ऋषिकेश,0 9 अप्रैल ।चैत्र नवरात्र की अष्टमी के अवसर पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश के मंदिरों सहित भक्तों ने अपने घरों में महा गौरी की पूजा कर जहां कन्याओं का पूजन कर अपना उपवास समाप्त किया वही इस दौरान त्रिवेणी घाट पर सैनिकों ने भी कन्याओं का पूजन कर उन्हें दान दक्षिणा दी।
उल्लेखनीय है कि पिछले 8 दिनों तीर्थ नगरी के तमाम दुर्गा मंदिरों के साथ घरों में श्रद्धालुओं द्वारा उपवास रखकर भजन कीर्तन के साथ मां दुर्गा के आठ विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई।वही आज महागौरी के स्वरूप की पूजा अर्चना कर कन्याओं का पूजन भी किया गया।
जिसके चलते त्रिवेणी घाट पर सेना के जवानों ने भी कन्याओं को भोजन प्रसाद खिला कर भक्ति भाव के साथ कन्याओं का पूजन किया और उन्हें अपनी श्रद्धा अनुसार उपहार देकर विदा किया।
Leave a Reply