उच्च न्यायालय के आदेश पर वन विभाग द्वारा ऋषिकेश आबादी क्षेत्र में की जा रही कार्रवाई को लेकर स्थानीय विधायक मिले मुख्यमंत्री से, मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जनहित को सर्वोपरि रखने का किया आग्रह
ऋषिकेश 17 जनवरी। ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रेम चंद. अग्रवाल ने माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में ऋषिकेश क्षेत्र के बापू ग्राम, 20 बीघा, मीरा नगर, सुमन विहार, गीता नगर, मालवीय नगर, शिवाजी नगर, अमित ग्राम सहित अन्य क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही का विषय पुनः मुख्यमंत्री के समक्ष रखा एंव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इससे पूर्व भी 2 बार पहले भी इसी विषय को लेकर की गयी मुलाक़ात पर सकारात्मक रुख अपनाने के लिए धन्यवाद किया।
प्रेम चंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उक्त कार्यवाही में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जनहित को सर्वोपरि रखा जाए तथा क्षेत्रीय जनता को राहत प्रदान करने हेतु सरकारी स्तर पर आवश्यक हस्तक्षेप एवं उचित प्रयास किए जाएं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेम चंद अग्रवाल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए इस विषय में बेहतर से बेहतर समाधान निकालने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और प्रभावित जनता के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
Leave a Reply