Advertisement

ऋषिकेश चीला शक्ति नहर में डूबे दिल्ली के दो युवकों में से हुआ प्रमोद का शव हुआ बरामद – रेस्क्यू अभियान में जुटी एसडीआरएफ की टीम को मिली सफलता , अभी भी दूसरे युवक पंकज का पता नहीं चला


ऋषिकेश 10 मार्च । ऋषिकेश घूमने आए दिल्ली के दो युवक चीला शक्ति नहर में डूब गए। लक्ष्मण झूला थाना पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। देर शाम तक भी दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया।

बताते चलें बीते सोमवार को  दिल्ली से चार युवक उत्तरप्रदेश के मेरठ स्थित शिक्षण संस्थान में परीक्षा देने के ल‌िए आए थे। चारों युवक मेरठ से घूमने के ल‌िए ऋषिकेश चले आए थे सोमवार शाम को करीब 4.40 चीला बैराज से कुछ दूरी पर प्रमोद (25) पुत्र विनोद कुमार निवासी नगली बिहार, थाना नजफगढ़, दिल्ली नहर में पानी  किनारे पटरी पर उतरा।

इस दौरान पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया और डूबने लगा। प्रमोद को बचाने के प्रयास में पंकज (25) पुत्र अनूप सिंह निवासी सेक्टर 16 बी, द्वारिका, बीएसएफ फ्लैट नंबर 162, नई दिल्ली भी नहर के तेज बहाव की चपेट आ गया। कुछ ही देर में दोनों युवक नहर में ओझल हो गए। युवकों के साथी कमलजीत तेहलान और निशांत राणा ने घटना की सूचना लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को दी।

तभी से उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि पुलिस की सूचना एसडीआरएफ ने नहर में राफ्ट उतारकर रेस्क्यू अभियान शुरू लगातार चल रहा था जिसकी सफलता स्वरूप एक युवक प्रमोद (25) पुत्र विनोद कुमार निवासी नगली बिहार, थाना नजफगढ़, दिल्ली  का शव बरामद हो गया है। जबकि अभी भी दूसरे युवक पंकज (25) पुत्र अनूप सिंह निवासी सेक्टर 16 बी, द्वारिका, बीएसएफ फ्लैट नंबर 162, नई दिल्लीकी तलाश जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *