ऋषिकेश,0 1 अप्रैल ।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में संक्रमण काल के दौरान कार्यरत और नर्सिंग संवर्ग के कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी जाने के पश्चात समस्त नर्सिंग और पैरामेडिकल से जुड़े तमाम कर्मचारियों ने सोमवार शुक्रवार को त्रिवेणी घाट से लेकर तहसील में जबरदस्त प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया।
शुक्रवार की सुबह त्रिवेणी घाट से तहसील परिसर तक किए गए प्रदर्शन का अर्जुन सिंह, विक्रम सिंह, राहुल रमोला ,कुलदीप सिंह ,अल्पना सिंह ने किया, इस दौरान उपजिलाधिकारी को ज्ञापन में कहा गया कि डीआरडीओ के माध्यम से नर्सिंग और पैरामेडिकल के कर्मचारी पिछले 10 महीनों से काल के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन अचानक कोरोना में आई कमी को देखते हुए राज्य सरकार और प्रशासन ने सभी कर्मचारियों की सेवाएं 31 मार्च से खत्म कर दी है। कोरोना महामारी जैसी विकट परिस्थितियों में किए गए कार्य को देखकर कर्मचारियों का रोजगार से हटाया जाना बिल्कुल न्याय संगत नहीं है।
उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि हमारी सेवाओं को देखते हुए और इस मुश्किल समय में हम ने सरकार का साथ दिया, आज हमारे ऊपर आए रोजगार के संकट में सरकार को हमारा साथ देना चाहिए, ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी को काल के दौरान कार्य करने वाले नर्सिंग और पैरामेडिकल संवर्ग के कर्मचारियों की सेवाएं नियमित की जाए ,सभी नर्सिंग और पैरामेडिकल संवर्ग के कर्मचारियों के किसी पार्टी की भागीदारी की जाए ,सभी कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही, सेवाओं में सम्मिलित किया जाए।
प्रदर्शन करने वाले अन्य कर्मचारियों में चेतन शर्मा, सुरेश कुमार जंजीर, सपना राठौर ,राकेश कुमार, सरबजीत कौर, दिव्या सिंह, अर्जुन, सीमा, करमजीत कौर ,मांगीलाल, कैलाश ,सुमित कौशिक ,रिया कौशिक ,निशा शर्मा, कुलदीप सिंह, कीर्ति सिंह, संतोष शैली, सहित काफी संख्या में नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारी मौजूद थे ।
Leave a Reply