोला ने कहा कि यह पार्टियां आज केवल एक परिवार व एक व्यक्ति की पार्टियां बन कर रह गयी है, उन्होंने कहा आज कांग्रेस अपने अंदरूनी लड़ाइयों से ही नही उभर पा रही है , पूरे देश मे उनके दल के नेताओं में खूब सर फुटव्वल चल रहा है उत्तराखंड की जनता को सब दिख रहा है, कैंथोला ने कहा कि ये सारी पार्टियां संयुक्त रूप से झूठ व बरगलाने के एजेंडे से काम कर रही है।

आज उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में चारों तरफ सड़को व फ्लाईओवर का जाल बिछा दिया है, चार धाम को रेलवे सर्किट से जोड़ने को लेकर तेजी से काम चल रहा है, उत्तराखंड में आलवेदर सड़कों कर अभूतपूर्व काम किया गया,सभी गांवों को बिजली से जोड़ा गया है जहाँ आजादी से अब तक फोन की घण्टियाँ नही बजी वहां भी सरकार ने संचार सेवाओं को सुरु किया, उत्तराखंड को विश्व पर्यटन मानचित्र में पर्यटन प्रदेश बनाने को लेकर आमूलचूल कार्य किये गए, उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र की 95 % संकल्पो को पूरा किया है।

उत्तराखंड में हर छेत्र में सरकार ने अभूतपूर्व विकास के काम किये है, जो कि विपक्षी दलों को पच नही रहा है, क्योकि इन दलों को जब भी जहाँ मौका मिला इन्होंने अपने शासन में आमजनता को छलने के अलावा कोई काम नही किया लेकिन अब उत्तराखंड की जनता इनके छलावे में आने वाली नही है , उत्तराखंड में 4साढ़े चार वर्षों में तेजी से विकास कार्य हुवे है और इन्ही विकास कार्यों की बदौलत 2022 में भाजपा उत्तराखंड में फिर से प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *