ऋषिकेश गुमानीवाला स्थित लाल बीट पानी में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट पर हाईकोर्ट ने लगाईं रोक



ऋषिकेश 14 मार्च। ऋषिकेश गुमानीवाला स्थित लाल बीट पानी में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है। यह रोक एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई है।

 बताते चले  इस पूरे मामले में उत्तराखंड नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा कूड़ा प्लांट में केंद्र सरकार के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए  प्रदूषण बोर्ड और शासन प्रशासन से जवाब तलब किया है जिसको एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट द्वारा रोक लगाई है।

 गुमानीवाला क्षेत्र के लोगो द्वारा पिछले काफी समय से लाल बीट पानी में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिस पर आज एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर खुशी जताते हुए इकट्ठे होकर सभा कर खुशी बनाई।

इस अवसर पर आयोजित सभा में पुरुषोत्तम बडोनी मनविंदर कंडारी रंजीत थापा रमजान धर्मानंद रमाडा लाल सिंह, बोरह,   राजू सिंह गुनसोला,  मुन्नी देवी रावत  सुनीता भट्ट  बिट्टी ,  नत्थीलाल सेमवाल, सत्यम कापरवान, बलजीत की मलकीत , विनीता अस्वल , राजमती रावत  धर्म देवी  आशा देवी, सनकी देवी , हर्ष पति देवी , सरू भट्ट , सुधा बहुगुणा  उमा देवी,  लक्ष्मी देवी, मुन्नी देवी रावत, दीपिका ब्यास पुजा थापा कुसूम देवी रुकमा ब्यास संदीप कुड़ियाल, मौजूद थे।