ऋषिकेश,01 अप्रैल । श्यामपुर गुमानीवाला स्थित अपने घर से यात्रा बस अड्डे के लिए बस लेकर चले एक चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश निवासी जगमोहन सिंह (50 वर्ष) बस चलाता है , जिसके द्धारा आज बस को पर्वतीय लोकल रूट पर जाना था। शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे वहां गुमानीवाला से करीब आठ किलोमीटर का सफर तय करके ऋषिकेश चार धाम यात्रा बस अड्डा पहुंचा। वहां वह चाय की दुकान पर बैठा था कि अचानक वह बेहोश हो गया। वहां मौजूद अन्य लोग ने उसे एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर कोतवाली से पुलिस की टीम चिकित्सालय पहुंची। पुलिस के मुताबिक चालक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Leave a Reply