तीर्थ नगरी ऋषिकेश में महाशिवरात्रि पर्व की रही धूम, नीलकंठ सहित नगर के तमाम शिवालयों में भक्तों ने किया जलाभिषेक महादेव के शिवलियों में जलाभिषेक के लिए लगी लंबी-लंबी लाईन  वीरभद्र और सोमेश्वर मंदिर में लगे मेले, लोगों ने मेलों के दौरान लगे झुलों का उठाया आनंद



ऋषिकेश ,08 मार्च ।  शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतो से आए भारी संख्या में विख्यात नीलकंठ सहित ऋषिकेश के तमाम शिवालयों में सुबह‌ गंगा में डुबकी लगाने के बाद हर हर महादेव के उद्घघोष‌ के साथ‌ जलाभिषेक व रुद्राभिषेक ‌कर विश्व में शांति की कामना की।

वही महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नीलकंठ धाम में शिव भक्तों की सुरक्षा को पुलिस ने भारी‌ बंदोबस्त किए थे ,जहां एएसपी सहित करीब 300 जवानों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा में चप्पे‌ चप्पे पर‌ तैनात किया गया था ,तो नीलकंठ क्षेत्र को 2 जोन और 7 सेक्टर में बांटकर सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन से भी पुलिस शिवभक्तों की निगरानी कर रही थी ।

इस दौरान पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे स्वयं सुरक्षा कमान संभाले हुए थी ।जहां नीलकंठ धाम में महादेव के जलाभिषेक और दर्शन के लिए बुजुर्गों को बीमार और दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई थी, इसी के साथ ऋषिकेश के वीरभद्र, सोमेश्वर, चंद्रेश्वर शाहिद सभी शिवालयों में भी अर्धरात्रि से ही भोले के भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करना शुरू कर दिया था जहां शिव भक्तों ने रुद्राभिषेक भी किया।

इस दौरान वीरभद्र मंदिर और सोमेश्वर मंदिर पर मेलों का आयोजन भी किया गया ,जहां लोगों ने मेलों के दौरान लगे झुलों का जहां आनंद उठाया वहीं चाट पकोड़े व अन्य व्यंजनों ‌का‌ स्वाद भी चखा। जहां लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महिला पुलिस कर्मियों सहित काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

प्राचीन सिद्धपीठ सोमेश्वर मंदिर में देवी-देवताओं की नई प्रतिमाएं की हुईं प्राण प्रतिष्ठा



ऋषिकेश 15 फरवरी। ऋषिकेश में प्राचीन सिद्धपीठ सोमेश्वर मंदिर में देवी-देवताओं की नई प्रतिमाएं प्राण प्रतिष्ठित की गई। मंदिर से पुरानी प्रतिमाओं को भी विधिविधान से हटाया गया।

बुधवार को बसंत पंचमी पर्व पर सोमेश्वर मंदिर परिसर में महंत रामेश्वर गिरी महाराज के सानिध्य में प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आचार्य योगेश भट्ट व आचार्य विशाल मणि भट्ट ने प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना विधिवत संपन्न की। इसके बाद मंदिर में भगवान गणेश, माता गौरी, नंदी महाराज, स्कंद, गंगा माता और कुबेर भगवान की प्रतिमाएं प्रतिष्ठिपित की गई।

इस अवसर पर संजय कक्कड़, हरिराम अरोड़ा, संदीप खुराना, रमेश अरोड़,ा दौलत राम चिचड़ा, दीपक, नरेश, अश्वनी अग्रवाल, कमलेश शर्मा, मनोज धीमान आदि उपस्थित रहे।