Advertisement

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पुरस्कार वितरण व पत्रकार सम्मान समारोह का किया आयोजन, हमें प्रतिवर्ष एक पेड़ लगाकर उसकी देखरेख जरूर करनी चाहिए: शंभू पासवान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दी जाने वाली संस्कारयुक्त शिक्षा ही जीवन में सफलता पाने के रास्ते खोलती है: दीपक तायल


ऋषिकेश 31 दिसंबर। जिला गंगा संरक्षण समिति देहरादून एवं जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

बुधवार को आदर्श नगर ऋषिकेश में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर की।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नगर निगम ऋषिकेश शंभू पासवान , नगर आयुक्त ऋषिकेश गोपाल राम बिनवाल , सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश चंद्रकांत भट्ट , जिला परियोजना नमामि गंगे, गंगा संरक्षण आधिकारी रविकांत पांडे , विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल विद्यालय व्यवस्थापक डॉ दीपक तयाल , तथा समस्त प्रबंध समिति के पदाधिकारी बंधु उपस्थित रहे।

इस मौके पर महापौर शंभू पासवान ने सभी को स्वच्छता का ध्यान रखने का संदेश दिया। और कहा कि हमें प्रतिवर्ष एक पेड़ लगाना चाहिए। और उसकी देखरेख करनी चाहिए।

इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक दीपक तायल ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं भैया बहनों और उपस्थित गणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में साफ सफाई का विशेष महत्व रखना चाहिए जिसके लिए हमें अपने घर से शुरुआत कर अपने शहर को भी स्वच्छ बनाना है। इसी के साथ गंगा की सफाई कभी विशेष ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिरों में बच्चों को संस्कारवान शिक्षा दी जाती है। संस्कारयुक्त शिक्षा ही जीवन में सफलता पाने के रास्ते खोलता है।

सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर के शिक्षक शिक्षिकाएं कड़ी मेहनत से छात्र-छात्राओं को पढ़ते हैं और उनकी ही मेहनत से ही छात्र छात्राएं प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सबसे आगे रहते हैं।
इस मौके पर विद्यालय की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं राखी, मेहंदी, रंगोली ,चित्रकार दीप सजा, भक्ति भजन, मानचित्र निर्माण की प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा नगर के विभिन्न पत्रकारों को पत्रकारिता जगत में कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने
विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिसको उपस्थित सभी अतिथि गणों ने सराहा गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं अभिभावक बंधु बहिनें भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *