Advertisement

ऋषिकेश: हाथी ने बगीचे में सो रहे फक्कड़ बाबा को पटक पटक कर मारा, दूसरे ने घायल होने पर भाग कर बचाई जान


ऋषिकेश, 28 फरवरी ।थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में जंगल से आबादी में आए हाथी ने बगीचे में सोए एक फक्कड़ बाबा को पटक पटक कर मार डाला। वहीं सोये हुए एक अन्य बाबा को टक्कर मारकर घायल कर दिया,जो कि किसी तरह से वह बचकर भागा। घायल को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस और वन विभाग के कर्मी तैनात हैं।

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

 

नीलकंठ महादेव मंदिर यात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में रात और दिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पुलिस गेस्ट हाउस निकट भागीरथी धाम मार्ग पर रात्रि में बड़ी संख्या में बगीचे के किनारे फक्कड़ संन्यासी और साधु सोये रहते हैं। सोमवार की सुबह बगीचे में आए हाथी ने वहां सोये एक फक्कड़ बाबा को जमीन में पटक कर मार डाला।

 

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

करीब 50 वर्षीय इस फक्कड़ बाबा के आसपास और भी बाबा सोए थे। एक अन्य फक्कड़ को भी हाथी ने ठोकर मारी, कुछ दूर जाकर वह गिर गया। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद थाना अध्यक्ष वीरेंद्र रमोला पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे। वन विभाग को भी सूचित किया गया। हाथी तब तक बगीचे के रास्ते जंगल की ओर चला गया। मृतक की शिनाख्त मदन दास (50 वर्ष) पुत्र अनिल दास निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *