कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों को विधायक निधि की सौगात देकर विकास कार्यों को दी गति प्रदान



ऋषिकेश 16मार्च। कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों को विधायक निधि की सौगात देकर विकास कार्यों को गति प्रदान की। इस दौरान डा. अग्रवाल का जनता ने विकास कार्यों के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही अपना आशीर्वाद भी दिया।

शुक्रवार को शांतिनगर में प्रेम. अग्रवाल ने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शांति नगर में घरों में पानी घुसने की समस्या बनी रहती थी। उनके अथक प्रयासों से आज वह समस्या दूर हुई है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, रूपेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

वहीं, प्रेम अग्रवाल ने विस्थापित क्षेत्र में अंधेरे की समस्या को गंभीर पाते हुए विधायक निधि से 100 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राणा, दिनेश प्रकाश, दौलत सिंह गुंसाई, प्रेम मैथानी, गंभीर रावत, विजय पाल, बलबीर रावत, युद्धवीर तड़ियाल, मीना रावत, सुशीला तड़ियाल, सच्चिदानंद भट्ट, सुनीता राणा, रमेश नेगी, धर्म तड़ियाल, पूरण खरोला आदि उपस्थित रहे।

उधर, क्षेत्रीय विधायक व मंत्री . प्रेमचंद अग्रवाल ने सर्वहारा नगर में सामुदायिक भवन की मांग को आवश्यक पाते हुए इसके निर्माण को विधायक निधि से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, निवर्तमान पार्षद विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, पुनीता भंडारी, आशा गुप्ता, विजय जुगलान, आदेश कश्यप, आशुतोष गुप्ता, दिनेश रावत, रमेश रावत आदि उपस्थित रहे।

इसके बाद, डा. अग्रवाल ने भट्टोवाला में विभिन्न आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रूपये तथा पथ प्रकाश के लिए 50 लाइटें देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधान दीपा राणा, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, हरपाल राणा, रविंद्र रमोला, मानवेंद्र कंडारी, राजवीर रावत आदि उपस्थित रहे।

उधर, चक जोगीवाला माफी में 12 लाख रुपए से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सोबन सिंह कैंतुरा, ग्राम प्रधान खैरी खुर्द चंद्र मोहन पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पवार, सुशीला नेगी, बबली बिष्ट, ग्राम विकास अधिकारी पंकज खन्ना, सनुप बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 89 हजार 230 करोड रुपए का बजट किया पेश, उत्तराखंड में धामी सरकार ने बजट पेश करने के समय की परिपाटी को भी बदला, उत्तराखण्ड को वैश्विक स्तर पर नई पहचान प्रदान करने में यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा: पुष्कर सिंह धामी



देहरादून 27 फरवरी । उत्तराखंड में आज बजट सत्र के दौरान धामी सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 89 हजार 230 करोड रुपए का बजट पेश किया। जो कि उत्तराखंड सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट है।

जिसको लेकर उत्तराखंड में धामी सरकार ने आज एक और परंपरा  भी बदली है ,  अलग राज्य बनने के बाद से ही उत्तराखंड में बजट पेश करने का वक्त शाम 4 बजे ही रहा। परंतु धामी सरकार के द्वारा आज दोपहर 12:30 बजे ही बजट पेश कर दिया गया।  मतलब 2023 तक सभी सरकारों ने शाम 4 बजे बजट पेश किया गया था। 

परन्तु अब धामी सरकार ने इस परंपरा को बदल दिया है। आज विधानसभा में दोपहर साढ़े 12 बजे बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने 89 हजार 230 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। ये उत्तराखंड के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। सरकार का दावा है कि हर तबके के कल्याण के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। महिला कल्याण को लेकर भी बजट में तमाम बातें कही गई हैं। सरकार ने मिलेट मिशन के लिए 7 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। ग्रामीण इलाकों में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए 15 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए 230 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। जमाने बांध और लखवाड़ परियोजना के लिए भी सरकार ने अलग से बजट का प्रावधान किया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार ने आज उत्तराखण्ड के समग्र विकास के दृष्टिगत ₹89,230 करोड़ का समावेशी एवं विकासोन्मुखी बजट पेश किया है।

उन्होने यह भी कहा कि उन्नत कृषि, बेहतर शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, महिला सशक्तिकरण, विकसित पर्यटन क्षेत्र, युवाओं के उत्थान और बुजुर्गों के लिए विशेष योजनाओं के संचालन के साथ ही उत्तराखण्ड को वैश्विक स्तर पर नई पहचान प्रदान करने में यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

श्यामपुर फाटक में आरओबी और आरयूबी का कार्य शुरू कराने के लिए कैबिनेट मंत्री ने जताया केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार केंद्रीय मंत्री ने नेपाली फार्म से ढालवाला तक हाईवे को डबल लाइन बनाने की भी करी घोषणा 



ऋषिकेश 13 फरवरी 2024। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी  का श्यामपुर फाटक में आरओबी और आरयूबी के लिए तीन माह के अंदर टेंडर निकालकर कार्य करने की घोषणा करने पर आभार प्रकट किया है।

मंत्री डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी ने अपने उद्बोधन में श्यामपुर फाटक का जिक्र किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्यामपुर में फाटक के दौरान लगने वाले जाम से होने वाली परेशानियों को जोर-शोर से उठाया उन्होंने कहा कि मंत्री प्रेमचंद ने इसके लिए श्यामपुर फाटक पर आरओबी और आरयूबी बनाने का अनुरोध किया था।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के अनुरोध पर श्यामपुर में आरओबी और आरयूबी का काम अगले तीन माह में शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

केंद्रीय मंत्री ने भनिया वाला से ऋषिकेश मार्ग का चार लाइन चौड़ीकरण कार्य की भी घोषणा करी उन्होंने कहा कि देहरादून को आध्यात्मिक एवं योग नगरी ऋषिकेश से बेहतर संयोजकता के साथ जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से मानव वन्य जीव संघर्ष से निजात मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान नेपाली फार्म से ढालवाला तक हाईवे डबल लाइन बनाने की भी घोषणा की।

इस मौके पर मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी  का श्यामपुर फाटक में आरओबी और आरयूबी बनाने तथा भानियावाला से ऋषिकेश मार्ग का चार लेन का चौड़ीकरण करने व नेपाली फार्म से ढालवाला तक हाईवे डबल लेन करने पर आभार प्रकट किया।

गौरतलब है कि पूर्व में केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी  के ऋषिकेश आगमन के दौरान क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पत्र के जरिए श्यामपुर में फाटक लगने के दौरान होने वाली जाम की समस्या से रूबरू करवाया था।

इसके बाद दिल्ली प्रवास के दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को श्यामपुर फाटक पर लगने वाले जाम से पुनः अवगत कराया था।

गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती : उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और नि .महापौर अनिता ममगाईं  हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में माथा टेककर, शहर की खुशहाली की करी कामना



ऋषिकेश 17 जनवरी । उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ओर नि .महापौर अनिता ममगाईं ने गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित शबद कीर्तन, गुरुवाणी और लंगर के कार्यक्रम में शिरकत की।

लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारे में क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका। यहां सिख समाज ने मंत्री डॉ अग्रवाल को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मंत्री डॉ अग्रवाल ने रागी जत्थों द्वारा गुरुवाणी और शबद कीर्तन का पाठ किया गया।

 इसी कड़ी में शहर की नि .महापौर अनिता ममगाईं ने भी गुरू गोविंद सिंह की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर हेमकुंड गुरुद्वारा पहुंची नि .महापौर ने सबसे पहले माथा टेक कर और शब्द कीर्तन सुनकर गुरु गोविंद सिंह का स्मरण किया। इस दौरान गुरुद्वारा समिति ने उन्हें हेमकुंड साहिब की तस्वीर देकर सम्मानित किया।

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पहुंचे डा. अग्रवाल ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें गुरु थे। इसके अलावा वह एक दार्शनिक, कवि और महान योद्धा थे। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने खालसा नामक सिख योद्धा समुदाय की स्थापना की। जिसे सिख धर्म के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में चिह्नित किया। उन्होंने पाँच लेखों को पाँच ककार के रूप में प्रसिद्ध भी पेश किया और हर समय पहनने के लिए खालसा सिखों को आज्ञा दी।

इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने आज, सिख समुदाय गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिन मनाता है और सिख समुदाय के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि पिता गुरू गोविंद सिंह की प्रेरणा से प्रेरित होकर उनके पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने अपनी शहादत दे दी, लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने दी।

इसी क्रम में गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब पहुंची  नि. महापौर ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का सिख धर्म के उत्थान में अमूल्य योगदान है। उन्होंने सिख पंथ की स्थापना की थी। वे सत्य और धर्म की रक्षा के मार्ग पर चलने वाले सच्चे दिव्यात्मा थे। त्याग और बलिदान के साथ ही दृढ़ संकल्प का अद्भुत रूप गुरू गोबिंद सिंह में था। वे साहस, करुणा और उदारता के प्रतीक थे। और गुरू का जीवन और संदेश लाखों लोगों को शक्ति देता है। उन्होंने समाज में अनेकता में एकता का संदेश दिया। साथ ही समाज में समानता की स्थापना कर आत्मसम्मान की भावना जागृत की।

इस मौके पर अध्यक्ष हेमकुंट साहिब सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, प्रबंधक दर्शन सिंह, निर्मल आश्रम के महंत राम सिंह , सरदार मंगा सिंह, सरदार अजीत सिंह, महंत बलवीर सिंह, सरदार सुदर्शन ओबराय, प्रेम सिंह डंग, सरदार बूटा सिंह, सरदार विक्रम सिंह, शिव कुमार गौतम, विवेक शर्मा, तनु तेवतिया आदि उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में गीता के श्लोक वाचन का कराया पाठ



ऋषिकेश 23 दिसम्बर 2023 ।गीता जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में गीता के तीन श्लोक वाचन कराया। इस दौरान गीता की एक पुस्तक हर घर रखने का आवाहन किया।

इस दौरान 1800 स्कूली बच्चों ने गीता के श्लोक का वाचन किया। साथ ही बच्चों द्वारा गीता जयंती पर बनाई गए पोस्टर का भी मंत्री डॉ अग्रवाल ने अवलोकन किया।

शनिवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रार्थना सभा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि सांसारिक मोह के बंधन से मुक्ति दिलाने में प्रतिदिन गीता का पाठ करना बहुत फलदायी माना गया है। उन्होंने कहा कि गीता में इतनी शक्ति है कि कुरुक्षेत्र में जब अर्जुन अपनों को देखकर युद्ध लड़ने से पीछे हट गए थे तो कृष्ण ने गीता के उपदेश देकर उन्हें सही अच्छे और बुरे, पाप-पुण्य का अंतर समझाया। जिसके बाद अर्जुन ने युद्धभूमि में जीत हासिल की थी।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि लोगों के जीवन में श्रीमद्भागवत गीता का महत्वपूर्ण स्थान है। आज सनातन धर्म के प्रति बड़ी संख्या में विदेश से भी जुड़ना चाहते हैं। आज किसी भी अच्छे कार्य पर श्रीमद्भागवत गीता का आयोजन किया जाता है।डॉ अग्रवाल ने लोगों से अपने घर में गीता पुस्तक रखने का आवाहन क़िया। उन्होंने कहा कि गीता यदि संभव हो सके तो पॉकेट में भी रखें।

इस मौके पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष भाजपा सुमित पंवार, पार्षद शिव कुमार गौतम, संजीव पाल, रूपेश गुप्ता, अभिनब पाल, उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, सुनील थपलियाल, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत, रंजना, शकुंतला, नीलम जोशी, सुशीला, धंनजय रांगड़, संजीव चौधरी, विकास नेगी, रमेश बुटोला आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेश रेलवे रोड पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यात्रा के जरिए सरकार की योजनाओं की दी जानकारी



ऋषिकेश 15 दिसम्बर। ऋषिकेश रेलवे रोड पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा को क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्बोधित किया।

इस दौरान समाज कल्याण, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गयी।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह यात्रा लोगों के पास जाने, जागरूकता पैदा करने और स्वच्छ सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओ, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुँच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पेयजल जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर केंद्रित है।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा में जनसाधारण को लाभ पहुंचाने वाली शहरी क्षेत्र के लिए कुल 17 योजनाओं के संबंध में प्रचार प्रसार किया जायेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 22 विभागों के माध्यम से संचालित की जाने वाली लाभार्थी परख योजनाओं की जानकारी जनसाधारण को दी जाएगी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिला संयोजक रतन सिंह चौहान, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, ओबीसी मोर्चा गढ़वाल संयोजक सतीश पाल, मण्डल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, कार्यक्रम संयोजक सुधा असवाल, दीपक बिष्ट, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेन्द्र बिष्ट, कृष्ण कुमार सिंघल, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, एमएनए राहुल गोयल, राजेश दिवाकर, नंद किशोर जाटव, विनोद भट्ट, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, जगावर सिंह, अभिनब पाल, राधे जाटव, रविन्द्र बिरला, राजेन्द्र पांडेय, पूर्णिमा तायल, हिमानी कौशिक, जयंत शर्मा, अविनाश भारद्वाज, रीता गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वहीं, रायवाला में ग्राम सभा खांड गांव नंबर 01 में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में डॉ अग्रवाल ने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह योजना पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचे और इससे वह लाभान्वित हो। कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अमृत काल में जिन चार स्तभो-नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और मध्यम वर्ग का जिक्र किया गया, वह विकसित भारत, विश्व गुरु भारत और आत्मनिर्भर भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस दौरान उज्ज्वला योजना, पीएम आवास तथा पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थियों को मंत्री ने सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रधान खांड गांव शंकर धनै, कार्यक्रम संयोजक मनोज ध्यानी, जिला मंत्री गणेश रावत, वार्ड मेंबर शकुंतला डंगवाल, राजेश जुगलान, किरण बिष्ट, मनीषा खंडूरी, अजय धनै, मण्डल उपाध्यक्ष रायवाला बबिता कमल कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबिता रावत, पूजा देवी, बालेन्द्र नेगी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

आम जनता को राहत देने के लिए जल्द ही उत्तराखंड के सभी नगर निकायों में लगेगी हेल्थ एटीएम मशीन,  जरूरतमंद लोगों का होगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण  हेल्थ एटीएम मशीन में 22 तरह के स्वास्थ्य परीक्षण होगे: प्रेम चंद अग्रवाल 



ऋषिकेश 14 दिसम्बर। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही सभी नगर निकायों में हेल्थ एटीएम मशीन के जरिए जरूरतमंद लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो सकेगा।

इस क्रम में शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने हेल्थ एटीएम मशीन का परीक्षण किया।

मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न कंपनियों के द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से हेल्थ एटीएम मशीन प्रदेश के सभी निकायों में दी जाएगी।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस हेल्थ एटीएम मशीन में 22 तरह के स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएंगे। जिनमें प्रमुख रूप से ऊंचाई, वजन, दिल से संबंधित बीमारियों जैसे ईसीजी, मोटापे से संबंधित बीमारियों, हड्डी से संबंधित बीमारियों तथा ऑक्सीजन लेवल मापा जाएगा।

इसी क्रम में डॉ अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हेल्थ एटीएम मशीन का विशेषज्ञ की मौजूदगी में परीक्षण किया। उन्होंने विशेषज्ञों से मशीन द्वारा किए जाने वाले स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी विस्तृत रूप से ली।

डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही यहां मशीन प्रदेश के विभिन्न निकायों को सौप दी जाएगी। जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

इस मौके पर नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, सीएस भट्ट, अधिशासी अभियंता नगर निगम सहित विशेषज्ञ हन्नी, प्रवीण, पैरामेडिकल स्टाफ सना आदि उपस्थित रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा को कैबिनेट मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,संकल्प यात्रा का उद्देश्य उन वचित लोगों के लिए जो किसी योजना का लाभ लेने से वंचित रहे : प्रेम चंद अग्रवाल



ऋषिकेश 13 दिसम्बर। खेरीखुर्द व खदरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों को मंत्री डॉ अग्रवाल ने सम्मानित भी किया। साथ ही कृषि विभाग की ओर से ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का मंत्री डॉ अग्रवाल ने निरीक्षण भी किया।

बुधवार को यात्रा का शुभारंभ करते हुए डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर झारखंड से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था।

बताया कि सरकार की प्रमुख योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने व उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस यात्रा के माध्यम से पहले जनजातीय व प्रचित समुदायों और उसके बाद प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं की संतृप्ति का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य सर्वप्रथम उन वचित लोगों के लिए है जो किसी योजना का लाभ लेने से वंचित रहे हैं।डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह यात्रा लोगों के पास जाने, जागरूकता पैदा करने और स्वच्छ सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओ, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुँच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पेयजल जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर केंद्रित है। बताया कि इस यात्रा में जनसाधारण को लाभ पहुंचाने वाली शहरी क्षेत्र के लिए कुल 17 योजनाओं के संबंध में प्रचार प्रसार किया जायेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 22 विभागों के माध्यम से संचालित की जाने वाली लाभार्थी परख योजनाओं की जानकारी जनसाधारण को दी जाएगी।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह योजना पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचे और इससे वह लाभान्वित हो। कहा कि प्रधानमंत्री  ने अमृत काल में जिन चार स्तभो-नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और मध्यम वर्ग का जिक्र किया गया, वह विकसित भारत, विश्व गुरु भारत और आत्मनिर्भर भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा रविन्द्र राणा, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, कार्यक्रम संयोजक गंभीर सिंह राणा, सह संयोजक प्रदीप धस्माना, प्रधान विजयराम पेटवाल, रोहित नेगी, चंद्रमोहन पोखरियाल, रीना रांगड़, राजवीर रावत सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

वही खदरी में जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मनोज ध्यानी, प्रधान संगीता थपलियाल, मण्डल अध्यक्ष दिनेश पयाल, शांति प्रसाद थपलियाल, कमला नेगी, सोनी रावत, पवन पांडेय, विजय प्रकाश रतूड़ी, जीत राम, मीना कुकरेती आदि सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

लाल पानी बीट में कूड़ा निस्तारण केंद्र को बनाने पर उत्पन्न होने वाली समस्याओ को लेकर स्थानीय लोगों ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात, कूड़ा निस्तारण केंद्र को लेकर राजनीतिक रोटियां सेंकने वालो को नजदीकी चुनावो में जनता सीखाएगी सबक: प्रेम चंद अग्रवाल



ऋषिकेश 08 दिसंबर 2023 ।लाल पानी बीट में कूड़ा निस्तारण केंद्र को लेकर मंशादेवी, रूषा फार्म और अमित ग्राम के स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की।

इस दौरान मंत्री डा. अग्रवाल ने स्थानीयों की समस्या के निराकरण के लिए मौके से ही मुख्य सचिव डा. एसएस संधू को दूरभाष पर निर्देशित किया।डा. अग्रवाल ने मुख्य सचिव डा. एसएस संधू से कहा कि गोविंद नगर में वर्षों से पड़े कूड़े का निस्तारण किया जाना उचित है। मगर, अन्य जगह भी लोगों को परेशानी न हो, इसका ख्याल भी रखना आवश्यक है।

उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल लाल पानी बीट में कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए जाने का मार्ग ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य मार्ग की बजाए जंगल से होकर बनाया जाए। अग्रवाल ने मुख्य सचिव को निर्देशित कर यह भी कहा कि इस संबंध में जल्द बैठक कर समाधान निकाला जाए। जिससे स्थानीयों की समस्याओं का भी समाधान हो सके। कहा कि स्थानीयों की बातों को भी समझा जा सकें।

उन्होंनें कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही वह चौथी बार विधायक बनकर मंत्री बने है, ऐसे में उनकी समस्याओं को समझना भी अत्यधिक जरूरी है।

वहीं, बैठक के दौरान डा. अग्रवाल ने कहा कि लाल पानी बीट में कूड़ा निस्तारण केंद्र को लेकर कुछ तथाकथित लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक देख इस संबंध में अपनी राजनीति कर रहे है, जो सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि जनता ऐसे मतलब की राजनीति करने वालों को चुनाव में सबक भी सिखाएगी।

बैठक में निवर्तमान पार्षद वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोंगा, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, पुरूषोत्तम बडोनी, राजमती देवी, सुनीता देवी, प्रसनी देवी, विजया देवी, रंजीत थापा, रमजान, धर्म सिंह क्षेत्री, विजय आदि उपस्थित रहे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में मनाया जन्मदिन, माँ गंगा में दुग्धाभिषेक कर उनके दीर्घायु जीवन की करी कामना



ऋषिकेश 02 दिसम्बर 2023। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी  अनिल बलूनी  का भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में जन्मदिन मनाया।

इस मौके पर माँ गंगा में दुग्धाभिषेक कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई। साथ ही मिष्ठान खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी गयी।

शनिवार को साईं घाट स्थित गंगा तट पर एकत्र कार्यकताओं को सम्बोधित कर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कुशल और प्रेरक नेतृत्व में पार्टी निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है। वह कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी राय लेते है, यही उनकी खासियत है।

डॉ अग्रवाल ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी  अनिल बलूनी को भी जन्मदिन पर बधाई दी। कहा कि अनिल बलूनी का मार्गदर्शन सदैव उत्तराखंड को मिलता है, उनका मार्गदर्शन से राज्य को अनेक सौगातें मिली हैं।

इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने माँ गंगा से श्री नड्डा और  बलूनी  के सदा स्वस्थ और दीर्घायु रहने की भी कामना की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, मडल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, मण्डल महामंत्री पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, जितेंद्र अग्रवाल, मनोज ध्यानी, चेतन शर्मा, राधे जाटव, अनिल ध्यानी, मेजर गोविंद सिंह रावत, रमेश अरोड़ा, राजपाल ठाकुर, पार्षद प्रदीप कोहली, पूर्व पालिका अध्यक्ष शम्भू पासवान, विनोद भट्ट, रूपेश गुप्ता, जिला कार्यालय प्रभारी देवदत्त शर्मा, भावना किशोर गौड़, सुरेंद्र कक्कड़, सुधा असवाल, रीता गुप्ता, राजबाला पाल, गुड्डी कालूड़ा, निवेदिता सरकार, आशा शुक्ला, रुचि जैन, संगीता, रेखा चौबे, अभिनव पाल, राकेश पाल, गोपाल सती, रंजन अंथवाल, शशि मिश्रा, अविनाश भारद्वाज, मोहित, रोशन, कृष्णा, रवि, माहिर रवि कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।