Advertisement

बड़ी खबर : भाजपा मंडल पदाधिकारी के घर से 20 शराब की पेटी सहित स्मैक और कोकीन हुई बरामद, चुनाव को प्रभावित करने के लिए लाया गया था नशीले पदार्थों का जखीरा


ऋषिकेश /हरिद्वार 5 फरवरी ।शुक्रवार की देर रात चुनावों को प्रभावित करने के लिए  एक बंद पड़े मकान में अवैध शराब और स्मैक व कोकीन का बड़ा जखीरा बरामद किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार में कनखल क्षेत्र के हनुमानगढ़ी में गुलाब बाग कॉलोनी के पास एक फ्लैट मकान मैं यह जखीरा पाया गया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार स्मैक और कोकीन सहित 20 पेटी शराब चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए लाई गई थी, ।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार  जिस मकान में नशीले पदार्थों का जखीरा पाया गई है वह मकान /फ्लैट भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा का बताया जा रहा है जहां पर दिनेश कालरा की एक गाड़ी भी मिली है जिसका नंबर uk07 बी एफ 6038 बताया गया है।
जब इसकी सूचना वहां पर रह रही बागांबरी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी  और पुलिस को मिली तो उन्होंने इस फ्लैट पर छापा डलवा कर पुलिस को करीब यहां से 20 पेटी शराब बरामद करवाई । साथ ही वहां से एक पॉलिथीन में कुछ सफेद पाउडर भी मिला जिसे स्मैक बताया जा रहा है और एक डिब्बे में लिक्विड रूप में कोकीन जैसा कुछ पदार्थ भी मिला जिसे कोकिंन बताया जा रहा है दोनों चीजों को जांच के लिए लेब भिजवा दिया गया है।
यह पूरी शराब रॉयल स्टेज ब्रांड की है ,अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ,वहीं दूसरी ओर इस मामले से शहर भर में आरोप-प्रत्यारोप के का दौर भी चल पड़ा है,  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *