Advertisement

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर किया बापू को याद


ऋषिकेश 30 जनवरी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर बापू को याद किया गया।

शुक्रवार को ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद किया।

इस अवसर पर महात्मा गांधी को याद करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी जी  का निधन हुआ था, जिस कारण पूरा देश शोक में डूब गया था और देश में जगह जगह प्रार्थना सभाओं, श्रद्धांजलि कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र बापू को नमन कर रहा था।

महात्मा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को स्वतंत्रता दिलाई और विश्व को शांति का संदेश दिया। उनका जीवन आज भी समाज को सद्भाव, समानता और नैतिकता की प्रेरणा देता है। उनकी पुण्यतिथि को देश “शहीद दिवस” के रूप में भी मनाता है, ताकि स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले सभी शहीदों का स्मरण किया जा सके।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र कोठारी, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान पंवार, बृजभूषण बहुगुणा, गौरव यादव गोल्डी, ऋषि सिंघल, मधु जोशी, रूकम पोखरियाल, अशोक शर्मा, भूपेंद्र राणा, बप्पी अधिकारी, हिमांशु कश्यप, पुरंजय राजभर, परमेश्वर राजभर, साधु, आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *